BSSC Mines Inspector Various Posts Online Form 2021

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफसे खान निरीक्षक (Mines Inspector) के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है इन पदों के लिए क्या योग्यता रहना चाहिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा साथ ही साथ बिहार कर्मचारी के आधिकारिक वेबसाइट से आप फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिस से नोटिस अवश्य  Download कर लें

BSSC Mines Inspector Post Details

CategoryNumber of Posts
अनुसूचित जाति15
पिछड़ा वर्ग11
अनारक्षित वर्ग41
अत्यंत पिछड़ा वर्ग19
अनुसूचित जनजाति01
पिछड़ा वर्ग महिला03
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग10
Total100

NSP National Scholarship Portal nsp.gov.in

Mines Inspector Qualification

  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा या
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में स्नातक हो
  • आवेदक निजी संस्थान का डिप्लोमा प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे उस संस्थान का एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है
  • निर्धारित न्यूनतम योग्यता से इतर (Extra) योग्यताधारी विचार नहीं किया जाएगा

Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रहना चाहिए

  • अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग पुरुष के लिए 37 वर्ष
  • अनारक्षित वर्ग महिलाओं के लिए 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष एवं महिला दोनों के लिए 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिला दोनों के लिए 42 वर्ष

BSSC Mines Inspector Jobs 2022

Also, Check this links

Selection Process

चयन प्रक्रिया जितने भी आवेदक खान निरीक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन सभी आवेदन सही पाए जाने पर उन आवेदकों के लिए लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आयोग के तरफ से विचार किया जाएगा लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे

पत्रविषयकूल अंकसमय
प्रथमसामान्य अध्ययन1003 घंटे
द्वितीयखनन एव खान सर्वेक्षण अथवा भूतत्व1003 घंटे
तृतीयभारत के खनन तथा विधान नीतिया1003 घंटे

Application Fees BSSC Mines Inspector

  • सामान्य पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग ₹750
  • अनुसूचित जाति जनजाति (सिर्फ बिहार की निवासी के लिए) ₹200
  • बिहार राज्य के बाहर के सभी जाति के अभ्यर्थी हेतु ₹750
  • सभी श्रेणी के दिव्यांग के लिए ₹200
  • सभी श्रेणी की महिलाएं के लिए (सिर्फ बिहार की निवासी के लिए) ₹200

परीक्षा एप्लीकेशन फीस जमा करते समय परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (Processing Charge) एवं सर्विस टैक्स अभ्यार्थी द्वारा अलग से लिया जाएगा ऑनलाइन एप्लीकेशन कि आवेदक क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग (Debit Card/Credit Card/ Net Banking) के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद परीक्षा शुल्क ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से 20 सितंबर 2021 से लेकर 21 अक्टूबर 2021 तक जमा किया जा सकता है अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करने से संबंधित प्रमाण पत्र (पावती रसीद) अपने पास अवश्य सुरक्षित रखें

Board NameBSSC
Advt. no1/2021
Starting Date20/09/2021
Last Date22/10/2021

How to Apply Online Form Mines Inspector

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार कर्मचारी की आधिकारिक https://bssc.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद सूचना पट में क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद ADVT. डाउनलोड करके सभी जानकारी पढ़ ले
  • ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद अगला वेब पेज खुलेगा

BSSC Jobs

  • यहां पर ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा

Mines Inspector Online Result

  • न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
New Registration BSSC 2021
New Registration BSSC Jobs 2021
  • फॉर्म खुलने के बाद अपना नाम, फादर नाम सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और मम्मी भरे

Application Form Fill Online Latest Jobs in Bihar

Apply OnlineClick Here
Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment