Character Certificate Online Bihar: बिहार वासियों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में जिस प्रकार से जिला जाकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता था लेकिन अब यह आम नागरिक कहीं से भी Character Certificate के लिए Online Form कर सकते हैं और घर बैठे चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे बिहार के निवासी किस प्रकार से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है Character Certificate Online Bihar के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपको लगने वाले हैं कहां से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन होगा सभी जानकारी के साथ
इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों व्हाट्सएप/ फेसबुक/टि्वटर पर अवश्य शेयर करें ताकि यह जानकारी अन्य लोगो तक पहुंचे
चरित्र प्रमाण पत्र बिहार क्या है?
चरित्र प्रमाण पत्र आपके चरित्र को दर्शाता है कि आप के ऊपर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है जब आप स्कूल कॉलेज या सरकारी नौकरी में जाते है तब आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है कॉलेज में नामांकन के समय आपको चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी तथा सरकारी नौकरी में योगदान देते समय आपको इसे ले जाना आवश्यक होगा चरित्र प्रमाण पत्र आपके थाना के माध्यम से वेरिफिकेशन होता है
Name | Character Certificate Online Bihar |
Status | 🙂 Active |
Category | Documents |
State | Bihar |
Official Website | www.serviceonline.bihar.gov.in |
Latest News Character Certificate Online Bihar>>> अब आनलाइन मिल जाएगा चरित्र प्रमाण पत्र 14 दिनों में Character Certificate की Online कापी मिल जाएगी Home Department ने 25th October 2021 तक थाना स्तर से जुड़े डाटा जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय व विभाग स्तर पर Monitring के लिए उपलब्ध कराने को कहा गया है
Apply For Character Certificate Bihar
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://serviceonline.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
- उसके बाद स्लाइड “लोक सेवाए”
- अब “गृह विभाग” पर Hover करें
- “आचरण प्रमाण पत्र” पर Click करें
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Character certificate shows the character of any person, what is your nature or if there is any criminal case registered against you.
You can apply online for character certificate by visiting this https://serviceonline.bihar.gov.in/ website.