CTET Question Download With Answer: सभी विद्यार्थी अपने शिफ्ट का क्वेश्चन आंसर डाउनलोड करें

CTET का रिजल्ट आने के बाद बहुत ऐसे स्टूडेंट है जिनको अपना आंसर एवं क्वेश्चन नहीं मिला पा रहे हैं इस आर्टिकल में नीचे किस प्रकार से आपको अपने शिफ्ट का क्वेश्चन एवं आप कौन से प्रश्न का कौन सा उत्तर दिए हैं वह कैसे डाउनलोड किया जाएगा यह जानकारी पूरी डिटेल के साथ दी गई है तो जो स्टूडेंट सीटीईटी एग्जामिनेशन 2022 में उपस्थित होकर ऑनलाइन एग्जाम दिए हैं वह विद्यार्थी इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें

CTET Answer Key Download 2022

सबसे पहले आपको आंसर की डाउनलोड कर लेना है जो कि बहुत ही आसान है कुछ विद्यार्थियों के पास उनके स्मार्टफोन या कंप्यूटर में आंसर की का पीडीएफ अवश्य डाउनलोड किए होंगे लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा होगा यह अपनी शिफ्ट में जो एग्जाम दिए हैं उससे कैसे मिलान करें और मेरा कितना नंबर आ रहा है वह कैसे पता करें तो आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी नीचे बता रहे हैं

To download the CTET answer key, follow these steps:

  1. Go to the official website of the CBSE, which is www.cbse.gov.in or www.ctet.nic.in.
  2. Look for the link that says “CTET Answer Key” or “CTET Exam Key.”
  3. Click on the link, and you will be directed to a new page.
  4. Select the set or paper code of your CTET exam, such as Set A, B, C, or D.
  5. The CTET answer key will be displayed on the screen in PDF format.
  6. Download the CTET answer key and save it for future reference.

Download Your Shift Questions and Answers

जिस किसी को आपका एग्जाम हुआ था उस स्थिति में जितने भी शिफ्ट हुआ था उन सभी शिफ्ट का क्वेश्चन डाउनलोड करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड आवश्यक है बिना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के आप आंसर एवं उत्तर नहीं डाउनलोड कर सकते हैं आपका पासवर्ड एवं रजिस्ट्रेशन नंबर आपके ईमेल आईडी पर सीटीईटी का फॉर्म भरते समय भेजा गया होगा अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो इसे दोबारा भी बना सकते हैं

  • अपना पासवर्ड दोबारा बनाने के लिए CTET वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें
  • यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें 6 अंकों का सिक्योरिटी ओटीपी संख्या होगा
  • वह ओटीपी संख्या दर्ज करें और नया पासवर्ड फिर से बनाएं नया पासवर्ड 8 अंकों का रहना चाहिए
  • जिसमें कैपिटल लेटर ए स्मॉल लेटर एवं नंबर स्पेशल कैरेक्टर (Exa.- Abc@12345) के साथ रहना चाहिए

सीटीईटी में कितना मार्क आया है Answer Key कैसे मिलाए?

सबसे पहले आपको CTET कि वेबसाइट पर चले जाना है जिसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे दी है यहां पर जाने के बाद अपना आंसर की सबसे पहले डाउनलोड कर ले जो पीडीएफ फॉर्मेट में होगा उसके बाद आप अपना शिफ्ट का क्वेश्चन डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है तो फॉरगेट पासवर्ड पर इंटर करके दोबारा से पासवर्ड बनाकर लॉगिन करेंगे लॉगिन करने के पश्चात आपका क्वेश्चन पेपर पीडीएफ फाइल में खुलेगा जिसे आप डाउनलोड कर लेंगे एवं उसके बाद आप क्वेश्चन का जवाब कौन सा दिए एवं उसका सही जवाब क्या है यह आपको दिखाई देंगे

Download Answer KeyClick Here
Download Question Your ShiftClick Here

Leave a Comment