Inter 1st division scholarship 2021 छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन | मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना

Matric & First Division Scholarship 2020-21

 Inter 1st Division Scholarship: Students Inform that go to ekalyan.bih.nic.in for First Division Scholarship 2020 For First Division Students Matric, Inter, Graduation e-kalyan.bih.nic.in.  Students of Bihar Board First Division will get ₹ 10000, Bihar Board will give a scholarship of up to ₹ 10000 for all their first-class passed students.




[su_box title=”Inter Scholarship 2020″ box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]मुख्यमंत्री मेघा वृत्ति छात्रवृत्ति योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मैट्रिक एवं इंटर तथा स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से उनकी आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति दिया जाता है इस वर्ष से अविवाहित स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी सरकार की तरफ से ₹25000 देने का प्रावधान किया है कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है[/su_box]




Latest News Bihar Inter Scholarship >>>

मुख्यमंत्री बालक/बालिका Inter 1st Division Scholarship 2020

उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण निम्नलिखित कोटि के छात्र एवं छात्राओं को उनके योजनाओं का लाभ दिया जाना है

First Division Scholarship: मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना/ मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना/मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघा वृत्ति योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मेघा वृत्ति योजना हेतु विद्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्र एवं छात्राओं तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

Inter 1st Division Scholarship 2020 Apply Online | मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | First Division Scholarship 2020




योजना का नाम छात्र/छात्रा की कोटि योग्यता प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग (BC-2) की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण₹10000
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाऊंची जातीय (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण की वार्षिक पारिवारिक आय 150000 तक हो₹10000
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग में मेहवृति  योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण की वार्षिक पारिवारिक आय 150000 तक₹10000
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृद्धि योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालक एवं बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण₹10000
नुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मेघा वृत्ति योजनाअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कोटि के बालक बालिकाप्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

 ➡ द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण

₹10000

➡ ₹8000




Ekalyan Bihar Inter 1st Division Scholarship 2020 | इंटर स्कॉलरशिप 2020 | 10,000 स्कॉलरशिप बिहार |First Division Scholarship 2020 |बिहार इंटर स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन 2020

किन Students को मिलेगा?

All the first-class students and students will have to apply online for the benefit of the scholarship to the students who have passed the first division and the government will give a scholarship of up to ₹ 10000 as incentive money. (जो भी छात्र और छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं उनको सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10000 तक की छात्रवृत्ति देगी छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए सभी प्रथम श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा)




Inter Scholarship 2020

First Division Scholarship 2020 – इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए सभी छात्राओं को राशि उनकी ऑनलाइन डायरेक्ट DBT के माध्यम से उनके खाते में भेजे जाएंगे इसमें सभी छात्राओं जिन्हें ₹10000 की राशि मिलेगा सभी का लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिया गया है आपको कैसे चेक करना है स्टेप By स्टेप नीचे देखें जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में पास हुए सभी Category के छात्राओं को उनके जिला वाइज एवं संस्थान वार विवरण अपलोड कर दिया गया है चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें सबसे पहले इस आर्टिकल के नीचे कल्याण का ऑफिशियल लिंक दिया है उस पर क्लिक कर दें करने के बाद ऑफिशल पेज पर खुल जाएगा जहां से आपको अपना लॉगइन करना होता है लॉग इन करने के पश्चात




योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
वर्ष 2020-21
लाभार्थी राज्य के अविवाहित छात्रा 
योग्यता Inter Pass (12th)
राज्य बिहार 
वेबसाइटedudbt.bih.nic.in/eduBihar.aspx




Inter Scholarship 2020-21 कैसे देखे

Inter Scholarship Online

First Division Scholarship 2020 – लॉग इन करने के लिए एनआईसी के वेबसाइट पर छात्राओं का पंजीयन संख्या और जन्मतिथि या इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल प्राप्तांक की आवश्यकता होती है यह तीनों जानकारी देकर आप लॉग इन कर सकते हैं लॉग इन करने के बाद यह ध्यान रखें कि बैंक खाता उस विद्यार्थी के नाम से ही खुला और रहना चाहिए तथा यह खाता किसी भी बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक

मान्यता प्राप्त या निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बिहार में अवस्थित किसी भी शाखा में खुला हुआ रहना चाहिए इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किए जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर करें यह जानकारी आप अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर आदि से प्राप्त कर सकते हैं.




How to Apply


This time, the amount will be available to many students and students who have passed from the first class in the Bihar Board 10th examination, with the help of which they will use them in all their further studies. (इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए बहुत छात्र एवं छात्राओं को राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी मदद से वे अपने सभी आगे की पढ़ाई में उपयोग करेंगे कैसे आप को ऑनलाइन करना है आगे देखें)All the information on the online application will be available in Ekalyan and also in this article. Students who pass the first class will be sent to the government. In the Scholarship scheme 2020, the incentive amount will send directly to the students and students in the bank account.




First Division Scholarship Documents

First Division Scholarship 2020 What documents do you need During doing scholarships online? Students and students getting scholarship must have a certificate to pass in first-class, Aadhaar card should be a bank passbook, as well as an income certificate you have to upload while filling the form. is. (स्कॉलरशिप ऑनलाइन करते समय आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रथम श्रेणी में पास होने का सर्टिफिकेट रहना चाहिए आधार कार्ड रहना चाहिए बैंक पासबुक रहना चाहिए साथ ही साथ आय प्रमाण पत्र भी फॉर्म भरते समय आपको अपलोड करना पड़ता है)




  • Aadhar Card
  • Bank Account 
  • IFSC Code
  • Matric Pass out Certificate
  • Income Certificate




Important Links First Division Scholarship

Download NoticeClick Here
Matric & Inter ScholarshipClick Here
SC/ST Hostel SchemeClick Here
Official WebsiteClick Here

HelpDesk: किसी भी अन्य सहायता के लिए आदर्श अभिषेक मोबाइल नंबर 82928 25106 श्री राजकुमार मोबाइल नंबर 95345 47098 एवं श्री कुमार इंद्रजीत मोबाइल नंबर 89862 94286 एवं दूरभाष संख्या 0612 221 5181, Email ID- [email protected]

पर संपर्क किया जा सकता है 

How to Apply Inter Scholarship 1st Division?

Bihar eKalyan is Only official website for Apply 10th and 12th Online Scholarship.

What is Online Scholarship Website?

http://edudbt.bih.nic.in/ is Official direct site for Apply Onter First Division and Second Deivision Scholarship.

Who Can Apply for Scholarship?

Those Students which Pass from BSEB first Division and Second Division Boays and Girls Students.

How to Download Scholarship List?

You Visit official website http://edudbt.bih.nic.in/ and Click Apply Online 10+2 Scholarship >>> Click on District Wise Summary and Select Your College Name/School Name, and See Scholarship Students List.

Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon
FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme