Bhu Naksha Online Order: आपके घर पर डाक द्वारा आएगा नक्शा, ऑनलाइन आवेदन शुरू है जल्दी से नक्शा बुक करें

Bhu Naksha Online Order 2022: अगर आप भी आपने जमीन का विवरण जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में अपनी जमीन का नक्शा कैसे मंगाना है। घर पर भू नक्शा मंगाने के लिए क्या प्रक्रिया है, अपनी जमीन का रसीद कैसे काटे, खाता, खेसरा एवं जमाबंदी ऑनलाइन कैसे पता करें सभी जानकारी। हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

अगर आप भी Bhu Naksha Online Order करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक इसमें सभी जानकारी आपको मिलने वाले हैं। आपको हम निवेदन करेंगे इस आर्टिकल को WhatsApp/Facebood पर शेयर करें ताकि दूसरे लोगों तक Information पहुंचे।

अपने जमीन का खाता, खसरा कैसे चेक करें

Bihar Government Start Bhu Naksha Online Order- Home Delevery

Bhu Naksha Online Order
पोर्टल का नामबिहार भू नक्शा
KeywordBhu Naksha Online Order 2022
In EnglishBhu Naksha Bihar
DepartmentDepartment of Revenue & Land Reforms
विभागराजस्व व भूमि सधार विभाग, बिहार
Application modeOnline
Year2022
लाभार्थीसभी जमींदार/किसान
अधिकारिक वेबसाइटlrc.bih.nic.in

सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कि भूमि विवाद कम से कम हो इसी को देखते हुए सरकार ने यह योजना लाई है आप बिहार के किसी भी जगह से किसी भी जगह का नक्शा लेने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके मंगा सकेंगे। बिहार देश का एक पहला राज्य है जहां पर यह व्यवस्था लागू की गई यह योजना राजस्वा एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से लाई गई है बिहार भू-सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग उपलब्ध 1,35,865 नक्शों को ऑनलाइन माँगा सकते है

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे करें

Online Bhu Naksha By Speed Post- नक्शा घर पर किस प्रकार भेजा जाएगा

बिहार सरकार की तरफ से डाक विभाग को यह पहले ही सूचना भेज दी गई है घर पर होम डिलीवरी के लिए स्पीड पोस्ट सेवा उपलब्ध किया जा रहा है इसके लिए 5 लाख बार कोड का आवंटन डाक विभाग को बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग को किया जा चुका है नक्शे में जो पेमेंट डाक विभाग लेगा वह वजन के हिसाब से इसका पेमेंट किया जाएगा ।पेमेंट ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए ही लिया जाएगा।

दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Bhu Naksha Online Order- भू नक्शा मंगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

भू नक्शा आर्डर करने का पूरा दिशानिर्देश नीचे लिखा हुआ है इसे अच्छी तरह से पढ़िए और भू नक्शा के लिए आवेदन करें-

  • भू नक्शा ऑर्डर के लिए आपको http://dlrs.bihar.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर ही Door Step Delivery का आइकन मिल जाएगा। उस पर क्लिक कर करना होगा।
  • उसके बाद एक नेक्स्ट पेज खुल जाएगा।
Bhu naksha Bihar Online
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको किस टाइप का नक्शा चाहिए जैसे ग्रामीण या मुंसिपल सेलेक्ट करें
  • नक्शा का प्रकार चुने>>जिला का नाम सेलेक्ट करें>> उसके बाद अपने ब्लाक का नाम सेलेक्ट करें लास्ट में
  • जिस मौजा का नक्शा चाहिए उस गांव का नाम सेलेक्ट करें और सर्च मैप पर क्लिक करें।
  • नक्शा का जितना सीट मंगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको उस नक्शे को Add Cart कर देना है।
  • उसके बाद आपको ऑनलाईन ही पेमेंट कर देना है >> उसके बाद आपके एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के ज़रिए नक्शा पहुंच जाएगा।
Bhunaksha bihar online apply
Bhu Naksha Online OrderClick Here
Bhu-NakshaClick Here
Official WebsiteClick Here
जमीन का Naksha के लिए ऑनलाइन कैसे करें ?

बिहार राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से आप सभी जनता अपने घर पर आ सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को ऊपर बताई गई है।

जमीन का नक्शा कहां मिलता है ?

बिहार की राजधानी पटना में गुंजारीबाग स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भू नक्शा उपलब्ध किया जाता है आप वहां जाकर भू नक्शा प्राप्त कर सकते हैं अथवा ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं।

भू नक्शा के लिए कितना पैसा लगेगा ?

यह आपके सीट (नक्शा) पर डिपेंड करता है आप कितना सीट आर्डर कर रहे हैं डाक विभाग द्वारा वजन के हिसाब से भू नक्शा का पेमेंट निर्धारित किया जाता है।