Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online From 2022 BSEB

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online 2022, Apply Online Bihar D El Ed Form, Check Merit List Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online Entrance Exam of Bihar D.El.Ed Session 2022-24

D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा डिप्लोमा डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए शिक्षा विभाग बिहार पटना के तरफ से सत्र 2022-2024 में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी के लिए। D.El.Ed Joint Entrance Exam2022 द्वारा मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संबंधित सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में कुल स्वीकृति सीटों के विरुद्ध योग्य अभ्यर्थियों के चयन हेतु Online आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन भरने से संबंधित सभी जानकारी नीचे देखें।

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online Form 2022

D.El.Ed Online Form भरने के बाद सभी विद्यार्थियों के Entrance Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर मेघा सूची तैयार किया जाएगा उसके बाद उनके प्राप्तांक के आधार पर संस्थान का आवंटन अभ्यार्थियों के नामांकन के लिए किया जाएगा।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से इससे संबंधित अलग से नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।

Latest Update: D.El.Ed Joint Entrance Examination Online Application by Bihar School Examination Committee has started from today 27th June 2022. Eligible applicants can apply by visiting the official website of Bihar School, its last date has been kept till 17th July 2022.

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online From 2022 BSEB
Course NameD.El.Ed
Session2022-2024
Qualification12th
Online Start Date27-06-2022
Online Last Date17-07-2022
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online

D El Ed Entrance Exam Eligibility 2022

  • प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता उच्च माध्यमिक 10+2 अथवा उसमें समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास रहना आवश्यक है।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छूट निर्धारित की गई है।
  • उम्र सीमा में अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 1 जनवरी 2022 को 17 वर्ष सभी कैटेगरी के लिए रखा गया है।
  • D.El.Ed कोर्स में Total सीट का 50% विज्ञान तथा 50% कला/वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखा गया है।
  • डीएलएड का परीक्षा ऑनलाइन होगा जिसका समय 2 घंटा 30 मिनट का रहेगा
CategoryExam Fee
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ दिव्याग का अभ्यर्थियों के लिए₹760 रखा गया है
सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए₹960 रखा गया है
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online Syllabus- D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न

SubjectNo. of QuestionMarks
सामान्य हिंदी/उर्दू3090
गणित3090
विज्ञान2060
सामाजिक अध्ययन2060
सामान्य अंग्रेजी2575
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क2575
Total150450
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online

D.El.Ed Exam Important Documents for Upload- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड किए जाने वाले कागजात

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो
  • इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता का दावा करने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र।
  • फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अभ्यार्थी के फोटोग्राफ Scan किया हुआ जिसका साइज 100 KB से 150 KB तक रंगीन फोटोग्राफ।
  • फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद अथवा हल्के रंग का होना चाहिए
  • फोटो खिंचवाने के समय Head पर कोई कपरा तथा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है।

Bihar D.El.Ed Registration 2022-डीएलएड फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक की ईमेल आईडी और उनके फोन नंबर पर Registration नंबर और यूजर पासवर्ड प्राप्त हो जाएंगे जिसके माध्यम से लॉगिन करके D El Ed Online आवेदन को पूर्ण रूप से भर पाएंगे आवेदक के मोबाइल पर ईमेल पर उपलब्ध कराए गए आवेदन संख्या एवं पासवर्ड का सहयोग से पोर्टल पर लॉगिन करके फॉर्म भरे

Apply Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online Form- बिहार डी.ईएल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन करें

  • जो अभ्यर्थी डीएलएड फॉर्म भरना चाहते हैं इस biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट को विजिट करें
  • होम पेज पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आवेदक अपना महत्वपूर्ण जानकारी दें
  • यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करके फॉर्म पूर्ण रुप से भरे
  • आवेदन फॉर्म में मान्य होगा जब आप आवेदन का शुल्क ऑनलाइन भरेंगे
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online From 2022 BSEB
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online

Bihar D.el.ed Helpline

Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online इस परीक्षा से संबंधित अगर कोई जानकारी लेना चाह रहे हैं तो आप इस नंबर पर संपर्क करके या ईमेल आईडी- [email protected] पर अपनी समस्या पूछ सकते हैं नंबर है 0612-223 2074

Apply Online Registration
Download NotificationJoin WhatsApp
Official WebsiteClick Here
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam Online
  1. When will the Bihar D.L.Ed form be filled?

    Online application for enrollment in Bihar Joint Entrance Examination D.El. will be done by Bihar School Examination Board from 27 June to 17 July 2022.

  2. What is the pattern of D.El.Ed exam?

    D.El.Ed Bihar D.El.Ed exam will be conducted online, in which questions will be asked from various subjects, whose time duration is 2 hours 30 minutes. Questions will be asked from the following topics in D.El.Ed Entrance Examination. See Above

  3. What is D.El.Ed Online Official Website?

    To fill the Bihar DElEd Joint Entrance Examination Form, you can fill the application form by visiting this biharboardonline.bihar.gov.in website or secondary.biharboardonline.bihar.gov.in this website.

Leave a Comment