Bihar Daroga Exam: Cuttoff of Daroga Bihar Examination 2020

Bihar Daroga Exam CutOff बिहार दरोगा भर्ती 2020 बिहार में 102 परीक्षा केंद्रों पर दरोगा का भर्ती परीक्षा 29 नवंबर 2020 को लिया गया सभी स्टूडेंट ओने इस बार एग्जाम में अपीयर हुए लगभग 94% विद्यार्थियों का उपस्थिति इस बार देखा गया अब सभी अभ्यर्थियों को बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है एवं कट ऑफ (Bihar Daroga Exam CuttOff) जानने की उत्सुकता है यहां संभावित कटाव हम आपको बताएंगे एक्सपर्ट का मानना है कि

Download Mains Result (15/01/2021)



इस बार Bihar Daroga Exam CutOff भर्ती परीक्षा CuttOff  इस प्रकार रहने वाला है जैसे सामान्य जातियों के लिए इस बार कट ऑफ 74 से लेकर 76 तक रहने वाला है एवं अदर बैकवर्ड कास्ट (OBC) के लिए 70 से 77 के बीच में रहने की संभावना है एबीसी (EBC) के लिए 61 से 65 के बीच रह सकता है एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (SC/ST) का 60 से 65 के बीच तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 67 से लेकर 70 के बीच रहने की संभावना बताई जा रही है हालांकि यह ऑफिशियल कट ऑफ नहीं है लेकिन आने की संभावना है Updated: January 16,2021




Cut off of Daroga Bihar

CategoryCut-Off
GENERAL75.8
OBC70.7
BC72.6
SC66.2
EWS71.4
ST68.1

Bihar Daroga Exam Overview

इस बार बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा में लगभग शांतिपूर्ण से परीक्षा लिया गया पूरे बिहार में 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जो 12 जिलों में स्थापित थे सभी जिलों के रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है इस बार अभ्यर्थियों की उपस्थिति 90% से अधिक रहा परीक्षा के लिए लगभग 50076 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया था इस परीक्षा में पूरे राज्य में 2476 पदों के लिए यह परीक्षा लिया गया था जिसमें

  • बिहार पुलिस अवर निरीक्षक
  • सहायक
  • अध्यक्ष
  • जेल अवर निरीक्षक
  • परिचारी व सहायक अध्यक्ष इत्यादि पदों के लिए परीक्षा हुआ

Bihar Daroga Bharti Exam date

इस बार परीक्षा में मुख्यतः व्याकरण से प्रश्न आए 100 प्रश्नों के लिए 200 अंकों का मार्क निर्धारित किया गया था प्रत्येक पांच गलतियों पर एक अंक काटने की प्रावधान बीपीएसएससी के तरफ से किया गया है सभी विद्यार्थियों को अब इसका मेरिट लिस्ट एवं परिणाम की इंतजार है दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में इतिहास से 16 एवं भूगोल में 10 से 12 प्रश्न भारतीय राज्य व्यवस्था से 10 से लेकर 12 प्रश्न एवं सामान्य विज्ञान में 18 से 20 प्रश्न अर्थशास्त्र में 8 से लेकर 10 प्रश्न सामान्य गणित में 10 और तर्क शास्त्र में 10 और विविध में से चार से पांच प्रश्न पूछे गए विशेषज्ञ का मानना है कि गणित के प्रश्न थोड़े कठिन माने गए

  • इतिहास से 16
  • एवं भूगोल में 10 से 12 प्रश्न
  • भारतीय राज्य व्यवस्था से 10 से लेकर 12 प्रश्न एवं
  • सामान्य विज्ञान में 18 से 20 प्रश्न
  • अर्थशास्त्र में 8 से लेकर 10 प्रश्न
  • सामान्य गणित में 10 और
  • तर्क शास्त्र में 10




CSBC Official Website