Bhumi Jankari 2022: अपने जमींन के खाता,खेसरा,जामाबंदी रसीद कैसे देखे

Bhumi Jankari Bihar 2022: क्या आपको पता है अपने Bhumi की Jankari रखना कितना महत्वपूर्ण है सरकार बड़े जोर-शोर से भूमि सम्बन्धी जानकारी अब डिजिटल कर रही है क्योंकि सरकारी कार्यालयों में कागजात को लंबे समय तक रखना संभव नहीं है इसीलिए आप भी अपने घर,खेत, मकान, जमीन संबंधी सभी जानकारी को जरूर डिजिटलाइजेशन कर ले यह महत्वपूर्ण है पिछले साल बहुत सारे कर्मचारियों की बहाली हुई राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से यह सभी बड़ी तेजी से Bhumi Jankari ऑनलाइन अपडेट कर रहे हैं

नीचे आप जानेंगे किस प्रकार से जमीन का Online जानकारी देख सकते हैं जमीन का रसीद कैसे काट सकते हैं अगर आपको अपनी Jamin का Update Online करना है तो यह कैसे करना है सभी जानकारी इस आर्टिकल के अंत में इंपोर्टेंट लिंक दी गई है जिसके माध्यम से आप सीधे वेबसाइट पर जाकर Bhumi Jankari देख सकते हैं

Bihar Bhumi Jankari 2022- कैसे अपडेट करें जमीन की जानकारी खाता,खेसरा,जामाबंदी

Bhumi Jankari 2022
Bihar Bhumi Jankari 2022
Department NameRevenue and Land Reforms Department
Main WorkKeep Land Data
StateBihar
Keywordभूमि जानकारी (Bhumi Jankari)
CategoryLand Record
Update modeOnline
Who cand UpdateAll Bihar Land Holder
Last dateNot Declered by the Government
Official Webistebiharbhumi.bihar.gov.in

Bihar Government Updating Land Record on Bhumi Jankari Bihar Portal

जमीन की जानकारी को अपडेट करने के लिए सरकार के तरफ से एक Portal तैयार की गई है इस पोर्टल पर जमीन से संबंधित सभी जानकारी अपडेट की जाती है साथ ही साथ आप अपने जमीन का रसीद भी काट सकते हैं अगर आपके द्वारा ऐसी भी खाता, खेसरा या जमाबंदी को अपडेट करवाना है तो इसका परिमार्जन भी आप पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं अजीत जानते हैं कौन-कौन सी सेवाएं Bhumi Jankari Bihar Portal पर उपलब्ध है-

  1. ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन
  2. दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें
  3. Online LPC Application
  4. एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें
  5. भू – लगान (रसीद काटना)
  6. परिमार्जन
  7. जमाबंदी पंजी देखना
  8. अपना खाता देखें
  9. भू-मानचित्र इत्यादि

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे भूमि जानकारी बिहार?

अगर आप ऑनलाइन अपनी जमीन का रसीद काटना चाहते हैं तो आपको अपने जमीन का वर्तमान भाग संख्या पृष्ठ संख्या याद रखना जरूरी है जमीन का रसीद काटने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसमें आपको और इंटरनेट Banking के माध्यम से ही आप पेमेंट कर सकते हैं नीचे Jamin का रसीद कैसे काटे इससे सम्बंधित Jankari एव लिंक दी गयी है निचे पढ़े-

  • Bhu-Lagan
  • Land Record Bihar
  • Rasid Kaise Kate
जमींन का LPC Online कैसे करें
Bihar Bbumi

Online Dakhil Kharij Bihar Bhumi Jankari 2022- जमीन का दाखिल खारिज आवेदन कैसे करें?

जब आप कोई Plot खरीदते है जब कोई आदमी किसी दूसरे आदमी को जमीन खरीदता है या थोड़ी डरती है उसके बाद रजिस्ट्री होने के बाद जमीन का दाखिल खारिज कराना आवश्यक हो जाता है बिना दाखिल खारिज किए हुए अपने नाम पर जमीन नहीं आ सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है आवेदन करने के पश्चात कर्मचारी अस्तर पर वेरिफिकेशन होने के बाद दाखिल खारिज हो जाता है उसके बाद उस प्लॉट का रसीद काट सकते हैं दाखिल खारिज ऑनलाइन करने की प्रक्रिया लिंक नीचे दी गई है

  • Old Bhumi Jankari Bihar
  • Bhumi Jankari advance Search
जमीन का दाखिल खारिज आवेदन

परिमार्जन क्या है कैसे करें

परिमार्जन का मतलब डिजिटल जमाबंदी में औरतों के नाम संबंधी त्रुटियों का सुधार किया जाता है अगर आवेदन करते समय या दाखिल खारिज करते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो रकबा संबंधी त्रुटि भू लगान संबंधी त्रुटि Jamabandi में अपडेट करने से संबंधित त्रुटि को परिमार्जन के माध्यम से सुधार किया जाता है इसके लिए Online आवेदन करना होता है उसके बाद ब्लॉक स्तर पर आवेदन को वेरीफाई होने पर त्रुटि में सुधार की जाती है परिमार्जन के लिए आवेदन कैसे करें इसका लिंक नीचे दी गई है

  • Bhumi Jankari 2022
  • LRC Bihar
परिमार्जन के लिए आवेदन कैसे करें

भू – लगान (रसीद काटना)- Bihar Bhumi Jakari Update 2022

जितने भी जमीन है सभी सरकार का है यह सभी लोग जानते हैं लेकिन हम उनका मालगुजारी यानि टैक्स पे करते हैं जिसे हम रसीद काटना या भू-लगान कहते हैं इससे हमारे द्वारा इस Jamin के उपयोग करने का टैक्स सरकार को देते हैं यह प्रतिवर्ष लिया जाता है Bhu-Lagan कैसे दे इसे संबंधित लिंक नीचे हैं

ऑनलाइन रसीद कैसे काटे
Bihar-Bhumi-Jankari
Bihar-Bhumi-Jankari

अपना खाता देखें– Apna Khata Bihar Check Land Record

लगभग 1960-61 के आसपास नया सर्वे हुआ था इसके अनुसार सभी जमीनों को नया खाता, नया खेसरा, अपना खाता के अंतर्गत देखा जा सकता है जमीन का दो प्लॉट नंबर होते हैं एक होता है नया प्लॉट नंबर एवं दूसरा पुराना प्लॉट नंबर अपना खाता के अंतर्गत नया प्लॉट नंबर के माध्यम से अपनी Bhumi का पूरी Jankari देख सकते हैं जैसे- यह जमीन किस प्रकार का है एवं किसके नाम से हैं प्लॉट का टोटल रकबा कितना है इत्यादि जानकारी

  • Khata Khesra
  • Jamabandi
अपना खाता
जमीन की जानकारी कौन अपडेट कर सकता है?

ब्लॉक ऑपरेटर या कर्मचारी के द्वारा जमीन के Bhumi Jankari 2022 प्लॉट नंबर जमाबंदी संख्या, खाता संख्या त्रुटि में सुधार इत्यादि का डिजिटलाइजेशन के द्वारा की जा सकती है

Bhumi Jankari 2022 नया खेसरा से जमीन की जानकारी कैसे देखें?

इस आर्टिकल में अपना खाता के बारे में बताया गया है उसके नीचे लिंक दी गई है यहां पर जाके आप अपनी जमीन की नया प्लॉट नंबर या नया खाता नंबर के माध्यम से देख सकते हैं

राजस्व भूमि सुधार विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट कौन सा है?

राजस्व भूमि सुधार विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट कौन सा है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जमीन से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल तैयार की गई है जिसका Address http://biharbhumi.bihar.gov.in/ है

अपना खता देखें Click Here
जमाबंदी पंजी देखें Click Here
दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थितिClick Here
भू-नक्शाClick Here
LoginClick Here

Leave a Comment