Nirmali | Darbhaga | Saharsa Train List: दरभंगा निर्मली सहरसा ट्रेन परिचालन शुरू

 Nirmali to Darbhaga to Saharsa Train List: 87 साल बाद सहरसा से निर्मली, झंझारपुर होते हुए दरभंगा तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा, निर्मली से दरभंगा और निर्मली से सहरसा के लिए 3 जोड़ी ट्रेन 8 मई से चलेगी इस आर्टिकल में आप जानेंगे लंबे समय से काम चल रहे हैं दरभंगा से निर्मली सहरसा ट्रेन परिचालन अब शुरू हो चुका है कौन-कौन से हैं सी ट्रेन है जो इस रूट में दिया गया है साथ ही हम आप लोगों से निवेदन करेंगे अभी यह नया-नया ट्रेनों की जोड़ी को लाया गया है ताजा अपडेट के लिए Train Status के Official जानकारी पता करते रहें

Nirmali to Darbhaga to Saharsa Train List

Nirmali,Darbhaga,Saharsa Train दरभंगा निर्मली सहरसा ट्रेन परिचालन शुरू

कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेते हैं पहले दरभंगा जाने में मानसी, खगरिया, समस्तीपुर होकर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 5 से 6 घंटे लग जाते थे लेकिन नए रूट सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर का शुभारंभ होने से अब 2 घंटे में आप दरभंगा पहुंच जाएंगे आइए जानते हैं ट्रेनों की सूची कौन-कौन सी ट्रेन किस रूट पर दिया गया है

Nirmali | Darbhaga | Saharsa Train List

लहेरियासराय से ट्रेन –

1.गाड़ी संख्या 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल

यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर 05.20 बजे दरंभगा, 06.02 बजे सकरी, 07.08 बजे झंझारपुर, 08.06 बजे निर्मली, 08.45 बजे सरायगढ़, 09.43 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

2.गाड़ी संख्या 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल –

यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर 12.25 बजे दरंभगा, 13.13 बजे सकरी, 13.49 बजे झंझारपुर, 14.35 बजे निर्मली, 15.05 बजे सरायगढ़, 16.03 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

3.गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल –

यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर 20.23 बजे दरंभगा, 21.04 बजे सकरी, 21.43 बजे झंझारपुर, 22.29 बजे निर्मली, 23.00 बजे सरायगढ़, 23.59 बजे सुपौल स्टेशनों पर रूकते हुए मध्य रात्रि 01.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

Post Office Bharti 2022: भारतीय डाक विभाग नौकरी बिना लिखित परिक्षा के नौकरी
Post Office Bharti: भारतीय डाक विभाग भर्ती- पोस्टमैन, डाक सेवक, ड्राईवर

Nirmali saharsa train list and price list Darbhanga

सहरसा से ट्रेन-

1.गाड़ी संख्या 05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल

यह डेमू स्पेशल सहरसा से 05.15 बजे खुलकर 06.01 बजे सुपौल, 07.00 बजे सरायगढ़, 07.37 बजे निर्मली, 08.23 बजे झंझारपुर, 10.08 बजे सकरी, 11.10 बजे दरभंगा रूकते हुए 11.30 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी ।

2.गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल –

यह डेमू स्पेशल सहरसा से 11.10 बजे खुलकर 11.54 बजे सुपौल, 12.50 बजे सरायगढ़, 13.25 बजे निर्मली, 14.18 बजे झंझारपुर, 15.12 बजे सकरी, 16.55 बजे दरभंगा रूकते हुए 17.15 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी ।

3.गाड़ी संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल –

यह डेमू स्पेशल सहरसा से 18.35 बजे खुलकर 19.21 बजे सुपौल, 20.42 बजे सरायगढ़, 21.19 बजे निर्मली, 22.13 बजे झंझारपुर, 22.46 बजे सकरी, 23.30 बजे दरभंगा रूकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी ।

FAQ

निर्मली से दरभंगा ट्रेन कब चलेगी ?

निर्मली से दरभंगा के लिए ट्रेन 8 मई 2022 से शुरू हो चुकी है

निर्मली से दरभंगा Train का लिस्ट कैसे देखें ?

ट्रेन का लिस्ट देखने के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाकर निर्मली से दरभंगा Train का लिस्ट देख सकते है

निर्मली से दरभंगा ट्रेन के लिए किराया कितना है ?

निर्मली से दरभंगा जाने के लिए एक्सप्रेस का किराया ₹45 है और मेल ट्रेन का किराया ₹20 रखा गया है

Leave a Comment