EShram Card Ration Card Online: अब नया राशन कार्ड बनेगा ई-श्रम कार्ड से, जाने पूरी जानकारी

EShram Ration Card Online: यदि आप भी अपना Ration Card बनवाना चाहते है और आपके पास आपका ई श्रम कार्ड है तो आपके लिए खुशखबरी है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से EShram Ration Card Online Apply के बारे में बतायेगे।

हम आपको बता दे कि, अब भारत सरकार द्धारा जल्द ही सभी राज्यो में, अपना – अपना Ration Card बनवाने के लिए EShram Card को अनिवार्य कर दिया जायेगा जिसके बाद आप अपने – अपने ई-श्रम कार्ड की मदद से अपना – अपना Ration Card बनवा पायेगे।

अन्त, इस आर्टिकल मे हम आपको विस्तार से ना केवल EShram Ration Card Online Apply के बारे मे ंबतायेगे बल्कि हम आपको विस्तार से मांगे जाने वाले दस्तावेजो, योग्यताओं व आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

PM Awas Yojana Online: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करें ₹1 लाख 20 हजार सहायता

EShram Card Ration Card Online

E-Shram Card Se Ration Card Online Apply- Highlights

Name of the ArticleE-Shram Card Se Ration Card Online Apply?
Type of AricleLatest Update
New UpdateE Shram Card Required For New Ration Card
Mode of E Shram Card Application?Online
Official Websitehttps://nfsa.gov.in/

E-Shram Card Se Ration Card Online Apply

हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी ई श्रम कार्ड धारको का स्वागत करना चाहते है जो कि, जिन्होने अपना – अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से EShram Ration Card Online के बारे में बतायेगे।

हम आपको बता दें कि, अब आप आसानी से अपने – अपने ई श्रम कार्ड की मदद से अपने नये राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से प्रदान करेगे।

अन्त, आप सभी सीधे इस लिंक – https://eshram.gov.in/hi/social-security-welfare-schemes पर क्लिक करके अपने – अपने राशन कार्ड हेतु पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PM Kisan Stop Payment-खाते में पैसा नहीं आ रहा है ये हो सकता वजह

E-Shram Card Se Ration Card Online Apply

ई श्रम कार्ड के आधार पर अपना – अपना राशन कार्ड बनवाने पर आपको कुछ खास लाभों की प्राप्ति होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • प्रत्येक महीने 35 कि.ग्रा. चावल या गेहूं, जबकि गरीबी रेखा से ऊपर का परिवार मासिक आधार पर 15 कि.ग्रा. खाद्यान्न हेतु पात्रहै।
  • प्रवासी कामगारों को जहां भी वे काम कर रहे हैं, खाद्यान्न प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए वन नेशन-वन राशन कार्ड को लागू किया जा रहा है आदि।
  • उपरोक्त सभी लाभों की प्राप्ति आपको होगी जिससे आपको सामाजिक व आर्थिक विकास होगा।

E-Shram Card Se Ration Card Online Apply

हमारे सभी e-Shram Card धारको को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवार पात्र है
  • कोई भी परिवार जिसमें 15 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई सदस्य नहीं है
  • जिनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वे केवल अनियत श्रम में संलग्न हैं आदि।
  • उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप अपने नये राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

LNMU Part-1 Online Admission: BA/B.Sc/B.Com एडमिशन शुरू है ऐसे करें आवेदन

दस्तावेजो की जरुरत होगी – E-Shram Card Se Ration Card Online Apply?

  • स्व-हस्ताक्षरित आधार कार्ड की छायाप्रति।
  • बैंक खाता के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, जिसपर खाताधारी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का IFSC Code रहता है।) (स्वहस्ताक्षरित
  • स्व-हस्ताक्षरित आवासीय प्रमाण—पत्र की छायाप्रति।
  • सम्पूर्ण परिवार का एक फोटोग्राफी (केवल Jpg या Jpeg Format में)
  • आवेदक का हस्ताक्षर का एक फोटोग्राफी (केवल Jpg या Jpeg प्रारूप में
  • स्वहस्ताक्षरित विकलांगता प्रमाण—पत्र की छायाप्रति।) (If Applicable
  • स्व-हस्ताक्षरित आय प्रमाण—पत्र की छायाप्रति।
  • स्व-हस्ताक्षरित जाति प्रमाण—पत्र की छायाप्रति। (If Applicable)

सभी दस्तावेज, बैंक खाता प्रथम पृष्ठ, प्रत्येक सदस्य का आधार और आवासीय प्रमाण स्व-प्रमाणित फोटो कॉपी एक ही दस्तावेज में विलय जरूर करे।) आदि।

How to E-Shram Ration Card Online Apply

अपने EShram Card के आधार पर अपना राशन कार्ड बनवाने या फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • EShram Ration Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
  • इस पेज पर आपको सबसे नीचे की तरफ ही सभी राज्यो के लिस्ट व लिंक मिलेगे जो कि, इस प्रकार से होेंगे –

👉अब आपको इसमें अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके राज्य के खाघ विभाग की वेबसाइट खुलेगाी,
👉यहां पर आपको ऑनलाइन सेवाओं के टैब में ही आपको राशन कार्ड – ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
👉क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को आपको स्व – अभिप्रमाणित करके अपलोड करना

.होगा औऱ
अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

e-Shram Card Online Apply Update 2022

FAQ- EShram Card से Ration Card Online Apply

How to Make E Shram Card Myself?

To make Shram card by yourself, mobile number should be linked in your Aadhar card on which you can get OTP, you can make Shram card only through registration by visiting this https://eshram.gov.in./ website.

What is E Shram Card?

eShram Card The Prime Minister of our country has prepared a labor portal this year to prepare a scolding of the unorganized workers, here the unorganized workers can register.

Leave a Comment