श्रम एवं रोजगार विभाग की तरफ से रोजगार मेला का आयोजन नौकरी तलाशने वालों के लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभ पूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में बिहार में District Wise Rojgar Mela का आयोजन किया जा रहा है इस मेला में आठवीं, दसवीं, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा धारी विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं और रोजगार पा सकते हैं मेले का आयोजन स्थान एवं आयोजन की थी नीचे दिया है
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 38926 पदों पर सीधी बहाली– Apply Online
District Level Employment Fair
राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किए जाते हैं इस मेला में बेरोजगार युवा अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार पा सकते हैं मेला में शामिल वही विद्यार्थी हो सकते हैं जो एनसीएस पोर्टल– National Career Portal पर पहले से पंजीकृत है अगर आप इस मेला-Fair में भाग लेना चाहते हैं रोजगार पाने के लिए तो सबसे पहले एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जो बिल्कुल फ्री में होता है रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसका लिंक नीचे देखें
Name of the Department | Labor and Employment Department |
Qualification | VIII/X/X/XII/ ITI/Diploma/Graduate/Post Graduate |
Who Appear | Job Seeker |
Fair Type | District Wise Rojgar Mela |
Official Site | https://www.ncs.gov.in/ |
District Wise Rojgar Mela Bihar– Documents
जो बेरोजगार युवा रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं मेला में जाने से पहले अपने साथ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट एवं उसका छायाप्रति अवश्य लेकर जाए जो इस प्रकार है
- दसवीं कक्षा का मार्कशीट
- हाल का खींचा हुआ फोटो
- आधार कार्ड एक बायोडाटा की 3 प्रतियां
- सभी अंक पत्रों की छायाप्रति 3 सेट में
- ड्राइविंग लाइसेंस के तीन-तीन प्रति
- अनुभव प्रमाण पत्र, अगर आपके पास है तो
Registration on NCS Portal to Participate in District Wise Rojgar Mela–रोजगार मेला में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
जो अभ्यार्थी जो बेरोजगार युवा रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं सबसे पहले नेशनल करियर पोर्टल पर जाकर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करें बिना पंजीकरण रोजगार मेला में भाग नहीं ले सकते हैं तो आइए जानते हैं कैसे आपको एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी ब्राउजर में इस https://www.ncs.gov.in/ वेबसाइट को खोलें
- यहां पर जाने के बाद होम पेज पर जॉब्सीकर पर क्लिक करें और रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
- आपको अपने अनुसार जॉब सीकर या जो आप हैं वह सिलेक्ट करें
- उसके बाद नीचे यूनीक आईडेंटिफिकेशन आईडी सेलेक्ट करें जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड,UAN Card
- आईडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज करें
- अपना जन्म तिथि दर्ज करें उसके बाद चेक पर क्लिक करें
District Wise Rojgar Mela– Dates
District Name | Fair Location | Date |
---|---|---|
Madhubani | वाटसन +2 विद्यालय मधुबनी | 18.05.2022 |
Samastipur | समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर | 20.05.2022 |
Darbhanga | सरकारी आईटीआई रामनगर लहरिया सराय, दरभंगा | 25-26.05.2022 |
NCS Registration | Click Here |
FreeJobsFind | Click Here |