Goa Ration Card: Apply Online | Check Staus of Ration Card 2021

Goa Ration Card List | गोवा राशन कार्ड 2021 ऑनलाइन चेक कैसे करे | नई एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन सूची | Goa Ration Card List Online Check

जैसे की हम सभी जानते हैं कि पूरे देश भर में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू कर दिया गया है | आज हम आपको Goa Ration Card से संबंधित जानकारी इस लेख के माध्यम से बताएंगे कैसे गोवा नया राशन कार्ड लिस्ट चेक करेंगे Goa Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे एवं Goa Ration Card धारी अपने आवेदन की स्थिति कैसे चेक करेंगे एवं अन्य Goa Ration Card से संबंधित जानकारी इस लेख में हम आपको बताएंगे Goa Ration Card से संबंधित जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें | http://goacivilsupplies.gov.in/

About Goa Ration Card

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत लोगों तक आवश्यक वस्तु जैसे चावल, गेहूं, चीनी और मिट्टी का तेल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदान करता है | Goa Ration Card राज्य सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी जैसे राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, करने की विधि राशन कार्ड धारी का लिस्ट, राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी राशन कार्ड ऑनलाइन स्थिति एवं इससे जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है |

बिहार राशन कार्ड

योजना का नाम Goa Ration Card
राज्य गोवा
योजना की स्थिति चालू है
योजना का प्रकार सरकारी
लाभार्थी गोवा राज्य के निवासी
अधिकारी वेबसाइट http://goacivilsupplies.gov.in/

Goa ration card

गोवा राशन कार्ड के लिए योग्यता

Goa Ratio Card किन लाभार्थियों को दिया जाना चाहिए एवं कौन-कौन इसके लिए योग्य हैं इसके लिए गोवा सरकार के तरफ से एक सूची जारी किया गया है इस सूची के अंतर्गत जो भी आवेदक आती हैं वह राशन कार्ड एवं राशन लेने हेतु योग्य पाए जाएंगे इससे संबंधित निम्नलिखित योग्यता यह है |

  • जिनके वार्षिक आय 50000 रु से कम है।  (SC / ST के लिए 1,20,000 रुपये) आवेदन करने के लिए पात्र हैं
  • APL (गरीबी रेखा से ऊपर) राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आय मानदंड (सालाना) है रु। 50,000 से रु। 5,00,000
  • अंत्योदय योजना (AAY) गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की  योजना में सामिल हो,
  • 5,00,000 से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं |
  • अस्थायी आश्रयों, मलिन बस्तियाँ, कच्चा घर / झोपड़ियाँ, पुनर्वास और पुनर्वास, दयानंद सामाजिक
    सुरक्षा योजना (DSSS), गृह आधार (GA), ट्रांसजेंडर / एचआईवी / एड्स रोगी |
    शारीरिक रूप से / मानसिक रूप से विकलांग, आश्रितों के साथ एकल महिलाएं, अनाथ और नाबालिगों, व्यावसायिक रूप से कमजोर समूह के अंतर्गत हो |

Goa Ration Card Eligibilty

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Goa Ration Card के उदेश्य

  • राज्य में रह रहे वैसे परिवारों को चुनाव करना जो सही में राशन लेने योग्य है
  • गरीबों की पहचान करके उन्हें खाद्य वितरण करना
  • आवश्यक वितरण में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ा देना
  • सभी लाभार्थियों का समान अधिकार
  • गोवा राज्य में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना
  • सस्ते कीमतों पर खाद्य की पर्याप्त मात्रा और गुणवत्ता पूर्ण अनाज उपलब्ध कराना

Mandatory Documents for Apply Ration Card

  • वोटर आईडी,/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड (स्कैन की हुई कॉपी)
  • आवासीय प्रमाण
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Voter ID, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे: पहचान प्रमाण
  • परिवार का आय प्रमाण
  • आवेदक का हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो
  • वैध मोबाइल नंबर / E-mail id
  • पिछला बिजली बिल
  • बैंक पासबुक
  • गैस कनेक्शन विवरण
  • वार्ड पार्षद / प्रधान द्वारा जारी स्व घोषणा प्रमाण पत्र

Apply Online Goa Ration Card

  • गोवा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://goacivilsupplies.gov.in/ इस पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के इंफॉर्मेशन देखने को मिलेगा मेनू बार में ऑनलाइन एप्लीकेशन पर से dropdown-menu से न्यू राशन कार्ड पर क्लिक करें |

GoaRationCard Online

  • यहां पर क्लिक करने के बाद Department of Food and Public Distribution का वेबसाइट खुल जाता है |
  • जहां पर आप को एक आवेदन फॉर्म भरने होंगे सबसे पहले अपना आधार नंबर दर्ज करें और
  • अपना वेरिफिकेशन दो प्रकार से कर सकते हैं अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है तो ओटीपी जनरेट करें |

Apply New Ration Card Goa

  • अगर आपकी आधार में मोबाइल नंबर नहीं चुरा है तो बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करें |

वन नेशन वन राशन कार्ड 

Know Your Ration Card List Goa

भारत देश में किसी भी राज्य के राशन कार्ड के लिस्ट इस प्रकार से आप देख सकते हैं राशन कार्ड लिस्ट आज हम गोवा राज्य के बताने जा रहे हैं किस प्रकार से गोवा राज्य राशन कार्ड धारियों के लिस्ट आप ऑनलाइन देख पाएंगे नीचे दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

  • सबसे पहले गोवा राशन कार्ड के अधिकारी वेबसाइट पर चले जाएं |
  • यहां पर जाने के बाद वो होम पेज पर E-Citizen सर्विस के dropdown-menu से Know Your Ration Card पर क्लिक करें |

Know Your Ration Card

  • Security Code Enter करें |

Enter Captcha Code

  • क्लिक करने के बाद District Wise Ration Card Summary पेज खुलेगा |
  • यहां पर सबसे पहले और राज्य को सेलेक्ट करें जिस राज्य के आप देखना चाहते हैं यहां मैं गोवा राज्य सेलेक्ट करूंगा उसके बाद |
  • जिला Select करें यहां North Goa में सेलेक्ट किया हूं |
  • उसके बाद DFSO सेलेक्ट करें इसके लिए भी यहां North Goa सिलेक्ट किया |

Ration Card List 2021

  • उसके बाद स्कीम सेलेक्ट करें यहां पर All पर मार्क लगाएं ताकि सभी राशन कार्ड धारियों का नाम एक साथ दिखाई दे |
  • यहां पर क्लिक करने के बाद Date of Data में आप Current Date सिलेक्ट करें ताकि सरकार के द्वारा आज तक का राशन कार्ड का अपडेट आपको दिखाई दे और
  • दाहिने साइड में View Report पर क्लिक करें इस प्रकार से Department of Food, Civil Supplies And Consumer Affairs वाला पेज नीचे खुलेगा जहां पर आपको सभी लिस्ट दिखाई देगा आपको ब्लू लाइन पर क्लिक करते जाना है |

Check Ration Card Status

जो राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं वह अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं राशन कार्ड की स्थिति देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं और ध्यानपूर्वक पढ़ें

Raion Card Status

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट इस पर चले जाएं और
  • यहां से अपना राज्य सेलेक्ट करें, सेलेक्ट करने के बाद Goa Ration Card Status पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आप अपने राशन कार्ड का नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं

Modify Ration Card

अगर आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं किसी कारण बस आपके राशन कार्ड में कोई गलती हो गई है तो इसे आप मोडीफाई कर सकते हैं मॉडिफाई करने का निर्देश नीचे आप देख सकते हैं

  • राशन कार्ड गोवा मॉडिफाई करने के लिए इस http://goacivilsupplies.gov.in/वेबसाइट पर जाएं और
  • यहां पर तीन प्रकार से आप साइन इन कर सकते हैंi. प्रथम आधार कार्ड नंबर डालें और वेरिफिकेशन में Type को सेलेक्ट करें
  • उसके बाद अगर आप Allready रजिस्टर्ड यूजर है तो इससे भी आपस साइन इन कर सकते हैं
  • अगर आपके पास राशन कार्ड पहले से हैं और आपकी राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें और
  • आप अपने राशन कार्ड में जो जानकारी सुधारना चाहते हैं या Ration Card Modification करना चाहते हैं उसको सुधार सकते हैं और फिर  फाइनल सबमिट कर सकते हैं |

Know your Ration Entitlement

राशन कार्ड की पात्रता जानने के लिए नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें

  • गोवा राशन कार्ड के अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं
  • ई सिटीजन सर्विस के dropdown-menu से Know your Ration Entitlement पर क्लिक करें और

Goa Ration Card Eligibility Check Online

  • सिक्योरिटी कोड दर्ज करें दर्ज करने के बाद

Security code

  • अगला होम पेज खुलेगा जहां पर आप निम्नलिखित जानकारी आपको भरने होंगे जैसे और सर्च बटन पर क्लिक करें

Goa Ration Card New

Helpline

HelpLine No: 180023300221967