First Inter Level Counseling: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा का काउंसलिंग आज से शुरू होने जा रहा है यह काउंसलिंग 15 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक चलेगा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 13120 पदों के लिए कुल परिणाम 14410 घोषित किया गया है सभी विद्यार्थियों का अपना डॉक्यूमेंट पेन ड्राइव में पीडीएफ फॉर्मेट में लाना होगा पेन ड्राइव में डॉक्यूमेंट के सिवा कोई दूसरा फाइल या फोल्डर नहीं रहना चाहिए
First Inter Level Counseling
प्रथम इंटर स्तरीय काउंसलिंग 14 दिसंबर को होने वाली थी जिसे स्थगित कर दिया गया है 14 दिसंबर को होने वाली Counseling की तिथि की घोषणा आगे किया जाएगा आयोग के सचिव ओमप्रकाश पाल ने Counseling को लेकर विस्तृत जानकारी Official वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है प्रथम इंटर स्तरीय Counseling पटना की A.N College में आयोजित किया जा रहा है सभी विद्यार्थियों को निर्देश जारी किया गया है कि Counselling स्थान पर एक घंटा पहले पहुंचे अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्रों का किया जाएगा ऑनलाइन Test, जिनमें से जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता इत्यादि प्रमाण पत्रों को जांच किया जाएगा साथ ही साथ बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी किया जाएगा
- Ekalyan Bihar Scholarship Online Form
- Generation Google Scholarship Online-Get $1000
- Bihar Police Result 2021
- Bihar Police Constable Requirement 2020
- Patna Metro Jobs Apply Online
Board Name | Bihar Staf Selection Commission |
Application Mode | Online |
Job Role | 1st Inter Level |
Total Posts | 13120 |
Result | Available |
In this Post | First Inter Level Counseling |
Counseling starting date | 15.12.2021 to 24.12.2021 |
Total Results | 14410 |
Documents List for Counseling
प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में शैक्षणिक/तकनीकी वांछनीय योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2014 तक ही मान्य होगा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए निर्गत जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2014, 13 मार्च 2016 जो भी लागू हो तक ही मान्य होगा, पिछला एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर या 13 मार्च 2016 जो भी लागू हो से 1 वर्ष से अधिक पुराना होने की स्थिति में संबंधित अभ्यार्थी काउंसलिंग के समय पर पत्र Xviii B स्वघोषणा पत्र हस्ताक्षरित कर समर्पित करेंगे
- प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र
- मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र
- ऑनलाइन आवेदन किए हैं उसका रिसिविंग
- आधार कार्ड
- मैट्रिक एवं इंटर का प्रमाण पत्र
- एडमिट कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
Counseling Notice | Click Here |
Home | Click Here |