Create New Email Account: अभी के समय में सभी के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन रहता है और स्मार्टफोन बिना ईमेल आईडी के बहुत से सर्विस इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को ईमेल आईडी बना नहीं आते हैं इस आर्टिकल में आप सीखेंगे किस प्रकार से ईमेल आईडी बनाया जाता है Create New Email Account ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या-क्या करने होते हैं और कहां से यह बनाया जाता है अगर आप भी ईमेल आईडी बनाना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ें इस आर्टिकल में ईमेल आईडी बनाने के बारे में पूरी डिटेल बताई गई है नीचे ईमेल आईडी बनाने का लिंक भी दिया हुआ है
Gmail id बनाने के बहुत सारे फायदे हैं जीमेल अकाउंट पर आप अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फोटो इत्यादि रख सकते हैं एक Email Account पर 15 GB का Storage जाता है जिसे गूगल ड्राइव के माध्यम से आप अपलोड कर सकते हैं
Pan Card Online Registration: पैन कार्ड Apply करें खुद से मात्र 107 रूपए में
Create New Email id 2022
अभी के समय में जीमेल अकाउंट रहना बहुत ही जरूरी है अधिकतर स्टूडेंट को क्योंकि जब अभी आप कोई भी फॉर्म भरते हैं Onlien या ऑफलाइन वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और Email id जरूर मांगता है जिस पर आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन भेजे जाते हैं इसीलिए अपने मोबाइल में Eamil Account अवश्य रखें तो चलिए जानते हैं कैसे ईमेल आईडी बनाया जाता है

Name | Email id |
Opening Method | Online |
Requirements | Mobile Number |
Keyword | Create New email Account |
official site | https://google.com |
Create New Email Account- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में नया ईमेल आईडी कैसे बनाएं
अगर आप भी बनाना चाहते हैं नया ईमेल अकाउंट तो नीचे आप दिशानिर्देश को अच्छी तरह से पढ़े और फॉलो करें जिससे आप नया ईमेल अकाउंट बना पाएंगे-
- अकाउंट बनाने के लिए अगर आप कंप्यूटर में बनाना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर जाएं और
- अगर आप मोबाइल में बनाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के Gmail app को खोलें
- अब दाहिने साइड में आपका फोटो होगा या कोई लेटर लिखा होगा इस पर क्लिक करें

- क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Add another Account पर क्लिक करें
- अब गूगल पर क्लिक करें

- गूगल पर क्लिक करने के बाद प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगा अब अपने मोबाइल का स्क्रीन लॉक खोलें
- उसके बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें

- अब यहां पर अपना प्रथम नाम और लास्ट नाम दर्ज करें NEXT बटन पर क्लिक करें

PAN Card Apply: पैन कार्ड मोबाइल से ऑनलाइन कैसे करें 2022 Only Rs.107रु

- अपना जन्म तिथि दिनांक महीना और Date, Year सेलेक्ट करें और जेंडर सिलेक्ट करें
- उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें

- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद अगला ऑप्शन आएगा यहां पर आप अपने हिसाब से ईमेल आईडी बना सकते हैं जो उपलब्ध रहेगा या इसके जगह आप अपना मोबाइल नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Aadhaar Bank Linking Status: आपका आधार बैंक से लिंक है की नहीं? Check करें

- Next बटन पर क्लिक करें अब यहां पर आपको अपना पासवर्ड बना लेना है पासवर्ड में Example- Abc@234 के जैसे रहना चाहिए और पासवर्ड स्ट्रांग बनाए
- दूसरे जगह लोगिन करने के लिए अपने Email id और पासवर्ड को ध्यान में रखें

- सभी जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें उसके बाद Yes I’m in बटन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी बना सकते हैं यह पूरी है प्रोसेस ईमेल आईडी बनाने का
Forgotte Gmail Account Password
ऐसा अक्सर देखा गया है कि Email id तो बना लेते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद उनका पासवर्ड भी भूल जाता है अगर फिर से आप अपनी ईमेल आईडी को Login करते हैं तो पासवर्ड की जरूरत पड़ती है तो अपना Password आप इस प्रकार से खोज सकते हैं
Aadhar-PAN Link Online: पैन कार्ड को आधार से लिंक करें, 2022 जाने क्या प्रक्रिया
- अपना पासवर्ड रिकवर करने के लिए आपके पास ईमेल अकाउंट बनाते समय जो मोबाइल नंबर दिए हैं वह नंबर रहना जरूरी है
- पासवर्ड रिकवर करने के लिए forgotte Password पर क्लिक करें
- अब यहां पर अपना ईमेल आईडी दर्ज करें उसके बाद सबमिट करें
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें मोबाइल पर आए हुए 6 अंको का ओटीपी दर्ज करें
- उसके बाद नया पासवर्ड बनाएं उसके बाद फिर से ईमेल अकाउंट लॉगिन करें नए है पासवर्ड के साथ

Create Account | Click Here |
Login Gmail id | Login |