Central Selection Board of Commission Requirement

Bumper Requirement is going to fill this year by the Central Selection Council Board. Below you will find all the information Related to the Requirement and how many posts have for which department, Friends, in this post our information related to the latest recruitment. Are going





 

Central Selection Board of Commission Requirement (सिपाही भर्ती) ने अगले चार महीने में होने वाली Exam Date तय कर दी है। राज्य में विभिन्न श्रेणी की 24 हजार से अधिक Requirements है । पांच लिखित और चार शारीरिक दक्षता परीक्षाओं (PET) के जरिए इनमें से मार्च तक 17 हजार नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। Central Selection Board of Commission Requirement (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष KS द्विवेदी ने बताया कि कोरोना के कारण तमाम परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। भर्ती प्रक्रिया तय समय पर पूरी हुई

bssc mains online syllabus

Vacancy Details

लेकिन अब नए सिरे से Exam Calendar  तय किया गया है। Chair Man ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 484 वनरक्षियों के लिए 16 दिसंबर को लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए 37 जिलों में 383 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 354386 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी लिखित परीक्षा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनपाल के 236 पदों के लिए होगी। 20 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए 37 जिलों में 380 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 174752 अभ्यर्थी शामिल होंगे। तीसरी लिखित परीक्षा Bihar Police में Driver Constable के 1722 पदों के लिए तीन जनवरी को होगी। इसके लिए 5 जिलों में 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।





 

वनरक्षियों के लिए484
वनपाल 236
Bihar Police Driver1722

बिहार कर्मचारी चयन आयोग

Bihar Staff Selection Commission, की तरफ से भी बंपर पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 14 हजार से अधिक पदों के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा का तिथि घोषित कर दिया गया है. इन परीक्षाओं की तैयारी बोर्ड की तरफ से की जा रही है जल्द ही इसका परीक्षा लिया जाएगा इसकी अन्य जानकारी के लिए Staff Selection Commission. की official website को देखें.





 

Apply OnlineClick Here
Download Notice{Mains}Click Here
Check ResultClick Here
Official WebsiteClick Here





 

Leave a Comment