Disability Certificate Apply Online | दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

आज हम आपको बताएंगे Disability Certificate के बारे में दोस्तों बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जो जन्म से ही विकलांग होते हैं किसी ना किसी रूप में या आगे चलकर किसी प्रकार की शारीरिक विकलांगता का शिकार हो जाता है विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकार के तरफ से Disability Certificate की व्यवस्था किया है शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति Disability Certificate दिया जाता है | और इस साथ ही उसे पेंशन की भी व्यवस्था की है ताकि उन्हें अपने जीवन यापन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े

विभिन्न प्रकार के नौकरियों में उन्हें अलग से स्थान दिया जाता है | इसके लिए उनके पास Disability Certificate रहना आवश्यक है आज हम आपको इस लेख में Disability Certificate आवेदन करने की प्रक्रिया एवं किस प्रकार से Disability Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं या अगर आप Disability Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं तो उसकी स्थिति कैसे देख पाएंगे इससे संबंधित सभी जानकारी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे |

दिव्यांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन

Disability Certificate

दिव्यांग का प्रकार (Type of Disibility)

  • नजर/दृस्थी में खराबी
  • बहरा या ऊंचा सुनने वाला
  • मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति
  • बौद्धिक विकलांगता
  • मस्तिष्क की चोट का अधिग्रहण किया
  • ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस्ऑर्डर
  • शारीरिक विकलांगता।
  • गतीविषयक दिव्यांगता
  • चीर कालिक तंत्रिका दशाएं
  • रक्त संबंधी विकारों से प्रभावित व्यक्ति
  • विकास संबंधी विकार
  • मानसिक रोग रुग्णता
  • बहू दिव्यांगता

Divyang Pramanpatra

विभाग दिव्यन्ग्जन शशक्तिकरण विभाग
Satatus Active
लाभार्थी देश के विकलांगजन
राज्य देश में सभी राज्य
Application Mode Online
Disibility Certificate Status Check Online
Official Website UDID

Important Document Made For Disibility Certificate

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • बैंक खाता नंबर
  • पहचान पत्र
  • फोटोग्राफ
  • डॉ द्वारा दिया गया Disability Certificate

Objective of Disibility Certificate

  • इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सरकारी लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
  • सरकारी नौकरियों में Disability Certificate देने पर उन्हें छूट दिया जाता है |
  • Disability Certificate प्राप्त होने से उन्हें विभिन्न प्रकार के स्थानों पर उचित स्थान दिया जाता है |
  • जिसे उन्हें आम लोगों की तरह परेशानी नहीं झेलनी पड़े विकलांग को नॉर्मल आदमियों के जैसा काम करने में परेशानी कमी महसूस नहीं हो |
  • कही भी नार्मल आदमी के लाइन में खड़े  होने नहीं पड़ते है
  • दिव्यांग ब्यक्तियो के लिए पेंशन की ब्यवस्था |
  • इस उद्देश्य से उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र दिया जाता है यूडी आईडी पोर्टल से अब ऑनलाइन

Download Divyang Form pdf

Benefits of UD id Card

Disibility Certificate से लाभ यह है कि कहीं जाने पर मात्र आपको UD Id कार्ड दिखा देने से आपकी दिव्यांगता सत्यापित हो जाएगा | सरकारी नौकरियों में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए Disability Certificate अपलोड कर सकते हैं | जिसे प्रमाण पत्र संख्या से स्वता वेरिफिकेशन हो जाता है | एक जगह से दूसरी जगह जाने पर अधिक दस्तावेजों को अपने साथ रखने की छूट | Disability Certificate में विभिन्न प्रकार की आवश्यक विवरण मौजूद रहते हैं | लाभार्थी की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की खोज को कारगर बनाने में कार्यान्वयन के अनुक्रम के सभी स्तरों – ग्रामीण स्तर से, खांड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी UDID कार्ड सहायता करेगा |

Disability Certificate ऑनलाइन कैसे करे ( How to Apply Disibility Certificate)

UD ID Disability Certificate के लिए युद्ध आईडी पोर्टल पर पांच चरणों में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:-

  • Disability Certificate ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर Disability Certificate यू डी कार्ड के लिए आवेदन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जहां पर आपको आवेदन फॉर्म खुलेंगे
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही-सही भरने होंगे जैसे: आवेदक का प्रथम नाम/ आवेदक का मध्यम एवं अंतिम नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में भरे
  • आवेदक के पिता का नाम/ माता का नाम/ जन्म तिथि अपने हाल का खींचा हुआ फोटो 15 से लेकर 30 KB के बीच अपलोड करें तथा
  • अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान 3 से 30 KB तक अपलोड करें उसके बाद
  • आप अपना स्थाई पता भरें अगर आपके पास शैक्षणिक योग्यता है तो वह सेलेक्ट करें एवं NEXT बटन पर क्लिक करें |

Step 1: में पर्सनल डीटेल्स भरने होते हैंDivyang Praman Patra Personal Details Information

Steps 2: में अपने स्थायी पता से संबंधित जानकारी भरें

Disability Certificate online Second Steps online Process

Step 3: में दिव्यांगता जानकारी भरने होते हैं एवं

third steps UD id Card Online

Steps 4: में अपने रोजगार से संबंधित जानकारी भरें |

fouth steps Disability Certificate online form

Steps 4: में अपने पहचान से संबंधित जानकारी भर के फॉर्म को सबमिट करें

UD id Portal Online Divyang Praman Patra

Disability Certificate & UDID Card Renewal

जो आवेदक पहले से यूडी आईडी पोर्टल के माध्यम से Disability Certificate बनवा चुके हैं वह अपने आवेदन को या अपने Disability Certificate को Renewal कर सकते हैं रिन्यू करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यहां पर जाने के बाद डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट UDID Card Renewal पर क्लिक करें अगला पेज खुलने के बाद इनरोलमेंट नंबर एवं यूडी आईडी कार्ड नंबर ईमेल आईडी मोबाइल नंबर आवेदक का नाम जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें इस तरह से आप अपने Disability Certificate को Renewal कर सकते हैं |

Disability Certificate Renewal Process

How to Check UDID Card Certificate Application Status

दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति इस प्रकार से देख सकते हैं:

  • आवेदन की स्थिति देखने के लिए Official Website पर जाएं |
  • यहां पर जाने के बाद Track Your Application Status पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जहां पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर या मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करके Go बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार से आप अपने डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट की UDID Card Application Status देख सकते हैं

Disability Form Application Status

How to Download Disability Certificate

  • अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद डाउनलोड प्रमाण पत्र पर क्लिक करें
  • अपना इनरोलमेंट नंबर या यूडी आईडी नंबर दर्ज करें
  • जन्मतिथि दर्ज करें
  • कैप्चा कोड इंटर करके लॉगइन बटन पर क्लिक करें
  • और आवेदन फॉर्म लॉगिन हो जाने के बाद डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करें
  • अगर रजिस्टर नहीं किए हैं तो पहले ऑनलाइन आवेदन करें उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

Download Disability Certificate UDID Card

Useful Links

Contact

FAQ’s

Online Application Guide

Step 1: A person with Disability will click on the register link to register with UDID Web Portal.

Step 2: Using credentials PwD logs in to the system and click “Apply online for Disability Certificate. Reads instructions and fills up online application.

 ➡ Step 3: Upload color passport photo and other requisite documents like Income Proof, Identity Proof, and SC/ST/OBC proof as required.

Step 4: Submits data to CMO Office/Medical Authority.

Step 5: CMO Office/Medical Authority verifies data.

 ➡ Step 6: CMO Office/Medical Authority assigns the concerned specialist(s) for assessment.

Step 7: The specialist Doctor assesses the disability of PwD and gives an opinion on disability.

 ➡ Step 8: Medical Board reviews the case and assigns a disability percentage. CMO Office prepares Disability Certificate and generates UDID and Disability Certificate.

Step 9: UDID datasheet goes for UDID Card printing and Card dispatched to PwD.

Government Release notice UDID Card