Bihar Health Department Vacancy Food Safety Officer

Online applications  invite from 16 March 2020 to 15 April 2020 for the regular appointment under Health Department Bihar, Patna, letter dated 10936, dated 7 August 2019, received on the vacant post of Food Safety Officer.



स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना, अंतर्गत नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के पत्रांक- 10936 दिनांक 7 अगस्त 2019 द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर प्राप्त अधियाचन आके पर दिनांक 16 मार्च 2020 से दिनांक 15 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

रोस्टर के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद की विवरणी वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित रुप से दर्शाया जा रहा है

शैक्षणिक योग्यता:-

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  डेहरी टेक्नोलॉजी फूड टेक्नोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी या टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर साइंस या वेटरनरी साइंस या बायोकेमेस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी केमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री मेडिसिन में

केंद्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष मान्यता प्राप्त करता हो



प्रशिक्षण:- फूड अथॉरिटी द्वारा प्रशिक्षण के संस्थान प्रायोजन अनुमोदित किसी संस्था या संस्थान में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया गया हो

अनुभव:- सरकारी संस्थान में समकक्ष कार्य का अनुभव प्राप्त हुआ हो

वेतन:-ग्रेड पे 4200 तथा साथ में पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन स्तर 6 तथा समय-समय पर अनुमान भाता



पदनाम:- खाद्य सुरक्षा अधिकारी

आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष

  • अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित 37 वर्ष
  • अनारक्षित महिला 40 वर्ष
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग पुरुष एवं महिला 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिला 42 वर्ष




Note:-

  उक्त  आयु सीमा में संकल्प संख्या सा .प्र.वि  02 दिनांक 5 जनवरी 2007 के आलोक के दिव्यांगों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमन्य है दिनांक 16 जुलाई 2007 के आलोक की सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा में जाने हेतु अधिकतम आयु सीमा की 5 वर्षों की छूट अनुमन्य है




खाद्य सुरक्षा अधिकारी चयन की प्रक्रिया:-

  1. फूड टेक्नोलॉजी या डेरी टेक्नोलॉजी या बायो टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी या एग्रीकल्चर साइंस या वेटरनरी साइंस या बायोकेमेस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी में बैचलर या समकक्ष डिग्री में प्राप्तांक के लिए———70 अंक
  2. अधिकतम डिग्री के लिए 10 अंक
  3. सरकारी संस्थान तथा केंद्र सरकार राज्य सरकार अथवा अन्य राज्य सरकार के कार्य अनुभव में समकक्ष का अनुभव हेतु प्रत्येक पूर्ण 6 माह के लिए 2 अंक और अधिकतम 20 अंक



नोट:- बैचलर या समकक्ष डिग्री के लिए इसी अभ्यार्थी को प्रदान किया जाने वाला अंक उक्त बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों की प्रतिशत के जीरो 0.7 से गुणा करके निश्चित किया जाएगा

  1. अर्थात यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा 50% अंक प्राप्त किया गया हो तो उसे 50×0.7=35 अंक दिए जाएंगे
  2. उपर्युक्त अंकित शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत निर्धारित के पूर्णता हेतु दो उम्मीदवार के चयन हेतु 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा
  3. 16 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार राज्य सरकार अथवा अन्य राज्य सरकार अंतर्गत कार्यरत अवधि का कार्य अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन के विभिन्न में दर्ज करेंगे



आरक्षण:-

  1. ऑनलाइन आवेदन की इंगित कॉलम में आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा
  2. जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिन का स्थाई निवास बिहार राज्य में है
  3. अर्थात जो बिहार के मूल निवासी है बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यार्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा
  4. ऑनलाइन आवेदन में भरा गया स्थाई पता ही आरक्षण पर आयोजन के लिए अस्थाई निवास अनुमान होगा

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा

  1. जाति प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र

(B) पिछड़ी जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को निम्नलिखित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा

  1. क्रीमीलेयर रहित जाति प्रमाण पत्र
  2. बिहार सरकार के प्रायोजक स्थाई निवास प्रमाण पत्र

(C) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए निम्नलिखित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा

  1. परिसंपत्ति प्रमाण पत्र
  2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र



उक्त सभी प्रमाण पत्र अपने अस्थाई निवास अंचल कि राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया मान्य होगा

  1. आरक्षित कोटे के उम्मीदवार अपनी जाति के अनुरूप आरक्षण के संबंध में पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के पश्चात ही आरक्षण का अंकन आवेदन के संबंधित COLUM में करेंगे
  2. एवं आवेदन भरते समय उनके पास आरक्षित कोटि के अनुरूप सक्षम प्राधिकार से निर्गत प्रमाण पत्र उपलब्ध होना अनिवार्य होगा इसी प्रकार की त्रुटि होने पर आरक्षण का दवा मान्य नहीं होगा




आरक्षित कोटि:- 

SL NO.
1अनुसूचित जाति SC
2अनुसूचित जनजाति ST
3अत्यंत पिछड़ी जाति EBC
4पिछड़ी जाति BC
5पिछड़ी जाति WOMEN (WBC)
6आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

ऑनलाइन आवेदन आरक्षण की इंगित कॉलम मिनी सख्त था स्वतंत्रता सेनानी संविदा पर कार्यरत रहने का दावा नहीं करने पर उनसे संबंधित आरक्षण एवं अन्य लाभ अनुमान नहीं होंगे आवेदन शुल्क ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क निम्न है




Application fees:- 

कोटि

शुल्क 
सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/पिछड़ी जाति RS 200/-
 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ी जाति(स्थाई निवासी )RS 50/-
आरक्षित अनारक्षित वर्ग के महिला उम्मीदवार बिहार राज्य के निवासीRS 50/-
राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला या पुरुषRS 200/-




  1. सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यार्थियों को आरक अनारक्षित श्रेणी हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क के एक चौथाई जमा करना होगा
  2. अर्थात अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को यदि ₹200 निर्धारित है
  3. तो दिव्यांग अभ्यर्थियों को मात्र ₹50 परीक्षा शुल्क देना होगा
  4. अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन शुल्क debit कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग एसबीआई e-चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा
  5. एवं रसीद की प्रतिमा के पास सुरक्षित रखना होगा आवेदन भुगतान में अभ्यर्थियों को उपयुक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित देना होगा |
  6. अभ्यार्थी ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद को प्रिंट कर ऑनलाइन आवेदन के विभिन्न आलम में अंकित करेंगे
  7. वैसे सभी कोटि के अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं निः शक्तता  के अनुरूप परीक्षा शुल्क जमा करते हैं और भविष्य में उनके द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता तो रहती परीक्षा शुल्क के आधार पर उनकी अभ्यार्थी रद्द कर दी जाएगी
  8. निः शक्तता  अभ्यार्थियों एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को जमा करते हैं तो इस बिंदु पर उनकी अभ्यार्थी सुरक्षित रहेगी



Important Instructions:- 

  1. ऑनलाइन आवेदन पत्र के विभिन्न कॉलम में अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र की प्रति तथा आरक्षण से संबंधित सूचना की प्रविष्टि करेंगे
  2. एवं इस प्रविष्टि के अनुसार counselling के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
  3. खाद्य संरक्षा अधिकारी हेतु कंडिका तीन के अंतर्गत अधिमान्यता का दावा करने वाले उम्मीदवारों के पदाधिकारी सक्षम पदाधिकारी होंगे

  4. विज्ञापन से संबंधित वर्णित सभी प्रमाण पत्र एवं अंतिम रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड कर हार्ड कॉपी अवश्य सुरक्षित रखेंगे
  5. आयोग द्वारा काउंसलिंग के समय या किसी भी समय मांगे जाने पर उम्मीदवार को हार्ड कॉपी एवं सभी संबंधित प्रमाण पत्र का सा इन योग्यता कॉपी निश्चित रूप से प्रस्तुत करना होगा
  6. योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र वही मान्य होंगे जिनका उल्लेख उम्मीदवार ने अपने मूल आवेदन पत्र में किया  है
  7. योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र के निर्गत होने की तिथि आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व का होना आवश्यक है आवेदन पत्र में वर्णित सभी प्रमाण पत्र अंकपत्र काउंसलिंग के समय देना होगा ..इत्यादि 



ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य दिशा-निर्देश निम्नलिखित है:- 
  1. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2020
  2. ऑनलाइन भुगतान करने वाले अभ्यर्थी चालान की प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रख लेंगे
  3. अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व उपर्युक्त दिशा निर्देश का भली-भांति अध्ययन कर लेंगे
  4. तथा आवेदन ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में सभी सूचनाएं सही-सही एवं स्पष्ट अंकित करेंगे
  5. ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश का अक्षर अनुपालन नहीं करने एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा दी गई प्रविष्टि में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा
  6. इस संबंध में किसी प्रकार के सुधार परिवर्तन हेतु अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे और इस पर विचार नहीं किया जाएगा
  7. ऑनलाइन आवेदन में भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र अंक प्रमाण पत्र से मिलान करने के क्रम में इसे भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर संबंधित आवेदक को अभ्यार्थी रद्द कर दी जाएगी

  8. अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि,आवेदन शुल्क इत्यादि से संतुष्ट होने के उपरांत ही आवेदन शुल्क जमा करेंगे
  9. आवेदन में अंकित E-Mail Id मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखीनि  होगी इस सूची के अंतिम तक सुरक्षित रखेंगे
  10. रजिस्ट्रेशन करने एवं शुल्क जमा करने से नहीं माना जाएगा कि आवेदक द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन लिया गया है
  11. इंटरनेट बैंकिंग के लिए उत्तरदाई नहीं होगा अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्वी सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे



फोटोग्राफ:-

  1. आवेदक का फोटो हाल का खींचा होना चाहिए 3 माह के अंदर का
  2. आवेदक अभ्यार्थी का चेहरा एवं सिर ऊपर से नीचे तक दिखना चाहिए
  3. और फोटो में आंख खुला होना चाहिए बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए
  4. फोटो पर किसी प्रकार की छाया नहीं होना चाहिए यदि आवेदक चश्मा लगाते हैं तो बिना चश्मा के खिंचवाई
  5. अभ्यार्थी को यह भी निर्देश दिया जाता है कि आवेदन करते समय फोटोग्राफ अपलोड किया जा रहा है कि कम से कम अपने पास 5 रखेंगे 


  6. ताकि आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे उनके द्वारा जमा किया जा सकेगा में किसी प्रकार का इंटरनेट असफलता के लिए उत्तरदाई नहीं होगा
  7. तथा अभ्यार्थी को सुधार हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा
  8. अभ्यार्थी को निर्देश दिया जाता है कि वे कोई भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर उपर्युक्त आवेदन नहीं भरेंगे अन्यथा किसी भी अवस्था  में  प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उनकी अभ्यार्थी रद्द कर दी जाएगी
  9. एवं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी | More Details Visit: www.btsc.bih.nic.in




Important links

Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here




(For all the information that has been told to you on this website or is not completely accurate, you must check the official site once)







 

Leave a Comment