32000 Teachers Recruitment Online: शिक्षक की सीधी भर्ती आवेदन हो रहा है

32000 Teachers Recruitment Online Form 2022: प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजस्थान पंचायती राज 1996 के प्रावधान नियमों के अनुसार राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम तथा लेवल द्वितीय के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन करने से पहले अधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड जरूर कर लें

32000 Teachers Recruitment Online 2021-22

Advt.No.

क्षेत्र

पद/Pay-Level

सामान्य सिक्षा

विशेष सिक्षा

01/2021-22

गैर अनुसूचित

अध्यापक, Level-1

11500

440

02/2021-22

अनुसूचित क्षेत्र

अध्यापक, Level-1

3500

60

03/2021-22

गैर अनुसूचित क्षेत्र

अध्यापक, Level-2

13420

445

04/2021-22

अनुसूचित क्षेत्र

अध्यापक, Level-2

2580

55

Total

31000

1000=32000

उपायुक्त विज्ञापन दिनांक 31 दिसंबर 2021 को जारी किया गया है, आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक 10 जनवरी 2022 से लेकर दिनांक 9 फरवरी 2022 की रात 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा इस बीच वेबसाइट पर जाकर 32000 Teachers Recruitment Online आवेदन कर सकते हैं

Application Fees

CategoryApplication fee
सामान्य वर्ग क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं राज्य के बाहर के सभी वर्ग के अभ्यर्थी के लिएRs. 100/-
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग Rs. 70/-
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सहरिया वर्गRs. 60/-
उपर्युक्त निर्धारित शुल्क नहीं देने पर आवेदन पत्र विचार नहीं किया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा एवं शुल्क एक बार जमा होने पर वापस नहीं लौटाया जाएगा, साथ ही नोटिफिकेशन डाउनलोड जरूर कर लें एव पूरी जानकारी पढ़े
Rajasthan Teachers Bharti
Rajasthan Teachers Bharti

How to Apply 32000 Teachers Recruitment Online Form

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती लेबल द्वितीय के पदों पर आवेदन करने के लिए इस sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें तथा अगर आपको पहले से SSO ID बनी हुई है तो Login करके recruitment.rajasthan.gov.in ऑनलाइन आवेदन करें अगर आपके पास SSO ID नहीं है तो Not a Register User पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें

  • First of all you have to go to this https://sso.rajasthan.gov.in/register website and create SSO ID
  • Click on Registration Choose any Option.
SSO ID Registration
SSO ID Registration
  • After Create SSO ID Click Login
  • Enter your SSO Id and Password.
  • Now New page will open https://recruitment.rajasthan.gov.in
Teacher Bharti Rajasthan 2022
Teacher Bharti Rajasthan 2022
  • Click Recent Online Form Which you want Fill.
  • After Fill form don’t forget Final SUBMIT.

Teachers Recruitment Online 32000

NOTE: जो विद्यार्थी अध्यापक भर्ती राजस्थान के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी सबसे पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करेंगे इच्छुक आवेदक इस https://education.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर के SSO ID माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे, अधिक जानकारी तथा जिलेवार पदों का विवरण इस https://education.rajasthan.gov.in/ elementry वेबसाइट पर उपलब्ध है ऑनलाइन आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित उत्पाद तथा दिव्यांगजन/उत्कृष्ट खिलाड़ी /भूतपूर्व सैनिक/ विधवा /परित्यक्ता श्रेणी के विज्ञापित पदों हेतु जारी विस्तृत विज्ञप्ति राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचनाओं का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने की पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ही आवेदन करें

Apply OnlineClick Here (Active on 10/01/2022)
SSO ID RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here