Atal Pension Yojna (APY) Apply Online Atal Pension Schemes | Registration in APY
What is Atal Pension Yojna
Atal Pension Yojna की शुरुआत वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया इस Scheme का मुख्य उद्देश्य और संगठित क्षेत्रों में लोगों तक Pension सुविधा को प्रदान करना है अटल Pension Yojana केंद्र सरकार का योजना है इस योजना के अंतर्गत आपको 60 वर्ष पूरा होने पर ₹3000 पेंशन के रूप में दिया जाता है इस योजना में आपको कुछ अंश दान करने होते हैं कुछ समय के लिए यह जानकारी आपको आगे मिलने वाली है उसके बाद पेंशन के रूप में ₹3000 मासिक दिया जाता है
योजना का नाम (Scheme Name) | अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) |
Full Form of APY | Atal Pension Yojna |
योजना का प्रकार (Scheme Type) | Government |
प्रकाशित वर्ष (Launched Year) | In 2015 |
वर्त्तमान स्थिति (Recent Status) | Active |
लाभार्थी (Beneficiaries) | Indians |
उम्र की योग्यता (Age Eligibility) | 18 to 60 Years |
Official Website | ”www.npscra.nsdl.co.in” |
Atal Pension Yojan Contribution Table
APY Eligibility
- APY में लाभ लेने के लिए लाभार्थी का उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच रहना चाहिए
- और वह भारतीय नागरिक हो उनके पास
- किसी भी बैंक/Post Office में खाता हो आगे, हम पढ़ेंगे APY के लिए आवेदन कहां से करें
Document For APY
- Aadhaar Card
- Bank Passbook
- Passport Size Photo
Atal Pension Yojna Subscriber Information
> अटल पेंशन योजना 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1000 में ₹2000 Rs.3000 ₹4000 ₹5000 प्रति माह की मासिक पेंशन प्रदान करने की गारंटी प्रदान करता है
> APY में शामिल होने के लिए लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए लाभार्थी किसी भी बैंक या डाकघर के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से जो भी उपलब्ध हो APY में शामिल हो सकता है
> APY खाता में नामांकन और पति-पत्नी की जानकारी प्रदान करना अनिवार्य है
PRAN, लेनदेन विवरण और Atal Pension Yojna के तहत अंशदान
➡ खातों की जानकारी प्राण कार्ड को किसी भी समय किसी भी स्थान से इस https://npscra.nsdl.co.in/ वेबसाइट पर जाकर निशुल्क देखा जा सकता है
√ लाभार्थी इस https://npscra.nsdl.co.in/ वेबसाइट पर जाकर अटल पेंशन योजना प्रिंटर कार्ड पर क्लिक कर के हार्ड कॉपी रजिस्टर एड्रेस पर भेजने का रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं
√ अटल पेंशन योजना में पंजीकरण होने के बाद खातों का डिटेल वर्ष में एक बार पंजीकृत एड्रेस या अटल पेंशन योजना में रजिस्टर्ड होने के बाद सब्सक्राइबर द्वारा प्रदान किए गए पते पर भेजी जाती है
➡ APY अंशदान से संबंधित सभी जानकारी संबंधित बैंक APY एस पी शाखा से CGMS के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है
➡ RANSDL द्वारा अभीदाता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवधिक एसएमएस के माध्यम से अंशदान के विषय में सूचना भेजी जाती है
APY के तहत Subscriber विवरण में संशोधन
पेंशन योजना निजी सूचना जैसे एड्रेस, फोन नंबर इत्यादि में संशोधन करने के लिए सब्सक्राइबर को अभीदाता संशोधन फॉर्म भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज सहित संबंधित बैंक शाखा में जमा कराना होगा यह फॉर्म यहां https://www.npscra.nsdl.co.in/nsdl-forms.php से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया हुआ है अंशदान की आवृत्ति में परिवर्तन जैसे तिमाही अंशदान से मासिक अंशदान या छमाही अंशदान से राय मासिक अंशदान आदि APY अभिदाता (Subscriber) द्वारा संबंधित बैंक APY SP शाखा से लिखित अनुरोध जमा करने के बाद किया जा सकता है
पेंशन राशी Upgrade/Downgrade करना
अटल पेंशन योजना APY अभिदाता (Subscriber) वर्ष में एक बार पेंशन राशि को अपग्रेड या डाउनलोड कर सकता है यह विशेषता उपभोक्ता को चुनी गई गारंटीड पेंशन राशि के अनुसार जमा या प्राप्त की जाने वाली अंतर राशि को देखने में सक्षम बनाता है अपग्रेड के मामले में अधिक राशि जमा की जानी चाहिए होगी और डाउनग्रेड के मामले में अतिरिक्त राशि अभी दाता को वापस की जाएगी वर्ष में एक बार यह विकल्प परिवर्तन सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए फॉर्म यहां npscra.nsdl.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है जिसे भरकर बैंक शाखा में जमा करना होगा पेंशन राशि को अपग्रेड करने का अर्थ है अभी दाता की पेंशन राशि को बढ़ाना और पेंशन राशि को डाउनग्रेड करने का अर्थ है पेंशन राशि को घटाना
Steps For Downlaod Form
- Go to this Website– npscra.nsdl.co.in
- Home> Atal Pension Yojna>Forms>Maintenance> Forms to Upgrade/Downgrade Pension Amount Under APY.
Exit from APY (APY खता से निकास)
जो लाभार्थी 60 आयु से पहले अटल पेंशन योजना खाता को बंद करना चाहता है इसमें अंशदान को बंद करना चाहता है तो निम्नलिखित प्रक्रिया APY खाता बंद कर सकते हैं APY Account को बंद करने के लिए विधिवत भरा हुआ Account Close फॉर्म और अन्य संबंधित दस्तावेज (Documents) जमा संबंधित बैंक/SPY एसपी शाखा में जमा करना होगा
यह फॉर्म इस npscra.nsdl.co.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं यह फॉर्म बैंक SPY-SP शाखा में भी मिल सकता है अभीदाता को APY खाता बंद होने के फॉर्म जमा करने के बाद APY खाते से जुड़े बचत बैंक खाते को बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि APY खाता बंद होने से अभीदाता को जो समापन राशि प्राप्त होती है वह APY से जुड़े बैंक खातों में अंतरित की जाती है और इस बचत खाते के बंद होने से समापन राशि के जमा होने में समस्या आ सकती है
Download Form: Go to this Website www.npscra.nsdl.co.in >Home> Atal Pension Yojana >Forms >Withdrawal Form >Voluntary Exit APY Withdrawal form.
मृत्यु के कारण निकासी:
अटल पेंशन योजना दावा कर्ता संबंधित बैंक APY एस पी शाखा में मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ विधिवत भरा हुआ SPY Closer Form Bank SP शाखा में फॉर्म जमा कर सकता है यह फॉर्म नीचे बताए गए विधि से डाउनलोड करें
- Visit this Site www.npscra.nsdl.co.in >Home>Atal Pension Yojana>Forms>Withdrawal
60 वर्ष आयु से पहले APY अभिदाता की मृत्यु होने पर
पति/पत्नी के पास अभिदाता के APY Account में अंशदान जारी रहने का Option होता है जिसे पति या पत्नी के नाम पर शेष निहित समय के लिए जारी रखा जा सकता है यदि पति या पत्नी APY खाते को जारी नहीं रखना चाहता है तो उसे केवल उसके संचित पेंशन धन को अर्थात मूल अभिदाता द्वारा APY में किए गए अंशदान के साथ साथ उस अंशदान पर शुद्ध वास्तविक ब्याज वह कर वापस दिया जाता है
Atal Pension Yojna Mobile Application
APY उपयोगकर्ता के लिए Freeउपलब्ध है जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं इस Application में पिछले 5 अंशदान देखा जा सकता है और अकाउंट की विवरण और EPRAN को बिना किसी शुल्क के साथ डाउनलोड भी किया जा सकता है एंड्राइड उपयोगकर्ता Google Play Store से यह मोबाइल Application आसानी से Download कर सकते हैं प्ले स्टोर सर्च बॉक्स में APY और NPS Lite लिखें
Download All Forms Atal Pension Yojana

Steps to Join NPS Online
अटल पेंशन योजना ऑनलाइन करने से पहले निम्नलिखित डॉक्यूमेंट एवं दिशा निर्देश जरूर पढ़ ले अटल पेंशन योजना से जुड़ी सभी ऑफिशियल एक्सटर्नल लिंक इस आर्टिकल के नीचे देखने को मिलेगा
- APY अप्लाई करने के लिए आपके पास पैन कार्ड रहना जरूरी है
- eNPS के माध्यम से ग्राहक पंजीकरण के लिए केवाईसी सत्यापन के लिए सूचीबद्ध बैंक/गैर बैंक के साथ डीमेट विवरण होना चाहिए
- आपको पैन कार्ड की स्कैन की हुई कॉपी और रद्द चेक jpeg Format में अपलोड करना होगा।
- jpg/png प्रारूप जिसका Size 4KB- 2MB के बीच फ़ाइल आकार रहना चाहिए
- आपको अपनी स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर को jpeg /jpg में अपलोड करने की आवश्यकता हो
- JPG/Png Format में 4KB-5MB के बीच File size हो
Important Links Atal Pension Yojna
Application Form APY | Click Here |
Join APY | Click Here |
Download Form | Click Here |
Check Status | Click Here |
Download Instruction | Clck Here |
Official Website | Click Here |
पेंशन योजना क्यों जरूरी है
- बढ़ती आयु के साथ कमाने के सामर्थ्य में कमी आना
- एकल परिवारों की संख्या में वृद्धि
- कमाने वाले सदस्यों का मूल निवास स्थान से बाहर जाना
- जीवन यापन खर्चे में वृद्धि
- बढ़ती हुई लंबी आयु
- वृद्धा अवस्था में किसी अन्य पर निर्भरता कम होने से सम्मानित जीवन जीना
Check APY Status Instruction
Search with PRAN | |||||||||||||||||
Click to search without PRAN | |||||||||||||||||
|
FAQ: About APY
What is the Maximum Pension Amount in APY?
To know the status of Atal Pension Yojana
- visit this www.npscra.nsdl.co.in website
- Click on ”e-PRAN” transaction status or select PRAN without
- If you do not have a Pran Number, select the bank account number and
- Click on ”Statement Transaction”
- Enter Name of the Beneficiary
- Fill in the Bank Account Number
- Fill in the date of birth
- Solve Math Questions
- Click ”Submit”
HELP Desk:
अटल पेंशन योजना हेल्पडेस्क (Toll-Free): 1800 110 069