Jharkhand eKalyan कल्याण विभाग झारखण्ड स्कालरशिप Online फॉर्म Post Matric & Pre Matric Apply Online

Ekalyan Jharkhand Apply Online Jharkhand eKalyan Scholarship Post Matric Scholarship Jharkhand Pre Matric Scholarship e-Kalyan Jharkhand

झारखंड स्कॉलरशिप झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति (SC), अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार Post Matric एवं Pri Matric स्कॉलरशिप की व्यवस्था की है आज हम आपको बताएंगे झारखंड ई कल्याण विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर झारखंड Pri Matric एवं Post Matric के लिए Online फॉर्म कैसे आवेदन करना है दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को पूर्ण रूप से पढ़ते हैं तो eKalyan Jharkhand विभाग स्कॉलरशिप Online करने से संबंधित आपको जानकारी प्राप्त होंगे ई कल्याण विभाग झारखंड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आप स्कॉलरशिप से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं




eKalyan Jharkhand विभाग स्कॉलरशिप

eKalyan Jharkhand विभाग स्कॉलरशिप Post Matric छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति एवं पचरा जाति के छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार वर्ष 2019-20 में प्रवेश पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

ekalyan jharkhand

छात्रवृत्ति के लिए आय की आधीसीमा

झारखंड स्कालरशिप अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय ₹250000 से अधिक नहीं हो तथा पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं हो इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य कोई छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे




आवेदन करने की प्रक्रिया

जो विद्यार्थी eKalyan Jharkhand विभाग ऑफिशियल वेबसाइट से छात्रवृत्ति के लिए Online आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम इस वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा निर्देश एक बार जरूर पढ़ लें दिशा निर्देश एवं प्रक्रियाओं को पालन करते हुए Online आवेदन करना है Online आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात उस की हार्ड कॉपी प्रिंट आउट में विधिवत हस्ताक्षर कर एवं सभी निम्नलिखित वांछित प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी जो जेपीईजी या JPEG फॉर्मेट में 150 KB तक हो वेबसाइट पर अपलोड करने होते हैं

निम्नलिखित कागजात वेबसाइट पर अपलोड करें जैसे

  •  ➡ Online आवेदन के बाद प्रिंट आउट पर छात्र एवं अभिभावक के हस्ताक्षर सहित
  • Online के माध्यम से निर्गत आय प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी अथवा उपर्युक्त स्तर से निर्गत की मूल प्रति
  • Online के माध्यम से निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • संस्थान के लेटर हेड में संस्थान द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए निर्गत बोनाफाइड सर्टिफिकेट निर्गत संख्या एवं दिनांक के साथ की मूल प्रति
  • पूर्व की परीक्षा के अंक पत्र की अभिप्रमाणित प्रति
  • छात्र के नाम पर बैंक खाता पासबुक की पृष्ठ
  • जिसमें अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड लिखा हुआ हो छाया प्रति एवं बैंक खाता के साथ आधार संख्या जुड़ा हो

Jharkhand Apply Online Scholarship

e-Kalyan Jharkhand

उद्देश्य : दशम वर्ग के बाद की कक्षाओं में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ी जाति के गरीब माता-पिता अथवा अभिभावकों के आश्रित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना है इस नियमावली से संपूर्ण भारत में पढ़ने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं आच्होंछादित होगे जो कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप झारखंड के विभाग झारखंड द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप झारखंड के मूल निवासी स्थानीय निवासी है

केंद्र सरकार का तात्पर्य: भारत सरकार से है

राज्य सरकार का तात्पर्य : झारखंड सरकार से है

अभ्यर्थी का तात्पर्यकिसी ऐसे विद्यार्थी से है जो झारखंड का मूल निवासी है तथा केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में संस्थागत विद्यार्थी के रूप में शिक्षा ग्रहण कर रहा है ऐसे अभ्यर्थी जो पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हो इसके लिए पात्र नहीं होंगे पत्राचार में सुदूर एवं अनुवर्ती शिक्षा शामिल है

शिक्षण संस्थान एवं पाठ्यक्रम : शिक्षण संस्था का तात्पर्य विधि द्वारा स्थापित अथवा सक्षम प्राधिकार स्तर से मान्यता प्राप्त संस्थान से है एवं पाठ्यक्रम का तात्पर्य संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में संचालित व सक्षम प्राधिकार स्तर से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम से है

अनुसूचित जाति (SC):  अनुसूचित जाति (SC) का तात्पर्य भारत के संविधान के अनुच्छेद 366 (24) के अनुसार अनुसूचित जाति (SC)यों से ऐसी जातियां मूल वंश या जनजातियां अथवा ऐसी जातियों मूलो या जनजातियों के भाग्य उनमें एक यूथ अभिप्रेरित है जिन्हें इस अनुसूचित जाति (SC)यां समझ जाता है संविधान के प्रयोजनों के लिए अनुच्छेद 341 के अधीन अनुसूचित जाति (SC)यां समझा जाता है




eKalyan Jharkhand स्कॉलरशिप Online आवेदन करने की प्रक्रिया

छात्रों के लिए सामान्य दायित्व

  • आवेदन प्रारूप को प्रिंट करें
  • प्रिंट किए गए आवेदन प्रारूप पर अपनी रिकॉर्ड के अनुसार सूचना सही-सही भर लें ताकि Online फॉर्म भरते समय सरलता रहे
  • Online आवेदन में समस्त प्रविष्ठियां अंग्रेजी भाषा के कैपिटल लेटर में तथा संख्यात्मक प्रविष्ठियां भी अंग्रेजी अंक पद्धति में अंकित की जानी है प्रविष्टियां भरने में स्पेशल कैरेक्टर #@ _*+^& का मान्य नहीं होता है

 झारखंड ई कल्याण विभाग स्कॉलरशिप Registration करने की प्रक्रिया

प्रथम चरण :में छात्र छात्रा को निर्धारित वेबसाइट e-kalyan के माध्यम से Online Registration करना होगा Registration के बाद आवेदक का एक Registration नंबर होता है जनरेट होगा सफलता पूर्वक किए गए Registration की सूचना छात्र छात्रा को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगा

eKalyan Jharkhand विभाग Online आवेदन

  • सफलतापूर्वक Registration करने के बाद आवेदक को छात्रवृत्ति के लिए Online आवेदन करना अनिवार्य है छात्र छात्रा द्वारा Online आवेदन करने के क्रम में सर्वप्रथम अपना आधार नंबर भरना होगा
  • बिना आधार नंबर भरे आवेदन के अगले कॉलम नहीं भरे जा सकते हैं
  • छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से भुगतान की जानी है इसके लिए आवश्यक है कि छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए आधार नंबर को अपने बैंक खाते से जरूर लिंक करवा लें
  • बैंक खाते के साथ आधार लिंक करवाने का पूर्ण दायित्व छात्र /छात्रा को ही करना होगा
  • छात्र/ छात्रा का यह भी दायित्व रहना चाहिए कि वह अपने बैंक से यह जानकारी प्राप्त कर लें कि उनका खाता आधार नंबर के साथ लिंक है और NPCI मैप हो गया है
  • छात्र /छात्रा आवेदन फॉर्म में अपने नाम के बैंक खाता का ही विवरण होता है अन्य व्यक्ति के नाम का बैंक खाता फीड करने पर आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाता है इस प्रकार आवेदन में समस्त जानकारी पूर्ण होने के बाद सबमिट बटन पर Click करें इसके बाद अपने भरे हुए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकालिए
  • जिसके लिए स्क्रीन पर दिए गए बटन पर Click करें प्रिंट किए गए आवेदन को अच्छी तरह से जांच लें
  • यदि समस्त जानकारी सही है तो अभिभावक हस्ताक्षर करने के बाद पुनः लॉगिन करके हस्ताक्षरित आवेदन पत्र एवं संबंधित Documentों को पोर्टल पर अपलोड जरूर करें




Upload Documents

  1. स्क्रीन पर फोटो अपलोड करने का विकल्प उपलब्ध होगा फोटो अपलोड करने के पहले अपनी 150kb की एक फोटो जिसके नीचे आवेदक के हस्ताक्षर हो स्कैन करके कंप्यूटर पर रख लेमन
  2. डाली गई फोटो हस्ताक्षर सहित ही स्कैन होना आवश्यक है
  3. अपलोड किए गए फोटो JPEG तथा JPG फॉर्मेट में होना चाहिए तथा फोटो का साइज 150 KB से अधिक नहीं रहना चाहिए
  4. फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया में स्क्रीन पर दिखाए गए रोज ऑप्शन से अपनी फोटो को सिलेक्ट करें
  5. एवं उसके बाद अपलोड वाले विकल्प पर क्लिक करें तत्पश्चात अपना फोटो देखें विकल्प पर क्लिक करें जिसके जिससे अपलोड किया गया फोटो स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  6. यदि फोटो सही है तो उसे Submit बटन पर क्लिक करें
  7. फोटो सेव करना अनिवार्य होगा अन्यथा फॉर्म अधूरा माना जा सकता है एवं स्वता रिजेक्ट हो जाएगा
  8. छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि तथा वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.in के माध्यम से ही भरा जाएगा
  9. किसी अन्य माध्यम से भरे गए आवेदन पत्र नहीं मान्य होंगे
  10. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन लॉक कर दिए जाने के पश्चात आवेदन में किए किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है
  11. छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर का ही उपयोग करें

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करते समय अपना आधार लिंक बैंक खाता संख्या दें।
  • छात्र अपने आधार से जुड़े बैंक खाते की संख्या स्थिति की जाँच करें यहां क्लिक करें
  • पहले से ही पंजीकृत (पहले) पंजीकृत छात्रों ने हमारे पोर्टल में फिर से पंजीकरण किए बिना आपके उसी लॉगिन और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन किया है।
  • जाति, आवासीय और आय जैसे ऑनलाइन जारी किए गए प्रमाण पत्रों को हमारे एकल पोर्टल में अपलोड करें।
  • पोस्ट मैट्रिक (स्टेट एंड Outside State के भीतर) के छात्र – Edit Application को छात्र लॉगिन में उपलब्ध है, जब तक स्थिति
    डीए स्तर पर या 25 मार्च 2020 से पहले लंबित है
  •  पोस्ट मैट्रिक (राज्य के भीतर और राज्य के बाहर) Application अपडेट बैंक विवरण सेवा छात्र लॉगिन में उपलब्ध है ( केवल शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए छात्र के आवेदन की स्थिति डीडब्ल्यूओ अधिकारी के आवेदन पेंडिंग के रूप में होगी क्योंकि आपका बैंक खाता संख्या सीडेड नहीं है आपके आधार संख्या के साथ )
  • पोस्ट मैट्रिक ताजा और नवीकरण आवेदन 2019-20 पंजीकरण (राज्य और बाहर राज्य के भीतर)