E Dharti Bihar Check Online | जमींन की जानकारी, जमाबंदी, खाता, खेसरा, भू नक्शा Land Record Bihar
Bihar ई-धरती LRC Check Online Khata Khesra, Jamabandi Nakal, बिहार भू लेख | Apna Khata E-Dharti Info. Online Khatiyan Land Details Bihar
बिहार भूमि जानकारी से संबंधित सभी बातों पर आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताएंगे बिहार भूमि जानकारी किस प्रकार से ऑनलाइन आप लोग ले सकते हैं ई धरती पोर्टल पर या एलआरसी पोर्टल के माध्यम से आप बिहार के किसी भी जिले किसी भी ब्लॉक पंचायत एवं गांव का जमीन से संबंधित जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते
कैसे जमीन का E Dharti Bihar जमाबंदी, खाता, खेसरा, रकबा, भू नक्शा आप लोग ऑनलाइन देख सकते हैं एवं किस प्रकार से ऑनलाइन डिजिटल जमीन का रसीद काटा जाता है हैं दोस्तों मैं कोशिश करूंगा इस लेख में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं रहे लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ लाख प्रयास करने के बाद भी हो ही जाता है आपसे निवेदन है कि आप वह किसी प्रकार की अगर त्रुटि या इस लेख में आपके द्वारा ढूंढ रहे जानकारी नहीं मिल रहा है तो हमें अपना फीडबैक जरूर दें तो चलिए आज बिहार भूमि जानकारी किस प्रकार से लेना है इसके बारे में पढ़ते हैं
बिहार भूमि जानकारी (Land Records Online) E Dharti
E Dharti Bihar दोस्तों LRC, Bihar Bhumi Portal पर बिहार के सभी जिलों के जमीनों को ऑनलाइन खाता खेसरा रखवा चौहद्दी भू नक्शा के साथ देखा जा सकता है बिहार भूमि जानकारी से संबंधित बिहार के कोई भी नागरिक ऑनलाइन किसी भी वेब बिहार सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है
वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जमीन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं हाल ही में बिहार सरकार ने बहुत सारे अमीनो को बहाली किया है क्योंकि सरकार चाहती हैं जितने भी जमीन से संबंधित जानकारी हो सभी को पूर्ण रूप से डिजिटलाइज कर दें ताकि कोई भी नागरिक पोर्टल पर आकर अपने आप जमीन का जानकारी किसी भी समय ले सकता है हालांकि अभी सभी पंचायतों का Digitalition नहीं हो पाया है लेकिन काम जारी है आने वाले समय में लगभग सभी गांव का जमीन से जुड़ी जानकारी खाता खेसरा रखवा चौहद्दी भू नक्शा कभी भी आप अपने घर में थे ऑनलाइन देख पाएंगे
- Bhu Naksha Rajasthan
- e dharti map
Land Information Online
अब डिजिटलाइजेशन पर सरकार अधिक ध्यान दे रहा है बिहार की कोई भी नागरिक अब इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर से कभी भी अपने जमीन का मालिक का नाम ,क्षेत्रफल, खाता, खेसरा, रखवा, जमाबंदी, भू नक्शा, दादा परदादा के नाम का जमीन बटवाड़ा से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं पहले के समय अब नहीं रहा अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे सरकार भूमि से संबंधित विवादों को पूर्ण रूप से समाप्त करने का फैसला कर लिया है जिस प्रकार से कर्मचारियों को इस वर्ष बहाली किया गया है उससे ऐसा लग रहा है आने वाले समय में जल्द ही सभी जिलों की जमीन का ऑनलाइन जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाएगा
योजना का नाम | बिहार अपना खाता- ई धरती |
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
देखने की विधि | ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से |
In Language | E Dharti , भूमि जानकारी |
राज्य | बिहार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://lrc.bih.nic.in/ror.asp |
ई धरती बिहार एलआरसी LRC Bhumi Jankari Online सेवाएँ
- जमींन की जानकारी खेसरा के अनुसार
- पुरे गावं के जमींदार की लिस्ट
- जमींन की जानकारी नाम के अनुसार
- अपना खाता देखें
- जमबंदी पंजी देखें
- खाता एवं जमबंदी पंजी देखें
- जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण
- ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / LPC आवेदन
- दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति
- LPC आवेदन स्थिति
- भू-नक्शा
Bihar E Dhartiपोर्टल एलआरसी पोर्टल के लाभ
- बिहार के या किसी भी राज्य के कहीं से भी ऑनलाइन आप अपनी जमीन की जानकारी देख सकते हैं
- अगर आपको अपना जमीन का खाता, खेसरा याद नहीं है तो आप अपने दादा या आपका जमीन जिसके नाम से है उसका नाम हिंदी में लिखकर सर्च कर सकते हैं
- अपनी जमीन का खाता खेसरा जमाबंदी, क्षेत्रफल, भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं
- आप अपने खेसरा नंबर दर्ज करके जमीन की जानकारी ले सकते हैं
- बटवारा हेतु अपने परदादा या पूर्वजों की जमीन के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं
- आप अपने जमीन का क्षेत्रफल डिसमिल में ऑनलाइन देख सकते हैं
- जमाबंदी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
- आपका जमीन किसके नाम से हैं जमींदार का नाम ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं एवं आने वाले समय में और भी बहुत सारी सेवाएं एलआरसी पोर्टल पर देखने को मिलेगा
E Dharti Bihar ( जमाबंदी, खसरा, Land Records) कैसे देखें ?
- अब दोस्तों आप को कैसे अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन देखना है इसके बारे में बताएंगे भूमि जानकारी लेने के लिए सर्वप्रथम राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के
- अधिकारी वेबसाइट को विजिट करें ऑफिशियल लिंक यह है इस वेबसाइट पर जाने के बाद Search Your Land पर क्लिक करें
- अब आप जिस जिला के भूमि जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
- उस जिला को भू नक्शा से सेलेक्ट करें उसके बाद
- उस प्रखंड का चयन करें जिस प्रखंड की भूमि जानकारी लेना चाहते हैं
- प्रखंड को नक्शे पर क्लिक करें
- ब्लॉक सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने नया स्क्रीन खुलेगा जहां पर सभी मौजा का लिस्ट बाएं तरफ दिखाई देगा अगर मौजा यानी कि गांव का लिस्ट बड़ा है तो आप बगल के कीबोर्ड से उस गांव के प्रथम अक्षर (आ, क, घ ,य, प,ल …..etc.) को सिलेक्ट कर सकते हैं
- उस गांव के अंक पर क्लिक करने के बाद उस नाम से जो भी मौजा होगा
- वह बाएं तरफ हाईलाइट हो जाएगा उस उस मौजा पर क्लिक कर देना है
- नीचे आपको 5 विधि दिखाई देंगे
- जिस विधि से आप अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं विधि है
- प्रथम मौजा के समस्त खातों के नाम अनुसार देखें मौजा के समस्त खातों का खेसरा संख्या के अनुसार देखें खाता संख्या से देखें खेसरा संख्या से देखें खाता धारी के नाम से देखें
- 5 ऑप्शन में से किसी एक का उपयोग करके आप अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
जमींन की खता देखने की विधि
मौजा के समस्त गांव विधि: Select करने के बाद नीचे खाता खोजे पर क्लिक करना होता है उस मोजे के सभी जमींदारों के लिस्ट आपके सामने खुलेगा प्रथम पेज में अगर आप आपका नाम नहीं है तो नीचे से दो 1,2,3,4..5, नंबर पेज को सेलेक्ट करें और इस प्रकार से अलग अलग पेज पर जाकर आप अपना नाम खोज सकते हैं
मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार: इस विधि से उस मौजा के सभी खेसरा संख्या खुलकर सामने आएगा जहां पर आपको अपना खेसरा नंबर को पहचान करना होता है खाता संख्या से देखें इस विधि में आपको अपना खाता संख्या दर्ज करके खाता खोजें बटन पर क्लिक करना होता है इस विधि से आप सीधे अपने खाता खोल सकते हैं
खेसरा संख्या के अनुसार : जमीन की जानकारी खोजना इस विधि में आपको अपने जमीन का खसरा नंबर दर्ज करके खाता खोजे पर क्लिक करना होता है इसके बाद आपके खाता की जानकारी नीचे दिखाई देगा और आपको दाएं तरफ देखें बटन पर क्लिक करके उस जमीन का डुप्लीकेट खतियान देख सकते हैं
खाता धारी के नाम के अनुसार इस विधि के अनुसार: आप अपने दादा-परदादा या जिसके नाम से जमीन है उसका नाम इंग्लिश में लिखें और स्पेस बटन पर क्लिक करें वह नाम हिंदी में परिवर्तन हो जाएगा नाम दर्ज हो जाने के बाद खाता खोजें बटन पर क्लिक करें
इस तरह से आप इन पांच विधियों में से किसी एक विधियों का उपयोग करके आप अपने जमीन की जानकारी ई धरती एलआरसी पोर्टल से ऑनलाइन देख सकते हैं
जमींन का भू नक्शा कैसे देखे (How to Check Bhu-Naksha)
- भू नक्शा देखने के लिए अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं
- अपने जमीन का एचडी क्वालिटी (HD Quality) में भू नक्शा एवं छात्रा की जानकारी ऑनलाइन इस प्रकार से देख सकते हैं यहां पर मैं आपको बता दूं भू नक्शा
- वर्तमान समय में चार ही जिलों (1.मधेपुरा 2.लखीसराय 3.सुपौल एवं नालंदा) का ऑनलाइन देख सकते हैं आने
- वाले समय में और भी जिला जोड़ा जा सकता है समय-समय पर वेबसाइट बिहार सरकार की भू नक्शा देखते रहे भू नक्शा इस प्रकार चेक कर सकते हैं अपनी जमीन का
- अपने खेसरा इस जानकारी के लिए जमीन के प्लॉट पर क्लिक करें
- उस प्लॉट की सारी जानकारी बाय साइड (Left Side) में जैसे खेसर नंबर, रैयत का नाम, जाति, निवास स्थान, खेत की चौहद्दी के साथ पूरी जानकारी आप देख सकते हैं
- ई धरती LRC Department ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम बटन पर क्लिक करें और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें नया पेज ओपन होगा जहां से आप अपना जमाबंदी पंजी देख सकते हैं अपना खाता देख सकते हैं जमाबंदी पणजी किस तरह वार विवरण ऑनलाइन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन की स्थिति दाखिल खारिज आवेदन की स्थिति देख सकते हैं
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के अधिकारी का वेबसाइट पर ऑनलाइन दाखिल खारिज लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां पर आपको निम्नलिखित जमीन से संबंधित ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे
- ➡ अपना खाता देखें
- जमबंदी पंजी देखें
- ➡ खाता एवं जमबंदी पंजी देखें
- जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण
- ➡ ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० आवेदन
- दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति
- ➡ LPC आवेदन स्थिति
- भू-नक्शा
दाखिल खारिज (ee dharatee) ऑनलाइन कैसे करें?
E Dharti Bihar अगर कोई आदमी किसी दूसरे आदमी से जमीन खरीदता है तो रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर खरीददार के नाम से के वाला बनाया जाता है उसके बाद उसे जमीन को विक्रेता के खाते से खरीददार के खाते में लाने के लिए उस जमीन का दाखिल खारिज करना बहुत ही जरूरी हो जाता है आज हम आपको बताएंगे अगर आप किसी जमीन का ऑनलाइन दाखिल खारिज करना चाहते हैं तो इसके लिए कैसे आवेदन किया जाता है और आवेदन करते समय आपको क्या-क्या करना होता है इसकी पूरी जानकारी
- आप LRC राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं और
- ऑनलाइन दाखिल खारिज लिंक पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन आईडी के रूप में अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज करके
- सबसे पहले आप अपना जिला चुने
- जिस प्रखंड के लिए दाखिल खारिज आवेदन देना चाहते हैं
- प्रखंड सेलेक्ट करें
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा
- इस आवेदन फॉर्म को बारी-बारी से सभी जानकारी सही-सही भरें और अंत में
- रजिस्ट्री ऑफिस से प्राप्त केबाला को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके जिसका साइज 2MB से कम रहना चाहिए अपलोड करें
दाखिल खारिज ऑनलाइन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें यहां से देखें
Case Status कैसे देखेंगे?
- इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार बिहार भूमि न्यायाधिकरण अधिकारी के वेबसाइट पर जाएं और SEARCH CASE STATUS पर क्लिक करें
- अपना केस नंबर और वर्ष दर्ज करें और
- सर्च बटन पर क्लिक करें
- इस प्रकार से केस की स्थिति आप ऑनलाइन बिहार भूमि न्यायाधिकरण वेबसाइट पर देख सकते हैं
दोस्तों बिहार सरकार द्वारा जिज्ञासा नामक पोर्टल योजना चलाई है जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों से सीधे बातचीत करके उस कार्यालय के कर्मचारी से आप अपने कामों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिज्ञासा पोर्टल बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है
क्या है जिज्ञासा?
एक आम आदमी के लिए किसी नए स्थान/जगह का सही पता लगाना एक चुनौती की तरह है, विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र में। सही कार्यालय व सही अधिकारियों को ढूँढने में ऊर्जा व कीमती समय की बर्बादी होती है। बिहार जैसे राज्य जहां अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आता है,नागरिकों के लिए सरकारी काम में दिक्कतें आती हैं।
नागरिकों को सही वक्त पर सही अधिकारियों तक पहुँचने में मदद करने के लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा अगस्त 24, 2010 में “जिज्ञासा“ नाम से एक सेवा शुरू की गई है।
जिज्ञासा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा शुरू किया गया एक टेलीफोन हेल्पलाइन, जो सामान्य लोगों को सही व संबंधित कार्यालय/अधिकारी तक पहुँचने में सहायता करती है।
यह हेल्पलाइन विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करती है जैसे:
- विशिष्ट समस्याओं या काम के लिए संबंधित कार्यालय/विभाग/जगह या अधिकारी।
- संबंधित अधिकारियों की संपर्क संख्या|
- बिहार सरकार से संबंधित सुरक्षित व सामान्य जानकारी|
Keywords:
#jamabandi, #e-dharti_Naksha, #e-dhara, #e-dharti_girdawari #eDhartiMap, #apna khata dikhao #online jamabandi #bhu naksha rajasthan
E Dharti Bihar HELPDESK:
- कार्यालय का पता: – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
- टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215
- ईमेल आईडी: – revenuebihar@gmail.com