Add Your Name to Voter List: मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ें-पहचान पत्र बनाये

Add Name in Voter List, Apply for New Voter id | Download Voter List pdf, पहचान पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | New Voter id

जिन लोगों का उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर हो गया है वे लोग वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के योग्य होते हैं 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले व्यक्ति मतदान भी कर सकते हैं लेकिन मतदान करने के लिए आपका नाम पहचान पत्र में यानी वोटर लिस्ट में रहना आवश्यक है आज आपको इस लेख में वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़ा जाता है इसके लिए कैसे आपको ऑनलाइन करना चाहिए या आप ऑफलाइन तरीके से कैसे वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की सभी जानकारी आपको मिलने वाली है तो इसलिए को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं अपने मित्रों के पास जरूर शेयर करें

Add Your Name to Voter List 2022

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने (Add Your Name to Voter List) का 2 तरीका का है मैं आपको सलाह दूंगा अगर आप घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन कर सकते हैं अगर आप ऑफलाइन करना चाहते हैं इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा एवं प्रिंट आउट करके सभी जानकारी सही-सही भरें उसके बाद जो बीएलओ है उसे समर्पित करेंगे साथ में आप अपना आधार कार्ड आवासीय प्रमाण पत्र हाल का फोटो अवश्य अटैचमेंट कर दें

Documents for Votingवोट गिराने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट योग्य होते है

  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक डाकघर का फोटोयुक्त
  • पासबुक
  • पैन कार्ड
  • सरकारी कर्मचारी का फोटोयुक्त पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सांसद/विधायक या विधान पार्षद का अधिकारिक पहचान पत्र
  • स्वतंत्रता सेनानी का फोटो पहचान पत्र
  • फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था के शिक्षक का फोटोयुक्त पहचान पत्र
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांग प्रमाण पत्र
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत के महापंजीयक जारी स्मार्ट कार्ड
  • पासपोर्ट

How to Apply for Voter id Card

Voter List Men Naam Kaise Jode: वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए Form 6 को डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में आवश्यक जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का उपनाम, हाल का खींचा हुआ फोटो एवं अन्य जानकारी के साथ फॉर्म को भर दें Form का प्रारूप नीचे देख सकते हैं एवं डाउनलोड करने का लिंक नीचे है Voter Lists में नाम जोड़ने के लिए इस https://voterportal.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद Create an account पर क्लिक करें ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दोनों में से कोई एक दर्ज करें सेंड ओटीपी पर क्लिक करें OTP Verify करें

 

Voter list men Naam Create account

Account Create हो जाने के बाद लॉगिन करें Login करने के बाद कैंडिडेट का नाम भरें एवं Save & Next बटन पर क्लिक करें इसी तरह से आगे का Process करते जाएं फाइनल सबमिट करने के बाद रेफरेंस आईडी प्राप्त होगा जिसे आप अपने आवेदन की स्थिति देखने हेतु संभाल कर रख ले

  • Search your name in National Electoral Roll by entering basic details.
  • Locate polling station on map.
  • Print voter information slip.
  • Apply for Enrolment, Modification, Deletion and change of address in electoral roll
  • Know Booth Level Officer(BLO), Electoral Roll Officer(ERO)
  • Know District Election Officials and officials in Chief Election Office
How to Apply for Voter id Card
Voter id Card application Form

Check Application Status 2022

जब आप अब नई वोटर आईडी बनवाने हेतु वोटर पोर्टल पर ऑनलाइन करते हैं ऑनलाइन करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होता है इस रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपने आवेदन की स्थिति समय-समय पर चेक कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या और स्वीकृत या आपका वोटर आईडी कार्ड बना है कि नहीं तो इस प्रकार से आप अपना आवेदन की स्थिति देख सकते हैं वोटर पोर्टल पर आवेदन का स्थिति देखने के लिए इस https://nvsp.in/ पर जाएं यहां पर जाने के बाद Track Application Status पर क्लिक करें और Enter reference id.

Track Application Status
Track Application Status
New Voter Id RegistrationClick Here
Download E-PickClick Here
Search Your NameClick Here
Download FormClick Here
Download Voter ListsClick Here

Leave a Comment