D.El.Ed Exam 2022 Online Form: डीएलएड परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन शुरू- Apply

D.El.Ed Exam 2022 Online: Download D.El.Ed First Year Appplication form pdf., D.El.Ed 2nd Year form pdf. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सरकारी एवं प्राइवेट प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डीएलएड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना जारी करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षासमिति 2022 पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण

सत्र 2020-22/2021-23 में नामांकन एवं पंजीकृत सभी छात्र छात्राओं का बोर्ड द्वारा प्रकाशित विज्ञापन PR 53/2022, 72/2022,078/2022 के माध्यम से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है D.El.Ed Exam 2022 Online एवं उनके सुधार हेतु पहले इस का अवसर दिया गया था

Bihar Scholarship Online Form 2022

अब महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कार्ड में ऑनलाइन सुधार एवं वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का आवेदन फॉर्म अपलोड कर दिया गया है

D EL Ed Exam 2022 Online Form- Highlights

महाविद्यालय के प्राचार्य समिति के वेबसाइट पर मूल पंजीयन कार्ड एवं D.El. Ed Face to Face पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष तथा प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के द्वितीय वर्ष के परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले छात्र/ छात्रा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर Upload कर दिया गया है सभी विद्यार्थी आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले College में जमा कर दें

Exam TypeD.El.Ed Exam Online Form
Session2020-22 & 2021-23
CategoryEducation
Online Start Date30.05.2022
Last Date11.06.2022
Official Websitesecondary.biharboardonline.com
D.El.Ed Exam 2022 Online Form
D.El.Ed Exam 2022 Online Form

D.El.Ed Exam 2022 Online Application Fee

जो विद्यार्थी पिछले वर्ष किसी विषय में पास नहीं हुए हैं वह विद्यार्थी भी ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं निर्धारित अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा नहीं किए जाने की स्थिति में परीक्षा से वंचित रह जाएंगे 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा (D.El.Ed) वर्ष 2022 के छात्र/ छात्राओं के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का विवरण नीचे हैं-

मदप्रथम वर्ष के लिए प्रति छात्र/ छात्रा शुल्कद्वितीय वर्ष के लिए प्रति छात्र/ छात्रा शुल्क
ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क250/-250/-
परीक्षा शुल्क100/-100/-
विविध शुल्क800/-800/-
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्कxxx125/-
With Late Fine175/-175/-
प्राप्तांक/अंक पत्र शुल्क350/-350/-
Total15001625

Apply D.El.Ed Exam 2022 Online Formडीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

जो विद्यार्थी 2022 में डीएलएड परीक्षा देने वाले हैं वह सभी विद्यार्थी वेबसाइट पर से आवेदन फॉर्म या अपने महाविद्यालय से अपने सत्र का आवेदन फॉर्म (D.El.Ed) 2020-22 & 2021-23) में सभी जानकारी भरकर उनके साथ महत्वपूर्ण कागजात जैसे रजिस्ट्रेशन कार्ड इंटरमीडिएट मार्कशीट, एडमिट कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट इत्यादि लगाकर अपने कॉलेज में जमा करेंगे

  • सबसे पहले इस http://secondary.biharboardonline.com/ वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर जाने के बाद Online D.El.Ed Session 2021–23 पर क्लिक करना है
  • ऑनलाइन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड वेबसाइट के तरफ से जारी किए गए हैं पहले वाला यूजर आईडी और पासवर्ड लॉगइन करके फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करेंगे
Deled Online form
Deled Online form
D.El.Ed में एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म कब से शुरू है ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा D.El.Ed परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म 30 मई से लेकर 11 जून 2022 तक भरा जाएगा

डीएलएड फॉर्म हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अगर आपको D.El.Ed परीक्षा 2022 आवेदन करने में समस्या आ रही है तो आप इस नंबर 0612-2232074/2232257/2232239 या ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं

आगे बढ़े गया आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा D.El.Ed में Online आवेदन करने के बाद अगर किसी प्रकार की फॉर्म में त्रुटि हो जाती है तो 13 जून 2022 से लेकर 16 जून 2022 तक पोर्टल पर त्रुटि का सुधार कर सकते हैं

Download D.El.Ed First Year and Second Year Form pdf ?

अगर आप D.El.Ed प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो यह Pdf में इस आर्टिकल के अंदर Download का लिंक दिया हुआ है वहां से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं

Apply Online D.El.Ed 2022Login
Download 1st Years FormClick Here
Download 2nd Year FormClick Here
FreejobsFindHome