BSSC 12th Pass Naukri बिहार कर्मचारी चयन आयोग इंटर स्तरीय ऑनलाइन आवेदन 2022

BSSC 12th Pass Naukri: अगर आप भी Inter Level सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं। तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत यूज़फुल होने वाला है। क्योंकि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से जल्द ही इंटर लेबल्स 3000 से अधिक पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने वाले हैं।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से इंटर स्तरीय बहाली फिर से आने वाली है इससे संबंधित अधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द जारी किए जाएंगे आइए जानते हैं BSSC 12th Pass Naukri 2022 कितने पदों पर बहाली होने वाली है।

जैसे ही बीत BSSC के तरफ से इंटर स्तरीय वैकेंसी जारी किए जाएंगे इसी आर्टिकल में आपको ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित लिंक प्रोवाइड कर दिया जाएगा। जहां से आप आसानी से बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गई भर्तियों का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

BSSC 12th Pass Naukri 2022- बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से बंपर बहाली जल्द आने वाली है

Read Also,- ANM Vacancy Online Apply 2022: Total Post 10,709 Eligibility, Download Notice

BSSC 12th Pass Naukri
BSSC 12th Pass Naukri
Name of BoardBSSC
KeywordBSSC 12th Pass Naukri 2022
Approx Post3000+
Application modeApply Online
Qualification12th Pass
Official Websitebssc.bihar.gov.in

BSSC 2nd Inter Level vacancy 2022

यहां पर मैं आपको स्पष्ट करा दूं कि सबसे पहले प्रथम इंटर स्तरीय पदों के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से 2014 में 13000 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसको 2022 में आकर पूरा कर लिया गया है फिर से दूसरे इंटर स्तरीय भर्ती BSSC 2nd Inter Level vacancy 2022 इसी वर्ष अगले महीने में आने वाली है इससे संबंधित अधिकारिक सूचना अधिकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे विशेष जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट को समय पर विजिट करते रहें।

Also, Read- Lineman Assistant Bharti: बिजली विभाग में लाइनमैन असिस्टेंट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

BSSC 12th Pass Naukri- Eligibility

किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण रहना चाहिए साथ ही साथ कंप्यूटर का भी ध्यान अवश्य रहना चाहिए-

  • नागरिक- जो भारत का निवासी है
  • दूसरे राज्य से भरे जाने वाले विद्यार्थी को जनरल कोटा में रखा जाएगा
  • उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष रहना चाहिए
  • कैटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट रहेगी
  • आवेदन करते समय आपको Recent का खींचा हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
  • साथ ही साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करने होंगे।
  • कंप्यूटर पर टाइपिंग का ज्ञान हो।
  • फिजिकल रूप से तंदुरुस्त हो।

Also, ReadCTET Online Apply 2022: शिक्षक बनने वालों के लिए खुशखबरी सीटीईटी का फॉर्म इस दिन से आवेदन शुरू

Apply Online 12th Level 2nd Recruitment Bihar Staff Selection Upcoming Vacancy 2022

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है जहां पर नोटिफिकेशन एवं आवेदन करने का लिंक दिया जाएगा नीचे आप आवेदन करने का दिशानिर्देश जान सकते हैं-

  • 2nd इंटर स्तरीय फॉर्म (BSSC 12th Pass Naukri)भरने के लिए इस https://www.onlinebssc.com/ पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां पर जाने के बाद Apply Online बटन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करने होते हैं ।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद Login करें।
  • एप्लीकेशन Fee ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरकर आवेदन पूर्ण रूप से Submit करे
  • उसके बाद सबमिट किए गए आवेदन को प्रिंटआउट जरूर करें
BSSC Official SiteClick Here
FreeJobsFind HomepageClick Here
When will the Bihar Staff Selection Commission Inter Level Recruitment come?

According to news and media sources, the official notification from Bihar Staff Selection Commission Inter Second Level Recruitment 2022 is likely to come in the month of September.

2nd Inter Level Recruitment How many posts will be there?

Applications will also be invited from BSSC for about 3000+ posts.

How Fill BSSC 12th Pass Naukri 2022?

All citizens who are resident of India and have passed Intermediate as well as having knowledge of computer.