आजकल सभी लोग चाहते हैं उनके जमीन (Bihar Bhumi) का सभी जानकारी उनके पास रहे जमीन (Bihar Bhumi) का विवाद हमारे देश में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है इस विवाद को सरकार दिन प्रतिदिन खत्म करने के लिए अग्रसर होते हैं बिहार भूमि विवाद से संबंधित प्रतिदिन आप नया केस न्यूज़पेपर अखबारों एवं अन्य समाचार पत्रों के माध्यम से आप जरूर देखते होंगे
और जमीनी विवाद आप अपने आसपास भी जरूर देखते होंगे इन्हीं सभी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने बिहार भूमि विवाद से संबंधित सभी जानकारियां अब ऑनलाइन डिजिटल करने जा रही है यह मानना असंभव है कि भूमि विवाद जल्दी खत्म हो जाएगा लेकिन आने वाले कुछ समय में निश्चित रूप से खत्म हो जाएगा क्योंकि बिहार भूमि विवाद में सबसे महत्वपूर्ण भूमि की दस्तावेज रहना सबसे महत्वपूर्ण कागजात किसी भी चीज के लिए प्रूफ होता है और हम सभी जानते हैं
जिलों का जमीन (Bihar Bhumi)डिजिटलाइजेशन
हमारा कानून व्यबस्था भी Proof पर ही चलता है आप जहां पर रह रहे हैं उस जमीन (Bihar Bhumi) का भी दस्तावेज रहना जरूरी है तभी आप उस जमीन (Bihar Bhumi) के मालिकाना हक जता सकते हैं इसी विवादों को निपटाने के लिए बिहार भूमि के सरकारी वेबसाइट पर सभी जमीनों का ऑनलाइन डिजिटल लाइजेशन किया जा रहा है भूमि विवाद में काफी कमी आ रही है
अभी के समय में बिहार के लगभग सभी जिलों का भूमि जानकारी ऑनलाइन आप देख सकते हैं भूमि जानकारी से संबंधित जैसे जमीन (Bihar Bhumi) का खाता खेसरा जमीन (Bihar Bhumi) का जमाबंदी जिसके नाम से वह जमीन (Bihar Bhumi) है जमीन (Bihar Bhumi) का रकबा जमीन (Bihar Bhumi) से जुड़ी जानकारी अब आप अपने मोबाइल और अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन देख सकते हैं आज हम आपको बताएंगे बिहार भूमि जानकारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जहां से आप घर बैठे सभी जिलों के भूमि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Bihar Bhu Naksha (भू-नक्शा कैसे देखें ?)
अब आप घर बैठे आसानी से बिहार के किसी भी जिले का नक्शा अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकते हैं भूमि नक्शा पर अंकित खेसरा संख्या के माध्यम से आप यह भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं की वह प्लॉट नंबर किसके नाम से हैं और उस प्लॉट की सभी जानकारियां जैसे उस प्लॉट के बगल के किसान का नाम उस प्लॉट का कुल रकबा और हाई क्वालिटी (HD) में आप भू नक्शा देख सकते हैं
जैसे कि आप नीचे फोटो में देख रहे हैं बिहार में बहुत सारे अमीनो का बहाली हुआ है जमीन (Bihar Bhumi)संबंधित विवाद को निपटारा करने के लिए जिस प्रकार से धीरे धीरे जमीन (Bihar Bhumi)विवाद खत्म हो रहा है इसका मुख्य कारण है जमीन (Bihar Bhumi) का डिजिटलाइजेशन होना डिजिटलाइजेशन होने से भूमि विवाद में कमी आएगा और जमीन (Bihar Bhumi) का विवरण हमेशा के लिए उपलब्ध रहेगा आइए भू नक्शा (Bihar Bhumi Jnakari) से संबंधित और भी जानकारी हम आपको नीचे बता देते हैं
कैसे आपको भू नक्शा डाउनलोड करना है एक बात मैं यहां पर स्पष्ट कर देना चाहता हूं बिहार में अभी धीरे-धीरे सभी जिलों का जमीन (Bihar Bhumi)डिजिटलाइजेशन हो रहा है बहुत सारे अभी जिले ऐसे हैं जिनका जानकारी अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है लेकिन आने वाले समय में यह जानकारी जल्द ही आप प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए सरकार युद्ध स्तर पर जमीनी विवाद को हटाने संबंधी एवं जमीन (Bihar Bhumi) संबंधी सभी जानकारियां ऑनलाइन कर रही है
कैसे देखे जमीन (Bihar Bhumi)का सम्पूर्ण जानकारी?
भू नक्शा देखने के लिए इस आर्टिकल के नीचे आपको लिंक मिलेगा उस लिंक के माध्यम से आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिला सिलेक्ट करना होगा जिला का सिलेक्ट करने के बाद आप अपना सर्कल सेलेक्ट करें उसके बाद सब डिवीजन सेलेक्ट करें उसके बाद मौजा सिलेक्ट करें
मौजा सेलेक्ट करने के बाद आप अपना टाइप सेलेक्ट करें उसके बाद उस मौजा में कितनी सीट है उसे सेलेक्ट करें जिस प्लॉट का आप डिटेल देखना चाहते हैं उस प्लॉट का नंबर सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करें इस प्रकार से उस प्लॉट का संपूर्ण जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगा इस प्रकार से आप भू नक्शा की पूरी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं प्रिंट आउट कर सकते हैं
जमीन (Bihar Bhumi)का जानकरी ऑनलाइन कैसे करे? (Online Mutation)
जमीन (Bihar Bhumi)का जानकारी ऑनलाइन करते समय नीचे जितने भी प्रकार देख रहे हैं यह जमीन (Bihar Bhumi)का प्रकार है जब आप जमीन (Bihar Bhumi) का दाखिल खारिज ऑनलाइन करते हैं तो आप उस जमीन (Bihar Bhumi) को या तो किसी से खरीदे होते हैं या कोई उपहार स्वरूप जमीन देता है या कोर्ट द्वारा वह आर्डर दिया जाता है
कि यह जमीन आपका है या आपके पूर्वजों का जमीन (Bihar Bhumi) है इसी प्रकार से अन्य जमीन से जुड़ी बातें होती है तो नीचे आप इसी तरह के और जमीन के प्रकार देख सकते हैं इन्हीं में से जब आप ऑनलाइन करते हैं म्यूटेशन के लिए जमीन का तो किसी एक का सिलेक्शन करते होंगे अधिकतर जमीन लोग खरीदते हैं
तो ऑनलाइन करते समय सेल एंड परचेज (Sale And P) का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं और जमीन (Bihar Bhumi) का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आने की म्यूटेशन के लिए आवेदन करते हैं म्यूटेशन कैसे किया जाता है यहां से आप पूरी जानकारी देख सकते हैं
जमीन के प्रकार
- Sale and Purchase (खरीद- बिक्री)
- Exchange
- Gift (उपहार)
- Succession (उत्तराधिकार)
- Partition
- Succession with Partition (उत्तराधिकार विभाजन)
- Will (मर्जी)
- Court-ordered
- Land purchase by Government
- Land settlement
- Settlement of ceiling surplus land
- HomeStead Parcha
- Restoration of land to the raiyat under land Acquisition act
- Restoration and land under Kosi area Act 1951
- Perpetual by government
[su_button url=”https://freejobsfind.com/lrc-bih-nic-in-land-online-dakhil-kharij-rasid/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ center=”yes” icon=”icon: paper-plane”]Online Mutation[/su_button]
बिहार के सभी जिलों के ऑनलाइन दाखिल खारिज म्यूटेशन कर सकते हैं नीचे से किसी भी जिला पर क्लिक करके म्यूटेशन ऑनलाइन कैसे किया जाता है इसकी संपूर्ण जानकारी आप ले सकते हैं म्यूटेशन करने से संबंधित सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है
रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है यहां से भी आप जानकारी ले सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ऑनलाइन म्यूटेशन किसी भी जिला के किसी भी ब्लॉक की दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जमीन से जुड़ी अन्य म्यूटेशन भी ऑनलाइन कर सकते हैं
अरवल, मुंगेर, औरंगाबाद, मधेपुरा,बांका, मुजफ्फरपुर,बेगूसराय नालंदा,भागलपुर, नवादा,भोजपुर, पटना,बक्सर, पूर्णिया, दरभंगा, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सहरसा, गया, समस्तीपुर, गोपालगंज शिवहर, जमुई, शेखपुरा, जहानाबाद, सारण , खगरिया, सीतामढ़ी, किशनगंज सुपौल, कैमूर सिवान, कटिहार, वैशाली, लखीसराय
LRC Jobs (राजस्व विभाग नौकरियाँ)
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से समय-समय पर नौकरियां भी बहाल किए जाते हैं 2019 में बहुत सारे नौकरियों की नियुक्ति निकाली है जैसे इनमें से इन पोस्ट के बारे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग नियुक्तियां निकाली है विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275 पद विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 550 पद एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए 4950 पद अमीन के लिए 550 पद एवं लिपिक विशेष सर्वेक्षण के लिए 550 पदों की नियुक्तियां पिछले साल निकाली है जिसका भर्ती अभी चल रहा है
Bihar Bhumi Important Link
अपना खता देखें | Click Here |
जमाबंदी पंजी देखें | Click Here |
खाता एवं जमबंदी पंजी देखें | Click Here |
दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति | Click Here |
जिला की वेबसाइट | Click Here |
भू-नक्शा (नक्शा देखें) | Click Here |