Home Guard Bharti Online: नौकरी तलाश रहे हैं होमगार्ड में आवेदन भर्ती प्रक्रिया

Home Guard Bharti: मेरे प्रिय पाठको आज मैं फिर आप लोगों के लिए नया नौकरी का खबर लेकर आ गया हूं जहां से आप लोग इस नौकरी के बारे में पूरी जानकारी ले पाएंगे। साथ ही साथ आवेदन करने की प्रक्रिया एवं Online करते समय कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे वह सभी जानकारी बताऊंगा अगर आप भी नौकरी एवं योजनाओं की जानकारी समय पर चाहते हैं तो हमारी टेलीग्राम ग्रुप में जरूर जुड़ जाएं ताकि आप भी समय पर ताजा अपडेट से रूबरू रहें।

राज्य सरकार प्रतिवर्ष पुलिस विभाग में हजारों पदों पर भर्ती निकालती रहती है। उसी प्रकार से इस वर्ष भी परीक्षा व्यापम के द्वारा होमगार्ड भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। Home Guard Bharti मुख्य रूप से राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है इसलिए जो सभी उम्मीदवार मुख्य रूप से मध्यप्रदेश राज्य के स्थाई निवासी हैं सिर्फ वही उम्मीदवार MP Home Guard Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SIM Card Connection Status: क्या पता है आप के नाम पर कितना सिम कार्ड चल रहा है

Home guard Bharti 2022

Home Guard Online Bharti 2022

आवेदन करने से पूर्व सभी उम्मीदवारों के लिए Home Guard 2022 के तहत संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तो आज इस article के माध्यम से हम होमगार्ड भर्ती 2022 की पूर्ण जानकारी लेकर आए हुए हैं जैसे कि होमगार्ड भर्ती में कितने पदों पर अधिसूचना जारी की गई है? इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है? पात्रता मानदंड क्या है? आवेदन प्रक्रिया क्या होगी? जैसी समस्त प्रकार की जानकारी

Department NameHomeguard Department
Name of PostHome Guard
Total Post900 (approx)
Application modeOnline
ExaminationOffline
Qualification10th
Official Websitewww.mphaar.mp.gov.in

Home Guard Vacancies 2022

पुलिस विभाग के तहत कैरियर बनाने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है आप सभी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश व्यापम के द्वारा पुलिस विभाग के पद होमगार्ड के लिए कुल मिलाकर 900 पदों पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो सभी उम्मीदवार Home Guard Jobs के लिए आवेदन करना चाहते हैं बस अभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन संपूर्ण करा सकते हैं‌।

NHM Bharti 2022: स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बंपर भर्ती आज ही आवेदन करें

Home Guard Bharti- Eligibility

  • सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10th और 12th पास रहना आवश्यक है।
  • Age Limit-  उम्मीदवारों की उम्र मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है
  • कैटेगरी वाइज उम्र सीमा में छूट है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग वाली उम्मीदवारों को 3 वर्ष तक की छूट मिलती है
  • अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग वाले उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष तक की छूट

Home Guard Vacancy- Online Apply

होमगार्ड भर्ती मुख्य रूप से State Government द्वारा निकाली जाती है इसलिए जो सभी Candidates मुख्य रूप से Madhya Pradesh राज्य के स्थाई निवासी हैं सिर्फ वही Home Guard के लिए आवेदन कर सकते हैं। Home Guard Bharti 2022 के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा अभी सिर्फ अधिसूचना जारी की गई है इसके लिए अभी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। Homeguard से जुड़ी आवेदन फॉर्म जैसे ही शुरुआत होगा हम इसी आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक प्रोवाइड करवा देंगे जहां से आप लोग सीधे ऑनलाइन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

Advertisements

जल्द मिलेगा रोजगार ITI कर लें, रजिस्ट्रेशन शुरू है देखें पूरी डिटेल

Home Guard Bharti 2022- Physical Eligibility test

Jump

  • General (Male): 167.7 CMs
  • SC/ST (Male): 162.6 CMs

Cheast

  • Gen (Male): 78.8 – 83.8 CMs
  • SC/ST (Male): 76.5 – 81.5 CMs

Note:– All the candidates can visit the official website to get the complete details of the physical test.

Hoem Guard Recruitment 2022- Application Fee

आवेदन पत्र जमा करने के लिए All Candidates को नीचे दिए गए निम्नलिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा-

  • सामान्य / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार – Rs. 250/-
  • एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवार – Rs. 250/-
  • VI / HI / OH उम्मीदवार – Rs. 0/-

PM Kisan Payment Status New Update 2022 अब नहीं देख सकते स्टेटस

Home Gard Jobs 2022- Documents list

  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र

Steps to Apply Online- Homeguard Bharti

  • सभी उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश व्यापम की Official Website peb.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद आप सभी की स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का Homepage Open होगा।
  • Homepage पर दी गई Link को Click करके Registration सफलतापूर्वक संपन्न करें।
  • Registration कर लेने के बाद आप सभी के सामने Home Guard Bharti का application form ओपन हो जाएगा।
  • आवेदन फार्म में पूछे कि समस्त जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए सही-सही भर दे।
  • दस्तावेजों की फोटो कॉपी और सिग्नेचर को Printer Scaner की मदद से अपलोड करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद एक बार चेक कर ले अंतिम रूप से Submit करें

SBI Online Account Opening: स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले 2022

FAQ- Home guard Bharti

How many posts have been approved for the post of Home Guard?

Applications have been invited for Home Guard Recruitment for about 900 posts.

Which is the official website required to apply for Home Guard?

By visiting this http://peb.mp.gov.in/e_default.html website, you can do the notification and application process related to Home Guard.

Official websiteClick Here
Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme