Aadhar Bank Account Status: किसी भी बैंक में अगर आपका अकाउंट खुला हुआ है तो आपका आधार, अकाउंट से लिंक रहना आवश्यक है अगर लिंक नहीं रहते हैं। तो सरकार के द्वारा चलाई गई कई प्रकार के योजनाओं का लाभ आपको नहीं मिलेगा इस आर्टिकल में आप जानेंगे आपका Aadhar Card से Link है कि नहीं स्थिति देखना।
आप कभी न कभी बैंक में भीड और समय पर रुपए नहीं मिलने के कारण परेशान जरूर हुए होंगे। सरकार काफी प्रयास किए जिससे बैंकों का ग्राहक सेवा केंद्र भी खोला गया जिससे मेन ब्रांच में कम भीड़ इकट्ठा हो, इसके साथ ही साथ आधार बैंकिंग सिस्टम भी लागू किया जिससे खाताधारी देश के किसी भी कोने में अपने आधार कार्ड से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं।
Aadhar-PAN Link Online: पैन कार्ड को आधार से लिंक करें, 2022 जाने क्या प्रक्रिया
अपने आधार कार्ड से पैसे Withdrow तभी होंगे जब आपका आधार कार्ड आपके Bank Account से Link रहेगा आइए जानते हैं। आपका Aadhar आपके Bank Account से लिंक है या नहीं इसके Status किस प्रकार से पता कर सकते हैं Aadhar Card Bank Account से Link होने कहीं से खाते से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
Aadhar Bank Account Linking Status Check
नीचे उपलब्ध करवाई गई जानकारी के माध्यम से उम्मीदवार आधार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने आधार नंबर की जानकारी Online प्राप्त कर सकते हैं। कि उसका आधार किस Bank Account से जुड़ा है अथवा नहीं जुड़ा है। Aadhar Bank Link Status चेक करने की डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।
Aadhar Card Date Birth Update Support Documents
Name of Article | Aadhar Card Bank Account Linking Status |
Department Name | Unique Identification Authority of India |
Checking Mode | Online |
Category | Documents |
Official Website | https://uidai.gov.in/ |
Aadhaar Card Bank Account Link- आधार को बैंक खाते से कैसे लिंक करें ?
जिन लोगों का Aadhar Card उनके Bank Account से नहीं लिंक है वह जुड़वाने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाएं जहां पर आप खाता खुलवाए हैं यहां पर जाने के बाद-
- आपको एक आवेदन देने होंगे।
- साथ में आपका अपना Aadhar Card का फोटो कॉपी एवं
- पैन कार्ड का फोटो कॉपी एवं आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करके शाखा प्रबंधक या बैंक में जमा करें।
- इस प्रकार से आप अपने बैंक में आधार कार्ड लिंक करवा सकते हैं (Aadhar Bank Account Status)
- Aadhar Card Link हो जाने के बाद आप कहीं भी आधार ATM या जहां पर ग्राहक सेवा केंद्र है वहां से आधार कार्ड से पैसे विड्रॉल कर सकते हैं।
Aadhar-Card Mobile Number Update: क्या आप आधार में नंबर जोड़ना चाहते है ?
Aadhar Bank Account Status- Check
- सबसे पहले Aadhar Card की Official website को Visit करना होगा।
- जिसके बाद Homepage पर दिखाई दे रहे Aadhar Service के बटन पर Click करें।
- जिसके बाद उसकी Drop-Downl में आपको Aadhar Linking Status के बटन पर क्लिक करना है।
- वहां जिस Bank Account से जुड़े आधार कार्ड के बारे में जानकारी एकत्रित करनी है उस आधार कार्ड का नंबर डालना होगा।
- उसके बाद सिक्योरिटी कोड को भरना है।
- Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आधार पर पंजीकृत करवाया गए मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।
- मोबाइल पर आई हुई ओटीपी कोड दर्ज करें।
- जिसके बाद आपके सामने जिस Account से Aadhar Card Link हुआ है उसकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
Aadhar Card Photo Update: अपने आधार कार्ड में नया फोटो कैसे अपडेट करें
FAQ- Aadhar Bank Account Status 2022
To link your aadhar card with bank account, you have to go to your branch where you can apply and link aadhar with bank.
By visiting this https://uidai.gov.in/ website, you can see the Aadhar Bank link status, for this it is necessary to have registered mobile number in your Aadhar card.
Sainik School Admission Online: आप भी सैनिक बनना चाहते है-जल्दी करें
Aadhar Linking Status | Click Here |
Official Website | Click Here |