Aadhaar Bank Linking Status: हम अपने पाठकों के लिए उनकी समस्याओं के सुझाव का सटीक तरीका बताते रहते हैं आज हम आपको बताएंगे आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। कि नहीं अपने मोबाइल से घर बैठे चेक कर पाएंगे, बैंक सभी लोगों को बैंक खाते का केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है KYC का तात्पर्य अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करवाना होता है। एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने के लिए आधार कार्ड बैंक से जुड़ा रहना आवश्यक है। तो चलिय जानते हैं कैसे आप अपने Aadhaar Bank Linking Status देख पाएंगे इस आर्टिकल को अपने मित्रों के पास जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी मिले।

Benefits of Aadhar Linking to Bank Account
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने से बहुत ही फायदे होते हैं उनमें से कुछ फायदे हम आपको बताते हैं-
- अगर आपका आधार बैंक से जुड़ा हुआ है तो बायोमेट्रिक आधार पेमेंट के माध्यम से कहीं भी आप पैसे का लेन देन कर सकते हैं।
- आपके अकाउंट में केवाईसी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड से जुड़ा है।
- तो आप एक लाख, दो लाख, तीन लाख या जितना हो ट्रांजैक्शन पैसे का कर सकते हैं।
- आधार बैंक से लिंक होने से आपके खाते की सुरक्षा बढ़ जाती है।
- बैंक सभी ग्राहकों को अपने अकाउंट के केवाईसी करने के सलाह देते हैं।
- केवैसी होने से आपको पैसे लेनदेन में कोई समस्या नहीं आएगी।
- सरकारी योजनाएं का पैसा आधार जिस खाते से लिंक रहता है उसी में पैसा मिलता है।
- इसीलिए अगर आप सरकार की किसी योजना का लाभ ले रहे हैं तो आधार को बैंक से जरूर लिंक करवा लीजिए।
How to Link Aadhar Card to Bank Account- आधार को बैंक खाते से कैसे लिंक करें
अगर आपका खाता किसी भी बैंक में है और अभी तक आप आधार कार्ड या पैन कार्ड या पहचान पत्र किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट अभी तक नहीं लगाए हैं। तो आप खाता जिस बैंक में है ब्रांच जाकर आधार कार्ड की छाया प्रति, पैन कार्ड की छाया प्रति करवा लें शाखा प्रबंधक के नाम से आवेदन लिखकर अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवाने की कोई अंतिम तिथि सरकार के द्वारा निर्धारित नहीं की गई है। यह ग्राहकों के हित में ही है इसीलिए जितने भी बैंक ग्राहक है अपना केवाईसी जरूर करवा लें यह बैंक ब्रांच पर ही होता है अन्य जगह आप अपने Data को नहीं शेयर करें।
How to Check Aadhaar Bank Linking Status– आधार बैंक खाते से लिंक है कि नहीं चेक करें
आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है कि नहीं चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत रहना आवश्यक है क्योंकि पंजीकृत मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है दर्ज करने के बाद ही आप यह जान पाएंगे कि आपका आधार किस बैंक से लिंक है।
- आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस देखने के लिए मोबाइल की किसी ब्राउज़र में इस वेबसाइट को खोले।
- यहां पर जाने के बाद Check Aadhaar Bank Linking Status पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर एवं
- सिक्योरिटी कोड दर्ज करके सेंड Send OTP बटन पर क्लिक करें।

- रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद दर्ज करें उसके बाद सबमिट करें।

- स्क्रीन पर आपका आधार जिस बैंक से लिंक रहेगा वह दिखाई देगा।

Check Aadhaar Bank Linking Status | Check Status |
Freejobsfind | Home |