सहायक अभियंता और सैनिक |
बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से विज्ञापन संख्या 02/2017 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता और सैनिक के पदों पर नियुक्ति हेतु मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 27 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक पटना अवस्थित परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुई थी उक्त लिखित परीक्षा के लिए 9778 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिसमें से 9264 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुई है विज्ञापन संख्या 02/2017 के अंतर्गत संपन्न मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर कुल 3107 अभ्यार्थी सफल हुए हैं जिसका रोल नंबर पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड कर सकते हैं↵ |
Assistant Professor, Civil Engineer Online Form
Public Service Commission has now invited online applications for 306 posts of Instrument Assistant Professor and Civil Engineering, students who want to fill the online form of Assistant Professor and Civil Engineer Post, before reading the form, read the complete notification and online process. (बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से सहायक प्राध्यापक एवं असैनिक अभियंत्रिकी के 306 पदों पर Online आवेदन आमंत्रित किए हैं जो विद्यार्थी Assistant Professor एवं Civil Engineer पोस्ट का Online फॉर्म भरना चाहते हैं फॉर्म भरने से पहले पूरी नोटिफिकेशन एवं Online प्रक्रिया जरूर पढ़ ले)
शैक्षणिक योग्यता Assistant Professor Civil Engineer
B.E/B.Tech/B.S/B.Sc (Engg.) and M.E/M.Tech/M.S or integrated M.Tech in Civil Engineering with first class or Equivalent in Any one of the Degrees.
Category | No. of Post |
Unreserved Class (General) | 123 |
Economically Weaker Class (EWS) | 31 |
Scheduled Caste (SC) | 48 |
Scheduled Tribe (ST) | 03 |
Extremely Backward Class (EBC) | 56 |
Backward Class | 34 |
Extremely Backward Class Women (EBCW) | 09 |
Total | 306 |
Application Fee
- सामान्य अभ्यर्थियों के लिए ₹750
- केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए ₹200
- बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी आरक्षित अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवार के लिए ₹200
- दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 40% या उससे अधिक के लिए ₹200
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹750 जो बिहार के बाहर हैं
- अभ्यर्थियों को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा जिससे Online आप भुगतान कर सकते हैं
Assistant Professor एवं Civil Engineer बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से जो बहाली आया है इन सभी का महत्वपूर्ण तिथि निम्नलिखित है जैसे
रजिस्ट्रेशन करने की तिथि | 04-09-2020 to 21-09-2020 |
Online के माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 25-09-2020 |
Online आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 05-10-2020 |
आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट या निर्धारित डाक से आवेदन करके हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि | 12-10-2020, 5:00 PM |
महत्वपूर्ण निर्देश Assistant Professor Civil Engineer
अंतिम रूप से Online किए गए आवेदन को डाउनलोड कर कर हार्ड कॉपी में निर्धारित स्थान पर अपना नीले पेन से हिंदी एवं अंग्रेजी में सिग्नेचर जरूर कर लें और हार्ड कॉपी के साथ निम्नलिखित कागजात के फोटो स्टेट लगाकर निबंधित डाकिया स्पीड पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर उक्त तिथि के अंदर भेजने का कृपा करें हार्ड कॉपी के साथ स्व अभिप्रमाणित प्रतियों की निम्नलिखित कागजात निम्न है
- जैसे मैट्रिक का प्रमाण पत्र या अंकपत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो
- स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र
- स्नातक अंक पत्र
- स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र
- स्नातकोत्तर का अंकपत्र
- पीएचडी प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए क्रीमी लेयर सहित प्रमाण पत्र
- सभी प्रमाण पत्र जो आप हार्ड कॉपी के साथ लगा रहे हो वह सभी स्व-अभिप्रमाणित रहना चाहिए दिव्यांग का दावा अगर करने हेतु वह प्रमाण पत्र भी आवश्यक होता है लगाना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र वही मान्य होगा जिनका उल्लेख उम्मीदवारों ने अपने मूल आवेदन पत्र में किया है
Address: संयुक्त सचिव सह-परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग बेली रोड पटना 800001 पर भेजें |
Quick Links for Apply Online
Apply Online | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
