Aadhar-PAN Link Online: पैन कार्ड को आधार से लिंक करें, 2022 जाने क्या प्रक्रिया

Aadhar-Pan Link: इस आर्टिकल में बहुत ही सरल भाषा में आप यह जानेंगे. अपने Aadhar Card को PAN Card से कैसे Link करते हैं? आप यह जानेंगे घर बैठे ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन के माध्यम से आधार को पैन कार्ड से जोड़ सकते हैं इसकी दिशा निर्देश पहले से ही यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से जारी कर दिया गया है लेकिन आज मैं आपको फिर से अपने लोकल लैंग्वेज में ही इस प्रक्रिया को करने की प्रोसेस बताएंगे अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से जरूर लिंक करवा ले 31 मार्च 2022 अंतिम तिथि रखा गया है

Aadhar-link-Pan-Card-online
Link Aadhar to Pan

आपके मन में यह सवाल जरूर उठे होंगे मैं अपने Pan Card को आधार से क्यों Link करूं मैं यहां पर स्पष्ट बता देना चाहता हूं अगर आप बैंक से 50,000 से अधिक रुपए के ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको पैन कार्ड आधार कार्ड अपने खाते से Link करवाने होंगे जिसे सरल भाषा में KYC भी हम लोग कहते हैं इसी कारण, एवं अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं तो आपको Income Tax Return प्रोसेस में आपको आसानी होगा यह इनकम टैक्स के तरफ से आवश्यक कर दिया गया है अपने Pan Card को Aadhar से लिंक करें नीचे आप Link करने की जानकारी देखेंगे

Read also: Add Mobile Number to Aadhar card

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की बहुत ही आसान तरीका है मैं यहां पर आपको यहाँ पर बता रहा हूँ, एक बाद और अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो अपने सोशल मीडिया ग्रुप में जरुर शेयर करें ताकि दूसरे लोगों तक यह जानकारी पहुंचे और वह भी आसानी से अपने Pan Card को Aadhar से लिंक कर सकें | पहले यह जान ले आपके पैन कार्ड पर आपका जो जन्म तिथि और नाम लिखा हुआ है उसी तरह से आप के आधार कार्ड पर भी नाम एवं जन्म तिथि अंकित रहना चाहिए पेनकार्ड एवं आधार कार्ड दोनों पर आप की जानकारी पूर्ण रूप से सही है तभी जाकर आप के आधार कार्ड पैन कार्ड से link हो पाएंगे अन्यथा अस्वीकृत हो जाएगा इसे सबसे पहले चेक कर ले

Article NameAadhar-PAN Link Card
CategoryDocuments
Application ModeLink Pan to Aadhar Online
Last date31.03.2022
Official Websitewww.incometax.gov.in
Aadhar-PAN Link Online
  • PAN Card को आधार से Link करने के लिए https://www.incometax.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा
Aadhar to Pan
Aadhar-PAN Link Online
  • यहां पर जाने के बाद Register पर क्लिक करें
  • अगर नहीं किए हैं दो पहले रजिस्टर कर ले
  • आपका User Name आपका पैन नंबर होगा और पासवर्ड आपका जन्म तिथि होगा
Aadhar Pan Link
Aadhar-PAN Link Online
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी दोनों Match कर रही है तो Link Now पर क्लिक करें
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वन टाइम पासवर्ड जाएगा वेरीफाई करने के लिए दर्ज करें
  • OTP will be valid for 15 minutes only.
PAN K Aadhar 2022
Aadhar-PAN Link Online
  • जब आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा तो आपको सक्सेसफुल का मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा उसके बाद अपने आधार कार्ड लिंक स्टेटस अवश्य चेक कर ले
aadhar card successful link to pan card
Aadhar-PAN Link Online

● e-verify    ●  e- Verify Return  ●  link adhaar    ●  link adhaar status    ●  e-Pay Tax    ● Income Tax Return    ●  Know Your AO    ● Verify Your PAN

आपका पैन कार्ड जब आपकी आधार कार्ड से लिंक हो जाए तो वेरिफिकेशन के लिए यह जरूर स्टेटस चेक कर लें कि आपका पेन आधार से लिंक हुआ है कि नहीं इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं-

  • सबसे पहले इस https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status पोर्टल को मोबाइल या कंप्यूटर में खोलेंगे
  • उसके बाद आधार लिंक स्टेटस पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के बाद अपना पैन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करके लिंक स्टेटस पर Click करेंगे
Aadhar Status
Aadhar-PAN Link Online
  • आपकी स्क्रीन पर Pop-up दिखाएगा आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है कि नहीं
Aadhar-Pan Link OnlineLink Here
FreeJobsFIndHome
Aadhar-PAN Link Online

पैन कार्ड को आधार से कैसे जोड़े?

PAN Card को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए इनकम टैक्स के आधिकारिक https://www.incometax.gov.in/iec/foportal वेबसाइट पर जाकर लिंक पेन कार्ड पर क्लिक करके अपनी जानकारी को दर्ज करें और लिंक करें अपना पैन कार्ड को आधार से

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि

आयकर विभाग के द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक रखा गया है

अपने आधार में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा और वहां पर अपना आधार ऑथेंटिकेशन देने के बाद मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं

Leave a Comment