Ayushman Card PMJAY CSC Login, Apply Online Check Card Status 2021

PMJAY PM Ayushman Card 5 Lakh in One Year | आयुष्मान कार्ड के फायदे | Ayushman Card PMJAY CSC PMJAY Login Ayushman Bharat Registration Ayushman Card Download Ayushman Bharat CSC Ayushman Bharat Card CSC PMJAY

इस कार्ड के बहुत ही फायदे हैं सबसे पहले मैं इस कार्ड के महत्वपूर्ण नाम के बारे में बता देता हूं इस कार्ड को गोल्डन कार्ड के नाम से भी जाने जाते हैं प्रधानमंत्री आरोग्य योजना कार्ड के नाम से भी एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य सेतु योजना विभिन्न प्रकार के नाम से प्रचलित यह आयुष्मान कार्ड है इसका फायदा मैं अनेकों आदमियों को दिलाया हूं और मैं यह जानता हूं कि आसमान कार्ड के क्या फायदे हैं आज आपको आयुष्मान कार्ड से संबंधित सभी जानकारी इस लेख में मिलने वाला है तो जो लोग आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी लेना चाह रहे हैं इस लेख को पूरा पढ़ें एवं अन्य लोगों तक अवश्य शेयर करें

PMJAY Card 2021

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्राट्रक्चर मिशन स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए अब तक सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन सुनिश्चित हुआ है आयुष्मान भारत PMJY और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जबकि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ दिया है

Latest Update>>PM Ayushman Bharat “हर भारतीय सुलभ सस्ती और उच्च गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं का हकदार है बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ हमने इसे सुनिश्चित करने के लिए काम किया” नरेंद्र मोदी के द्वारा कहा गया

बहु आयामी & बहु स्तरीय कार्यनीति

  • गंभीर और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान
  • 29000 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों का नेटवर्क
  • सभी जिलों में आईसीयू वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 37000 बिस्तरों वाले विशेष क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक
  • ब्लॉक और जिला स्तर पर 4000 से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयां और प्रयोगशाला में सभी जिलों में समस्त नैदानिक सेवाएं
  • आईटी के जरिए रोग निगरानी प्रणाली
Ayushman Card PMJAY Card CSC

समग्र स्वास्थ्य सेवा के लिए संस्थागत दृष्टिकोण

  • एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान
  • 4 नई राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान
  • डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय अनुसंधान मंच जैव सुरक्षा अस्तर की 15 प्रयोगशाला
  • 5 नई क्षेत्रीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र
  • जन स्वास्थ्य आपात स्थितियों और रोगों के संक्रमण को रोकने के लिए 50 अंतर्राष्ट्रीय आगमन बिंदुओं पर सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयां
Ayushmn Cards ISSUED*

16,79,93,374

*(10.66Cr PM-JAY Cards+ 5.85Cr State Cards)

Progress since launch

*As of 25thOctober, 2021

87,498

Progress in last 24 hours

*As of 24thOctober, 2021 at 11.59 P.M

Ayushman Card Kaisa Hota Hai

जिनके पास प्रधानमंत्री आयुष्मान लेटर आया है उनका सर्वे आशा के द्वारा बहुत पहले ही हो चुका है जिन लोगों का इसमें चयन किया गया उनका आयुष्मान लेटर उनके घर पर पहुंच गया लेकिन अब बहुत ऐसे गरीब परिवार हैं जो आयुष्मान कार्ड के योग्य है लेकिन उनके नाम से प्रधानमंत्री आयुष्मान लेटर नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है वैसे लोगों को कैसे बनेगा

आयुष्मान कार्ड इसका सर्वे सरकार के द्वारा चल रहा है जल्द ही लोगों का पंजीकरण आयुष्मान कार्ड के लिए शुरू होगा यह कार्ड उन लोगों को पहले ही बन गया होगा जिसके पास प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का लेटर है इस लेटर के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा सकता है जिनके पास आसमान कार्ड नहीं है वह अपने राशन कार्ड नंबर दर्ज करके पता कर सकते हैं आपके नाम से आसमान कार्ड पीएम लेटर उपलब्ध है या नहीं

ayushman card latter

PM Ayushman Bharat Card कैसे बनायें

आयुष्मान भारत योजना से जरूरतमंद परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलती है। पांच लाख रुपये तक का इलाज निजी अस्पतालों में भी निश्शुल्क कराया जा सकता है। जिले में अभियान चलाकर सभी लाभार्थियों का कार्ड बनवाया जा रहा है। इसके लिए जन सेवा केंद्र संचालकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। आशा, एएनएम, प्रधान, पार्षद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उनका सहयोग करेंगे। सबको मिलकर इस योजना से सभी जरूरतमंदों को आच्छादित करना होगा

जन सेवा केंद्रों से बनाए जाएंगे 11.5 लाख गोल्डेन कार्ड

आयुष्मान कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर पर बनाए जाएंगे सरकार के द्वारा इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं बहुत से परिवार अभी भी ऐसे हैं जिन्हें Golden Card की जरूरत है Ayushman Card से संबंधित अधिक जानकारी नजदीकी जन सेवा केंद्र आंगनवाड़ी एवं आशा से संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं

How to Check Status of Your Ayushman Card

  • Visit official Website
  • Select State >> Select District
  • Now Select Hospital Type Public or Private
  • Choose Spaciality
Ayushman Card Hospital Lists
Ayushman Card Hospital Lists

Ayushman Card PMJAY CSC Login

Hospitals Search
 
 
 
 
 
 
 
 
Refresh Code
( Please enter visible characters in the text box )
 

Check Hospital ListClick Here

Leave a Comment