Gift for Farmer 1st January 2022: MANDATORY for PM KISAN Registered Farmers. Pleas click the eKYC option in Farmer Corner for Aadhar based OTP authentication and for Biometric authentication contact nearest CSC centers 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जितने भी किसान पंजीकृत हैं उन सभी किसानों के खाते में DBT के माध्यम से ₹2000 दसवीं किस्त जारी करेगा नीचे आपको PM Kisan Installment Status कैसे चेक करना है आपके अकाउंट में पीएम किसान का पैसा क्रेडिट हुआ है कि नहीं देखने की पूरी जानकारी बताया गया है किसान भाइयों से निवेदन है वह अपने पीएम किसान बैलेंस की जानकारी चेक करें
Similar for you:
- पीएम किसान के लिए आवेदन करें
- पीएम किसान पंजीकरण
- PM Kisan Payment की स्थिति देखें
- पीएम किसान e-KYC कैसे करें
Gift for Farmer 1st January 2022–PM-Kisan 10th Installment
नए साल के शुभ अवसर पर पहले ही दिन किसान भाइयों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा- Gift for Farmer 1st January 2022 हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है जिसके तहत प्रति वर्ष ₹6000 किसानों के खाते में सीधे दिए जाते हैं चालू वित्त वर्ष की तीसरी किस्त का पैसा PM Kisan Beneficiaries को मिल जाएगा इस बीच सभी किसानों को eKYC करने को निर्देश दिया है जब से PM Kisan Scheme शुरू हुआ है तो यह दसवीं किस्त इस योजना के अंतर्गत भेजा जाएगा इसका लाभ देश के लगभग 12 करोड़ से अधिक Farmers को प्राप्त होगा
इसकी सूचना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को भेज दी गई है कृषि सुधारों के 3 कानूनों की वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला बड़ा आयोजन होगा जिसमें वह देश के किसानों को सीधे संबोधित कर सकते हैं केंद्रीय योजनाओं में गांव गरीब और किसानों को उच्च प्राथमिकता देने वाली मोदी सरकार पीएम किसान के तहत किसानों को अब तक 9 किस्त जारी कर चुके हैं दसवीं किस्त 1 जनवरी 2020 को जारी करेंगे
PM Kisan Payment Status 2022
पीएम किसान Payment Status देखने के लिए आपको पीएम किसान रजिस्टर मोबाइल नंबर या किसान का आधार कार्ड नंबर या बैंक खाते संख्या तीनों में से किसी एक की आवश्यकता होती है इनके द्वारा आप अपने इंस्टॉलमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं
- PM Kisan Payment details देखने के लिए इस pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा
- उपर्युक्त में से कोई एक आईडी दर्ज करेंगे जैसे आधार कार्ड/मोबाइल नंबर/बैंक खाता संख्या
- दर्ज करने के बाद गेट डाटा पर क्लिक करेंगे
- इस प्रकार से आप अपने PM Kisan Installment Status Check कर पाएंगे
Beneficiaries Status |