eShram Card Self Registration 2022: खुद से ई-श्रम कार्ड कैसे बनायें मोबाइल से

8 जनवरी 2022 तक 20 करोड़ से अधिक लोगो ने eShram Card के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2021 में असंगठित कामगारों की एक डेटाबेस तैयार कर रहा है जिसके लिए eShram Portal तैयार किया गया है ई-श्रम पोर्टल पर श्रम कार्ड के लिए Online आवेदन कर सकते हैं लेकिन यहां पर E Shram Card बनाने की दो विधियां बताई गई है प्रथम eShram Card Self Registration एवं दूसरा कॉमन सर्विस सेंटर CSC) के माध्यम से इस आर्टिकल में आपको eShram Card Self Registration 2022 में कैसे करना है इसकी जानकारी हम आपको देंगे आपसे निवेदन है इस लेख को अपने सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर पर जरूर शेयर करें ताकि दूसरे लोगों तक जानकारी पहुंचे तो चलिए जानते हैं कैसे आपको बिना कहीं जाए हुए Self Registration के माध्यम से ही श्रम कार्ड बनाना है

  • Aadhaar number
  • Mobile Aadhaar linked Active mobile Number
  • Bank account Details
  • Age should be between 16-59 years (09-01-1962 to 08-01-2006)

eShram Card Self Registration 2022

सेल्फ रजिस्ट्रेशन का मतलब यह हुआ आप बिना कहीं जाए हुए घर बैठे अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर के माध्यम से ही E Shram Card बना सकते हैं eShram Card बनाने के लिए आपको इस पोर्टल पर जाना होता है सेल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आप पूरी जानकारी दर्ज करके E Shram Card बनवा सकते हैं यह उन्हीं लोगों के लिए है जो NCO Codes के अंतर्गत आते हैं अगर आप एनसीओ कोड की सूची डाउनलोड नहीं किए हैं तो यहां से आप एनसीओ कोड की सूची एवं eShram Portal पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
कार्ड का नामई-श्रम कार्ड
कौन बना सकता हैकामगार (Unoganised Worker)
कब से शुरू हुआवर्ष 2021
बनाने की विधिऑनलाइन
अधिकारिक साईटwww.eshram.gov.in
eShram Card Self Registration 2022: खुद से ई-श्रम कार्ड कैसे बनायें मोबाइल से

How to Apply for eShram Card by Self Registration?

ई-श्रम कार्ड सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए आपके Aadhar Card में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ रहना चाहिए तभी जाकर आप खुद से ही श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं क्योंकि जब आप eShram Portal पर Self Registration के माध्यम से eShram Card बनाएंगे तब आप के आधार कार्ड Registered Mobile Number पर 6 अंकों का वन टाइम पासवर्ड (OTP) जाता है जिसे दर्ज करने के बाद ही आपकी आईडेंटिटी वेरीफाइड होता है उसके बाद ही आपको eShram Card के लिए फॉर्म में आगे की जानकारी भर पाएंगे इसीलिए सबसे पहले अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है तो अपने आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करा ले

  • श्रम कार्ड Online बनाने हेतु इस वेबसाइट को विजिट करना होगा
  • Register on e-Shram पर क्लिक करे
eShram card Self Registration
eshram card download
  • Mobile Number दर्ज करें
  • Captcha Code भरें
  • Send OTP पर क्लिक करें
eshram card Self registration
eshram card Self registration
  • 6 अंको का OTP मोबाइल पर रिसीव होगा उसे भरें
  • आधार नंबर दर्ज करें और आगे की जानकारी भरें
New Registration for E Shram CardClick Here
eShram Card Official siteClick Here
E Shram Card DownloadClick Here
ई-श्रम कार्ड के लिए उम्र सीमा क्या है?

16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच के लोग जो असंगठित कामगार हैं कि श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

e Shram कार्ड के लिए किस वेबसाइट पर जाना होगा?

इस https://eshram.gov.in./ वेबसाइट पर जाकर ही eShram Card बनवा सकते हैं

eShram Card के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन सा है?

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक कागजात आधार, कार्ड बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर

Leave a Comment