Corona Sahayata Bihar Chief Minister 1000 Rupees

Chief Minister Corona Sahayata Get to Rs.1000/-

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Through Chief Minister Relief Fund Bihar (Bihar CM Corona Sahayata 1000) Disaster Management Department, Bihar Patna under the Chief Minister’s Special Get, People trapped outside Bihar Chief Corona Sahayata 1000 Rupees Download Corona Sahayata App

 

बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत बिहार से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि रु.1000/ – दी जा रही है  | इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार (Get 1000 Bihar Corona Sahayata)  डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें

 

Important Document At Registration Time

जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर आपका खाता संख्या बिहार के अंदर किसी भी बैंक में रहना चाहिए अगर Account बिहार के बाहर है तो आप एलिजिबल नहीं है यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार राज्य के निवासी है तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है  इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है Corona Sahayata

  1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
  2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो |

How To Apply CM Relief Fund:-

सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन (Mobile App) अपने मोबाइल में इंस्टॉल (Install) करें इंस्टॉल करने के बाद आप अपने मोबाइल में ग्लोबल पोजीशन लोकेशन (GPS) ऑन (On) कर ले यह सहायता राशि उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार के बाहर है




How to Apply From App:-

एप्लीकेशन इंस्टॉल (App Installed) होने के बाद एप्लीकेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करें

  1. अपना फोटो साफ-साफ अपलोड करें
  2. अपना आधार का फोटो साफ-साफ अपलोड करें
  3. आपका बैंक खाता बिहार के अन्दर  किसी भी बैंक में रहना चाहिए

अन्य महत्वपूर्ण बाते:-

  1. लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
  2. एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा
  3. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा
  4. इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा
Advertisements




Download AppLetest Version |Apk1.2  |Apk 1.4 |Apk 1.5| 1.6
State Wise Application(Received)Click Here
Official WebsiteClick Here

पूरा विवरणफॉर्मेट में करना होगा लोड

 

आपदा प्रबंधन ने मजदूरों से संबंधित पूरी विवरणी एक फॉर्मेट में लेने को कहा है। इसमें मजदूर से संबंधित पंचायत, प्रखंड व जिला का नाम के अलावा कैम्पों में उनके हुए पंजीकरण संख्या का भी ब्योरा देना है।

 

साथ ही लाभार्थी का बैंक खाता, मोबाइल, रेल टिकट संख्या, रेल किराया का भी ब्योरा देना है। मजदूरों ने कहां से कहां तक की यात्रा की और किराया कितना लगा,

 

इसी के आधार पर उनको यह राशि दी जाएगी। जिलाधिकारी इस ब्योरा को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कराएंगे, जिसके आधार पर मजदूरों को सहायता राशि दी जाएगी।

 

Contact Details:- Corona Sahayata

मोबाइल app कोरोना सहायता बिहार से सम्बंधित किसी भी तकनिकी सहायता के लिए कृपया  http://aapda.bih.nic.in, E-Mail : – [email protected]
अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://disastermgmt.bih.nic.in/ पर संपर्क कर सकते है



corona sahayata

Corona Sahayata Letest Update

इन्हें जरूर देखें 

 






How To Apply Watch Videos



Updated: 05/17/2020 — 1:13 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *