Amin Recruitment Online Formr 2022: इस वेबसाइट पर भारत में किसी भी राज्य में सरकारी नौकरी भर्ती आता है तो सबसे पहले अपडेट दिया जाता है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के तरफ से 8244 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं इस आर्टिकल में आवेदन करने की योग्यता आवेदन कैसे करना है, आवेदन करते समय अपलोड किए जाने वाले महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट एवं अन्य सभी जानकारी बताई गई है
सरकारी नौकरी ढूंढने वालों के लिए सुनहरा अवसर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Amin Recruitment Online Form) के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित हैं आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी नीचे देखें
अंत, में इस आर्टिकल के नीचे महत्वपूर्ण लिंक दी गई है जहां से आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर कोई भी जानकारी विस्तार से बताई जाती है इसीलिए हमेशा टाइप करें अपने मोबाइल में FreeJobsFind.com
Amin Recruitment Online Form 2022
बिहार विशेष सर्वेक्षण मानदेय आधारित संविदा पर नियोजन किया जाएगा इसके लिए उम्मीदवारों जो भारत के नागरिक हैं ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं इस में कुल पदों की संख्या विशेष सर्वेक्षण अमीन पद 8244 रखा गया है जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला, अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल है |
Category | Number of Posts |
अनुसूचित जाति | 1301 |
अनुसूचित जनजाति | 76 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 1422 |
पिछड़ा वर्ग | 917 |
पिछड़े वर्ग की महिला | 282 |
अनारक्षित | 3525 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 722 |
कूल | 8244 |
Eligibility– Amin Online Apply Bihar 2022
- बिहार राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं AICTE संबंध तथा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त अभ्यार्थी के लिए सभी प्रकार के आरक्षण लागू होगा
- विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए शैक्षणिक योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा चाहिए
- Age Limit- दिनांक 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष रहना चाहिए
Selection Process- Amin Recruitment Online Form 2022
चयन की प्रक्रिया- मैट्रिक एवं डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक का वेटेज एवं डिप्लोमा में अधिकतम 90 अंक का वेटेज के आधार पर मेघा सूची का निर्माण किया जाएगा यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80% एवं डिप्लोमा में 70 % अंक प्राप्त है तो ऐसी स्थिति में वे वेटेज होगा- (80*70/100=8) एवं डिप्लोमा में (70*90/100=63) इस प्रकार कूल मिलकर वेटेज होगा 63+8= 71 मेघा सूचि का मार्क
Civil Court Bharti Online Apply 2022: Eligibility, Download Notice, Age Limit
Name of Department | Revenue and Land Reforms Department |
Date of Apply Online | 21/10/2022 |
Keyword | Amin Online Apply Bihar 2022 |
Total No. of Posts | 8244 |
Last Date of Online | 16/11/2022 |
Educational Qualification | Diploma in CIVILAge- minimum 18 yearsGeneral- 37अत्यंत पिछड़ा वर्ग & पिछड़ा वर्ग- 40अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति-42Application mode Onlineनियोजन की तिथि- माननीय आधारित संविदा के आधार पर नियोजन की अवधि नियोजन की तिथि से 31 मार्च 2024 तक के लिए होगा सरकार के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है |
मानदेय | 31000/- (मानदेय 24202.50 EPF and ESI सरकार का अंशदान -2797.50 मोबाइल लैपटॉप एवं इन्टरनेट ब्य की प्रतिमाह -4000/– (12 माह के लिए) |
Selection Process | Mark Basis |
Official Website | https://state.bihar.gov.in |
Important Instructions Amin Apply Online Bihar
- Registration is mandatory for e-filling up the form
- Use user id and Password to login.
- Only eligible candidates as per guidlines/advertisement should fill up the form.
- After filling up application form click on submit button to save your application as Draft.
- You may print the application form as draft.
- Verify your entries before submitting finally, No modification can be made after final submission.
- Application ID will be generated after final submission.
- Only finally submitted application will be considered.
- Print a copy of finally submitted application form.(For reference only)
- Before uploading photo and signature ensure that.
- Photo size should be less than 50 kb. (Preferred dimension : 200 x 230 px).
- Photo should be cleared, not blured and should not be selfie.
- Signature size should be less than 20 kb. (Preferred dimension : 140 x 60 px).
Filling the application form will consist of following subsequent steps:-
- Step 1:- Registration
- Step 2:- Personal Details
- Step 3:- Educational Qualification
- Step 4:- Semester Wise Details
- Step 5:- Upload Photo & Signature
- Step 6:- Upload Document
- Step 7:- Experience Details (Only for Special Survey Assistant Settlement Officer and Special Survey Kanoongo)
- Step 8:- Finalise and submit application
Apply Online बिहार भू-सर्वेक्षण अमीन भर्ती 2022
ऑनलाइन आवेदन मात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से होगा सभी आवेदकों से अनुरोध किया जाता है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड करके सभी जानकारी को अच्छी तरह से समझने के बाद ही आवेदन करें
- आवेदन करने हेतु आवेदन इस https://state.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- यहां पर सबसे पहले Registration करें
- Registration करने की प्रक्रिया हो जाने पर आवेदक के Mobile Number एवं Email id पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा
- जिसके माध्यम से आवेदन वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे उसके पश्चात Important Documents- Personal Details, Educational Details, Photo and Signature and Documents Upload करें
Amin Recruitment Online Form | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
हमने अपने अनुसार इस आर्टिकल राजस्व एवं भूमि सुधार के तरफ से विशेष सर्वेक्षण Amin Recruitment Online Form 2022 के पदों पर आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी बताइए अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करें या कांटेक्ट ई-मेल पर भेजें
Note- काउंसलिंग के समय आवेदक द्वारा अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन के अतिरिक्त नया तथा अन्य कोई डॉक्यूमेंट मान्य नहीं होगा इसीलिए सभी आवेदक + डॉक्युमेंट ऑनलाइन करते समय अपलोड कर रहे हैं या जो जानकारी दे रहे हैं वही डॉक्यूमेंट काउंसलिंग के समय लेकर जाएं