eShram Card Details Update: अगर आप अभी तक ई श्रम कार्य नहीं बनवाए हैं तो जरूर बनवा लीजिए अगर आप एक असंगठित कामगार है तो सरकार के द्वारा श्रम पोर्टल तैयार किया गया है जिस पर खुद से भी पंजीकरण कर सकते हैं और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा सकता है– eShram Card Details Update, eShram पोर्टल को UMANG एप्लिकेशन के से भी जोड़ दिया गया है जहां पर लॉगिन करके भी आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं उत्तर प्रदेश सरकार ने ई श्रम कार्ड धारियों को ₹500 प्रति महीना दे रही है आइए जानते हैं अगर आप के खाते में अभी तक ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं पहुंचा है तो अपने कार्ड में त्रुटि को कैसे सुधारें ताकि आपका पैसा भी समय पर पहुंचे
eShram Card Details Update– ई श्रम कार्ड में त्रुटि कैसे सुधारें
जब आप ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए गए होंगे तो यहां पर विभिन्न प्रकार की जानकारी को भरने होते हैं जिनमें से महत्वपूर्ण जानकारी में आपका नाम आधार कार्ड में लिखा हुआ जैसे ही रहना चाहिए उसके बाद मोबाइल नंबर. आईएफएससी कोड. और बैंक खाता संख्या यह महत्वपूर्ण चीज अगर सही है तो आपके खाते मैं पैसे आने की पूरी संभावना होती है
लेकिन अगर आपके ई–श्रम कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि हो गया है तो PFMS के माध्यम से आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे इसीलिए अगर आप के खाते में पैसा नहीं पहुंचा है तो अभी अपना eShram Card Details Update कर दें ताकि आपको भी किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े और आपका पैसा समय पर पहुंचे आपके खाते में समय पर क्रेडिट हो जाए
Name of Card | e Shram Card |
Card Type | UAN |
Workers Type | Un-Organised Workers |
Government Site | eshram.gov.in |
ई–श्रम कार्ड का डिटेल दोबारा कैसे अपडेट करें
अगरआपके ई श्रम कार्ड में किसी प्रकार की गलती हो गया है तो इसे आप दोबारा सुधार सकते हैं इसके लिए आपको इस श्रम पोर्टल या आपके नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाने होंगे
- ई श्रम कार्ड में अपडेट करने के लिए इस https://register.eshram.gov.in/#/user/uan-login पोर्टल पर जाएं
- Update UAN card Allready Registered पर क्लिक करें
- ई श्रम कार्ड धारी का श्रम कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- Captcha Code दर्ज करे
- लॉगिन हो जाने के बाद जो त्रुटि है उसे सुधारें और अपडेट पर क्लिक करें
New e Shram Card Registration Method- नया ई श्रम कार्ड के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें
जो लोग असंगठित कामगार क्षेत्र में काम कर रहे हैं भारत सरकार के तरफ से उन लोगों के लिए ई श्रम कार्ड बनवाया जा रहा है जिसका पोर्टल श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है ई श्रम पोर्टल पर अभी तक 27 करोड़ 3665000 से अधिक कामगार पंजीकृत हो चुके हैं अगर आप भी संगठित कामगार है तो नीचे दिए गए विधि के माध्यम से आप की e Shram Card Registration कर सकते हैं
- e Shram Card New Registration के लिए इस https://eshram.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है तो Self Registration करें
- नहीं जुड़ा है तो सीएससी सेंटर पर जाएं