Bhagyalakshmi Yojana 2022 | भाग्यलक्ष्मी योजना आवेदन करें

Bhagyalakshmi Yojana 2021 उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना का शुरुआत किया गया है जैसे की हम सभी जानते हैं हमारे देश में लड़कियों का लड़कों के अनुपात से कम है अधिकतर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश राज्य सरकार लड़कियों के लिंग अनुपात के सुधार के लिए Bhagyalakshmi Yojana की शुरूआत किया है | आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत किस प्रकार के लाभ हैं दिए जाते हैं और इसके लिए क्या योग्यता रहना चाहिए Bhagyalakshmi Yojana 2021 में कौन कौन शामिल हो सकते हैं सभी वह जानकारी जो इस योजना के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भाग्यलक्ष्मी योजना के बारे में अधिक जानना चाह रहे हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें |

भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है ?

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया गया है भाग्यलक्ष्मी योजना का लाने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में लड़कियों के लिंगानुपात को बढ़ावा देना एवं कन्याओं के जन्म लेने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देना ताकि बेटियों के जन्म लेने पर लोगों के अंदर जो मानसिक गलत सोच होते हैं | उसे दूर करना साथ ही साथ कन्या भ्रूण हत्या को रोकना भाग्य लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटी जन्म लेने पर सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशि दिया जाता है  इस योजना को ‘Money For Girl Child’ योजना के नाम से भी जाना जाता है. आगे आप जानेंगे किस प्रकार से आप इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकेंगे |

➡ सुकन्या समृधि योजना क्या है इसे भी जाने 

योजना का नाम Bhagyalakshmi Yojana 2021
योजना का प्रकार सरकारी योजना
योजना की वर्तमान स्थिति चालू है
आवेदन करने का प्रकार ऑनलाइन
लाभार्थी यूपी के स्थायी निवासी
भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2006-2007
अधिकारीक वेबसाइट mahilakalyan.up.nic.in

भाग्यलक्ष्मी योजना का उद्देश्य

जनगणना 2001 के अनुसार वर्ष उत्तर प्रदेश में 1000 और लड़कों पर 927 लड़कियों का अनुपात रहा लेकिन यह 2011 की जनगणना में घटकर 918 हो गया

  • उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़े राज्य हैं और इस राज्य में महिला लिंगानुपात सुधारने का इस योजना का मुख्य उद्देश्य है |
  • कन्या भ्रूण हत्या जैसी कृतियों पर रोक लगाना |
  • इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण में मदद मिलेगा |
  • इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा में बढ़ोतरी करना |

➡ कन्या उथान योजन ऑनलाइन आवेदन करे 

Bhagyalakshmi Yojana 2021

भाग्यलक्ष्मी योजना में कौन कौन शामिल हो सकता है

जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं लड़कियों के कई सारे योजना की तरह इस योजना की शुरुआत किया है उत्तर प्रदेश में रह रहे वैसे परिवार जो बीपीएल सूची जिसे गरीबी रेखा भी कहते हैं (BPL) इसके नीचे परिवार में बेटी के जन्म लेने पर ₹50000 बेटी के नाम से बांड बना दिया जाता है |

अगर आप भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाह रहे हैं तो आपको निम्नलिखित निर्देश अवश्य पालन करने चाहिए:

  • » सर्वप्रथम अगर आपकी बेटी का जन्म हुआ है तो आप सबसे पहले अपने आंगनवाड़ी में बच्चे का रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें |
  • » इस योजना में लाभ लेने के लिए आपके बच्चे का जन्म 2006 के बाद होना चाहिए |
  • » लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे का होना आवश्यक है |
  • » परिवार की वार्षिक आय ₹200000 (दो लाख) से कम रहना चाहिए |
  • » भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत एक परिवार में दो लड़कियों को ही लाभ दिया जाता है |

अवश्य पढ़े ➡ कन्या विवाह योजना 

Bhagyalakshmi Yojana 2021 Payment Process

बेटी के जन्म लेने पर 50 हजार का बांड
बेटी के जन्म लेने पर तुरंत  बची के माँ को 5100
वर्ग छः (6th) में जाने पर माता-पिता को Rs. 3000
8th कक्षा में प्रवेश पर Rs. 5000
दसवी (10th) कक्षा में जाने पर Rs. 7000
12th में जाने पर Rs. 12000

Required Documents for Bhagyalakshmi Yojana

  • उत्तर प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (DOB Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • घर के पते का प्रमाण पत्र (Hoem/Personal Address)
  • बैंक अकाउंट का विवरण (Bank Account)
  • पासपोर्ट आकर का फोटोग्राफ (Recent Photo)
  • माता -पिता का मोबाइल नंबर

Apply Bhagyalakshmi Yojana 2021

भाग्यलक्ष्मी योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरने होते हैं आवेदन फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म  डाउनलोड कर लें डाउनलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को सही सही भरें | आवेदन फॉर्म में पूर्ण जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ उपर्युक्त डॉक्यूमेंट अवश्य लगाएं उसके बाद आपकी जो आंगनवाड़ी केंद्र है वहां पर जमा करें | UP Bhagyalakshmi Yojana Pdf Form

Term And Condition For Bhagyalakshmi Yojana 2021

  1. नवजात बालिका से बाल श्रम नहीं करना होगा
  2. लड़की की शादी 18 वर्ष होने के बाद ही करने होंगे
  3. बालिका के सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ेगी
  4. बेटी का जीवन बीमा कराना आवयशक होगा