Ayushman Card Registration आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें | अपनी योग्यता देखें 2022

AB PMJAY cashless scheme for the beneficiaries wherein the patient receives treatment at the hospital without paying any money while the hospital receive payment for. This services once the claim submitted from its end and approved and paid from the SHA end. The NHA guidelines for submission of claim by hospital prescribe TAT (Turn-around Time) limit of 7 days and for settlement/payment of non-portability claims it is 15 days and portability claims 30 days. Ayushman Card Registration It observed that there is a delay during different stages – claims submission, processing, and payment. In this regard, a number of steps taken to enforce the guidelines with the issuance of advisories, automated workflows, and alerts, penalties for delays, etc.

What is Ayushman Card 2022

आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसे लोग (PMJAY) के नाम जानते हैं। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची, झारखंड में शुरू की गई। आयुष्मान भारत (PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों मुहैया कराना जो भारतीय Population का 40% हिस्सा हैं।

Main Points of Ayushman Card

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा
  • अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है
  • अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं

यह संख्या और शामिल किए गए परिवार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अभाव और व्यावसायिक मापदण्डों पर आधारित हैं। (PMJAY)को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था। पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY), जिसका प्रमोचन 2008 में हुआ था, का विलय (पीएम-जय)में किया गया। इसलिए (पीएम-जय)के तहत, उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो RSBY में उल्लिखित थे, लेकिन SECC 2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। (PMJAY)पूरी तरह से एक सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाटी गई है

Benefits of Ayushman Card- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड के लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई पैसा खर्च करने की ज़रुरत नहीं है | भारत में कई सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं रही है जिनके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक की धन राशि मुहैया कराई जाती थी जो असमानता उत्पन करती थीं। (PMAJY) समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।

Ayushman Card 2022
  • चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
  • अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
  • दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
  • गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
  • चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
  • अस्पताल में रहने का ख़र्चा
  • अस्पताल में खाने का ख़र्चा
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल

Check Eligibiligy for Ayushman Card Registration

अगर आपको अभी तक आसमान कार्ड नहीं बना है और आप सोच रहे हैं Ayushman Card Registration करने की तो सबसे पहले आपको अपनी योग्यता चेक करने होंगे आप आयुष्मान कार्ड के लिए योग्यता रखते हैं कि नहीं इसके लिए नीचे दिए गए दिशानिर्देश को पढ़े कैसे आप अपने Ayushman Card की Eligibiligy चेक कर सकते हैं Ayushman Card Registration

  • आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए इस https://mera.pmjay.gov.in/search/login वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर AM I Eligiable क्लिक करें यहां पर आप
  • अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करें आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा दर्ज करके वेरीफाई करें
  • अब आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं राशन कार्ड के से,
  • मोबाइल नंबर के से, नाम के अनुसार एसईसीसी नंबर के अनुसार
  • अगर आपका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आता है
  • तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं
ayushman card latter