Dummy Admit Card Download BSEB Matric And Inter

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति Intermediate Annual Exam 2021 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का Dummy Admit Card ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड रहने एवं उसे Download कर छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराने तथा दिनांक 12 नवंबर 2020 तक की विस्तारित अवधि में Online Dummy Admit Card में त्रुटि संशोधन करने के संबंध में सभी अभिभावक विद्यार्थी एवं शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

BSEB Dummy Admit Card Date Extension

एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि राज्य के इंटर स्तरीय सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय/ महाविद्यालय के प्रधान Intermediate Annual Exam 2021 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा उनके अभिभावक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि Intermediate Annual Exam 2021 में सम्मिलित होने के लिए Online भरे गए सूचीकरण एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर छात्र-छात्राओं का Dummy Admit Card समिति के वेबसाइट पर दिनांक 30 अक्टूबर 2020 से लेकर 5 नवंबर 2020 तक त्रुटि सुधार हेतु अपलोड किया गया था जिसे छात्र हित में दिनांक 12 नवंबर 2020 तक अवधि विस्तार किया जाता है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह दिशानिर्देश जारी किया गया है जितने भी स्टूडेंट 2021 Intermediate Annual Exam में शामिल होंगे वह एडमिट कार्ड Download करके अपना त्रुटि सुधार लें अगर है तो




Download Dummy Admit Card BSEB

शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के वेबसाइट पर लॉगिन कर Dummy Admit Card Download कर उसे अविलंब अपने इंटरमीडिएट विद्यालय या महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे एवं Dummy Admit Card में अंकित सभी विवरण का मिलान करने तथा उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार उक्त विस्तारित अवधि 12 नवंबर 2020 तक कराने हेतु छात्र/छात्राओं को यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है




कि Intermediate Annual Exam 2021 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भी Dummy Admit Card समिति के वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद खुले पेज पर अपना जन्म तिथि एवं रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना Dummy Admit Card Download कर सकते हैं समिति के वेबसाइट पर जारी Dummy Admit Card इंटरमीडिएट विद्यालय महाविद्यालय की प्रधान एवं छात्र/छात्रा द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया के तहत Download किया जा सकता है




Inter Admit Card Download कैसे करें

परीक्षार्थी द्वारा Dummy Admit Card Download करने की विधि (Method to Download Dummy Admit card by the candidate)

सभी परीक्षार्थियों अपने सूचीकरण संख्या (Registration Number) एवं जन्मतिथि (Date of Birth) का प्रयोग करते हुए समिति के वेबसाइट

  • इस पर http://seniorsecondary.biharboardonline.com/#/login क्लिक करेंगे
  • इसका लिंक नीचे दिया हुआ है
  • इसके बाद Click Here to Dummi Admit Card के ऑप्शन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर Admit Card Download कर सकते हैं

Dummy Admit Card

बिहार Intermediate Annual Exam 2021 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अभिलंब संपर्क करें अपना Dummy Admit Card प्राप्त कर अथवा स्वयं अपना Dummy एडमिट Card उपर्युक्त वेबसाइट से Download करने के बाद उसमें अंकित सभी विवरण का भली-भांति मिलान करेंगे Dummy Admit Card में यदि किसी छात्र/छात्रा के

  • नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • कोटी
  • लिंग
  • विषय
  • जन्मतिथि
  • फोटो एवं हस्ताक्षर

या कोई भी त्रुटि हो तो वैसे छात्र/छात्रा अपने Dummy Admit कार्ड  में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को Online रोटी सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मोहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे




Modification Dummy Admit Card

परीक्षार्थियों द्वारा जमा किए गए संशोधन एवं हस्ताक्षरित डमी एडमिट कार्ड  के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान ऐसे छात्र/छात्राओं की विवरणी में Online त्रुटि सुधार दिनांक 12 नवंबर 2020 तक की विस्तारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि संबंधित छात्र/छात्रा के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाए

उपर्युक्त अवसर प्रदान किए जाने के बाद भी यदि किसी छात्र/छात्रा द्वारा निर्धारित अवधि तक त्रुटि के सुधार हेतु शिक्षण संस्थान के प्रधान को डमी Admit Card उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा Online त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या का संपूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थान के प्रधान के साथ-साथ संबंधित छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक जिम्मेदार होंगे

Important Date

ज्ञातव्य हो कि जिस छात्र छात्रा का सूचीकरण परीक्षा आवेदन भरे जाने के मध्य में शुल्क जमा नहीं रहेगा उसका एडमिट कार्ड Download नहीं किया जा सकेगा अतः विज्ञप्ति संख्या 279 2020 में निर्दिष्ट प्लस टू विद्यालय महाविद्यालय कोर्ट के प्रधान को पुनः निर्देश दिया जाता है कि वे दिनांक 15 नवंबर 2020 तक बकाया सूचीकरण परीक्षा शुल्क अनिवार्य रूप से जमा कर दें विदित हो कि सरकार के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सभी आवश्यक  कार्यवाही का विस्तृत निर्देश निर्गत है इस परिदृश्य में वर्णित कार्य को निर्वहन के लिए शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त दूरी पर अलग-अलग काउंटर लगाकर छात्र-छात्राओं को डमी एडमिट कार्ड हस्तगत कराया जाएगा




एवं इसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार हेतु समर्पित अनुरोध प्राप्त कर Online सुधार किया जाएगा सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान एवं सुनिश्चित करेंगे कि इस कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं सभी छात्र छात्रा द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग कठोरता पूर्वक पालन करेंगे

 

HelpDesk

डमी एडमिट कार्ड Online Download करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 And 223516 And Emil ID: [email protected]पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं