BHRC Private-Secretary, Personal Assistant and Stenographer Requirements
बिहार रिक्वायरमेंट गृह विभाग बिहार पटना मानव अधिकार कार्यालय Patna (BHRC) हेतु आप्त सचिव, निजी सहायक एवं आशुलिपि के विभिन्न रिक्त नियमित पद के विरुद्ध संविदा के आधार पर नियोजन हेतु प्राप्त अनुमति के आलोक में बिहार मानवाधिकार आयोग पटना-BHRC के अंतर्गत नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन कैसे करना है एवं इस पोस्ट के लिए क्या योग्यता है सभी जानकारी निम्नलिखित है
- इस पद के लिए अगर आपको चयनित किया जाएगा तो उच्च न्यायालय / व्यवहार न्यायालय में अंग्रेजी आशुलिपिक/ अंग्रेजी निजी सहायक/आप्त सचिव या समकक्ष पद पर नियुक्ति किया जाएगा
Vacancy Details
Name of Post | Number of Post |
आप्त सचिव | 01 |
आशुलिपि | 01 |
निजी सहायक | 01 |
इस पद के लिए योग्यता एवं शर्तें
- आवेदक का अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष होना चाहिए चयन प्रथम 2 वर्षों या उक्त पद पर नियमित नियुक्ति तक के लिए होगी तथा अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक आवश्यकता अनुसार 1 वर्ष के लिए उनकी सेवा का विस्तार उनके कार्यों की समीक्षा के उपरांत किया जा सकता है
- इनके द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा समय समय पर किया जाएगा और यदि कार्य संतोषजनक न हो तो उनकी संविदा रद्द की जाएगी
- आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को आवेदक का उम्र 63 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
- नियोजन हेतु सरकारी सेवकों का चयन किए जाते समय उनकी सरकारी कार्य हेतु स्वास्थ्य होने के संबंध में असैनिक-शल्य चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा
संविदा पर नियोजित सेवानिवृत्त सरकारी सेवक का मासिक मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन +सेवानिवृत्ति के समय अंतिम वेतन पर प्राप्त महंगाई भत्ता के योगफल की राशि में से पेंशन की राशि + सेवानिवृत्त के समय पेंशन की राशि पर प्राप्त महंगाई राहत की राशि को घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी वही होगा परंतु पेंशन पर महंगाई राहत का भुगतान होता रहेगा मासिक मानदेय की यह राशि उक्त सेवानिवृत्त सरकारी सेवक के संविदा अवधि में कार्यरत रहने की तिथि तक स्थिर रहेगी मानदेय का भुगतान स्थापना के मुख्य बजट सिर्फ में व्यवसायिक एवं विशेष सेवाओं के लिए अदायिगी इकाई में उपस्थित राशि से किया जाएगा
How to Apply BHRC Form
फॉर्म भरने के लिए BHRC के अधिकारी के वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसमें जानकारी भरकर फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को अटैचमेंट करके फॉर्म में बताए गए एड्रेस पर भेज देना है स्पीड पोस्ट या साधारण डाक के माध्यम से भेजने का पता निम्नलिखित है
Also, check:
- Seva Yojana UP Get Jobs: यूपी सेवा योजना जॉब पोर्टल नौकरी हेतु पंजीकरण
- Bihar Inter Admission College Men Naam Kaise Dekhen
- Shala Darpan Login Rajasthan School, Students and Staff Report 2021
- Ekalyan Bihar Scholarship Online Form
- BPSC 65th Interview Result 2021
- CAPF NIA SSF Rifleman Online Form 2021
- MP Rojgar Portal रोजगार पोर्टल वेबसाइट पर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं
बिहार मानवाधिकार आयोग 09 बेली रोड पटना- 800015
BHRC Important Instruction
- वैसे अभ्यार्थी जिन पर कोई निगरानी का मामला/ विभागीय कार्यवाही /गंभीर आरोप विचाराधीन हो /अपराधिक मामला दर्ज हो की सेवाएं नहीं ली जाएगी उक्त हेतु उन्हें शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा
- अनिवार्यता एवं PPO आधार कार्ड के प्रति संलग्न करना होगा
- संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे
- अनुबंध समाप्ति के पहले यदि कर्मी का पुनर योजना नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में निर्धारित तिथि को उनका अनुबंध समाप्त माना जाएगा और इसके लिए आदेश निर्गत किया जाना अपेक्षित नहीं होगा
- उक्त पदों पर नियमित बहाली होने पर यह संविदा नियोजन स्वता समाप्त हो जाएगा
- आवेदन पत्र विज्ञापन की तिथि से 21 दिनों तक प्रत्येक कार्य दिवस को शाम 5:00 बजे तक भेजा जा सकता है
- आवेदन पत्र प्रपत्र हाथों-हाथ या निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे
- निर्धारित समय सीमा के पश्चात प्राप्त होने पर आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा
- संविदा नियोजन हेतु निर्धारित शर्तों एवं निर्धारित प्रपत्र को बिहार मानवाधिकार आयोग पटना के अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं
Download Form | Click Here |
BHRC Official Website | Click Here |