eKalyan Scholarship Payment: बालक-बालिका मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना का पैसा हुआ जारी यहाँ से सभी देखे

eKalyan Scholarship Payment: “ई-कल्याण” बिहार झारखंड सरकार, द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल है। पोर्टल का उद्देश्य राज्य में पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति के वितरण के लिए एक कुशल और पारदर्शी तंत्र प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से, छात्र शिक्षा के विभिन्न स्तरों के लिए उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं,

जैसे प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति। छात्र अपने आवेदनों की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं और छात्रवृत्ति राशि सीधे अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकते हैं। ई-कल्याण पोर्टल शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक पहल है।

eKalyan Scholarship Payment

Bihar eKalyan Scholarship Payment

बिहार ईकलयाण एक ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल है जो बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से, छात्रों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, और मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्तियों जैसी विभिन्न स्तरों के शिक्षा के लिए उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की सुविधा होती है। छात्र अपने आवेदन की स्थिति का ट्रैक कर सकते हैं और छात्रवृत्ति राशि को सीधे अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकते हैं। बिहार ईकलयाण पोर्टल एक उद्देश्य है जो शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।

TopicInformation
NameeKalyan
PurposeTo provide an online scholarship portal for efficient and transparent disbursement of scholarships to eligible students in Jharkhand, India
Launched ByGovernment of Jharkhand
Available ScholarshipsPre-matric, Post-matric, Merit-cum-Means Scholarships
EligibilityStudents belonging to economically weaker sections of the society
BenefitsFinancial assistance for education
FeaturesOnline application, status tracking, direct transfer of scholarship amount to bank accounts
Websitehttp://medhasoft.bih.nic.in/
scholarship

ई कल्याण बालक/बालिका छात्रवृति योजना

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग निर्धारित योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति मेधाभ्रूति योजना हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है यह राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में अवतरित किया जाता है इस योजना में लाभ लेने के लिए विद्यार्थी जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

Apply Online eKalyan Scholarship 2023

पात्र छात्र छात्राए NIC द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे

  • रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्र/छात्रा के रजिस्टर मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड भेज दिया जाएगा
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाने के बाद विद्यार्थी दुबारा पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरे
  • ध्यान रहे कि बैंक खाता पात्र छात्र-छात्राओं के अपने नाम से खुला होना चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए
  • उपर्युक्त योजना के लाभ लेने के लिए छात्र छात्रा दिनांक 28 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  • यदि पात्र छात्र-छात्रा दिनांक 28 फरवरी 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो यह समझा जायेगा कि योजना का लाभ देने के लिए इच्छुक नहीं है तथा दिनांक 28 फरवरी 2023 के बाद उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा
  • किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर- 9534547098/8986294256 एवं ईमेल आईडी- [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं

eKalyan Scholarship Payment 2023- ई कल्याण स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस कैसे देखें

ई-कल्याण स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. ई-कल्याण पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – http://medhasoft.bih.nic.in/
  2. अपना भुगतान की स्थिति देखें” या “अपना पेमेंट स्टेटस देखें” वाले अनुभाग पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आवेदन संख्या या आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  4. अपनी आवेदन की स्थिति और भुगतान स्थिति देखने के लिए “खोजें” पर क्लिक करें।
  5. स्क्रीन पर आपके आवेदन का स्थिति दिखाई देगी। आप अपने पेमेंट स्टेटस की जानकारी भी देख सकते हैं।

यदि आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है, तो आप अपने स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस को सफलतापूर्वक देख सकेंगे। यदि आपको कोई समस्या आती है, तो आप ई-कल्याण के सहायता ईमेल या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Important Links- eKalyan Scholarship Payment

eKalyan Payment StatusPost Matric Scholarship Online
ekalyan Paisa Check कैसे करेंMedhasoft Bih nic in: Login
ekalyan :मैट्रिक, इंटर | स्नातक Apply Online ScholarshipBihar Scholarship Online
eKalyan BiharPFMS Scholarship Payment Status
Ekalyan Bihar Scholarship Online FormScholarship Payment List Status
Ekalyan JharkhandNSP Scholarship Apply Online Form 2021-23
Graduation Scholarship Students ListMatric Pass Scholarship Registration
Scholarship Online 10th 12thBihar Scholarship Online 2022

Leave a Comment