नए साल 2023 की शुरुआत हो गई है। नया साल जीवन में नई उम्मीदों का उजाला लेकर आता है। पिछले साल में आपने जितनी भी चुनौतियां देखी हों, लेकिन नया साल आगे एक नई आशा के साथ बढ़ने का संकेत देता है। आप भी इस नए साल का स्वागत करें और अपने अपनों को नए साल की विश दें।
Happy New Year 2023 Wishes
इस साल आपके घर खुशियां ही खुशियां आएं,
दौलत की ना हो कमी, आप मालामाल हो जाएं
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year 2023
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले सब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,
Happy New Year 2023
साथ में हमारें सभी पाठकों को नए साल की बहुत-बहुत बधाई
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाए सब मन के अंधेरे,
हर पल खुशनुमा उजाला दे जाए
Happy New year
नए साल 2023 में आप अपने दोस्तों, सगे संबंधियों व रिश्तेदारों को शानदार कोट्स व शायरियां भेज नव वर्ष की बधाई दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए हैप्पी न्यू ईयर के शानदार कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है Happy New Year
लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy New Year 2023‘
दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2023
Google News | Click Here |
Happy New Year 2023
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए
नव आशा का हर्ष मनाओ।
Happy New Year 2023 Wishes Hindi
Happy New Year 2023
मस्त घटा है छाई
चारो ओर है पुरवाई
नए साल के नया दिन है आई
इसलिए आपको सबसे पहले बधाई
Fauji