Happy New Year 2023 Wishes अपने दोस्त यार परिवार और रिश्तेदार को भेजे जाने वाले हैप्पी न्यू ईयर मैसेज है यहां से कॉपी करके भेजें

नए साल 2023 की शुरुआत हो गई है। नया साल जीवन में नई उम्मीदों का उजाला लेकर आता है। पिछले साल में आपने जितनी भी चुनौतियां देखी हों, लेकिन नया साल आगे एक नई आशा के साथ बढ़ने का संकेत देता है। आप भी इस नए साल का स्वागत करें और अपने अपनों को नए साल की विश दें।

Happy New Year 2023 Wishes

Happy New Year 2023 Wishes

इस साल आपके घर खुशियां ही खुशियां आएं,
दौलत की ना हो कमी, आप मालामाल हो जाएं
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

Happy New Year 2023

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले सब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,
Happy New Year 2023

साथ में हमारें सभी पाठकों को नए साल की बहुत-बहुत बधाई

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाए सब मन के अंधेरे,
हर पल खुशनुमा उजाला दे जाए
Happy New year

नए साल 2023 में आप अपने दोस्तों, सगे संबंधियों व रिश्तेदारों को शानदार कोट्स व शायरियां भेज नव वर्ष की बधाई दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए हैप्पी न्यू ईयर के शानदार कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है Happy New Year

लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy New Year 2023

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो

PM Kisan Status 13th Installment यहां देखे सभी किसानों का लिस्ट इन सभी को मिलेगा तेरवी क़िस्त क्या आपने देखा ऐसे चेक करें


नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2023

Google NewsClick Here

Happy New Year 2023

नव मन नव तन नव जीवन ले,

आओ नूतन वर्ष मनाओ,

नव पथ नव गति नव चाह लिए

नव आशा का हर्ष मनाओ।

Happy New Year 2023 Wishes Hindi

Happy New Year 2023

मस्त घटा है छाई

चारो ओर है पुरवाई

नए साल के नया दिन है आई

इसलिए आपको सबसे पहले बधाई

Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

1 Comment

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme