IGNOU Check IGNOU Result | Admission | Admit Card | Assignment 2021

अगर आप दूरस्थ शिक्षा अध्ययन के लिए सोच रहे हैं तो आप इस लेख के माध्यम से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय IGNOU में Admission, से जुड़ी एवं IGNOU Result, IGNOU में Admission कैसे लें, IGNOU Exam Assignment कैसे तैयार करें IGNOU में कौन कौन से Courses होते हैं | एवं IGNOU का Hall ticket (Admit card) कैसे डाउनलोड करें एवं अन्य वह जानकारी जो आप खोज रहे हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें | @http://ignou.ac.in

IGNOU क्या है? (What is IGONU)

इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) यहां से आप ओपन से स्टडी कर सकते हैं तो आइए यहां पर हम जानते हैं कि Distance से कोई भी कोर्स करने का क्या फायदा होता है और क्या नुकसान होता है इन सभी बातों के बारे में आप जानेंगे सबसे पहली बात अगर आप IGNOU से यानी इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय (IGNOU) से कोई भी Degree कर रहे हैं तो कोई भी कोर्स में Mark Limit नहीं दी जाती है यानी कि आपको जरूरी नहीं है।

कि इस कोर्स को करने के लिए आपके पास Minimum इतने Marks होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं ऐसा कुछ नहीं होता | उसमें आपको बस अपने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए अगर आप 12वीं कक्षा पास है फिर आप अपने ग्रेजुएशन में Admission ले सकते हैं चाहे आप के आप के परसेंटेज कितने भी कम क्यों ना हो आपको सिर्फ और सिर्फ पास होना है।

B.Ed Admission

Overview of IGNOU

IGNOU Full-Form Indira Gandhi National Open University
Head office Delhi
Admission Mode Online/offline
Status Active
Education Mode Distance
Category Education
Courses Different type of Course
official Website http://www.ignou.ac.in/

किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश (Admissio in Any Course)

आपके 12वीं कक्षा, इसमें जो Marks की जो लिमिट होती है जो बिल्कुल भी नहीं होती है अगर आप के 12वीं कक्षा में भी कम Marks आते हैं तो और अगर आपकी कोई अच्छा कोर्स करना चाहते हैं जिसके लिए अच्छे कॉलेज में Admission नहीं मिल पाता है क्योंकि आपकी Marks कम है तो फिर आप IGNOU से कर सकते हैं क्योंकि आपको यहां पर Admission भी मिल जाता है और आपको Degree भी हासिल हो जाता

दूसरी बात No Age Limit इसमें उम्र सीमा का कोई तय नहीं किया गया है कुछ ऐसे भी कोर्स है जिनमें एक एज लिमिट होती है जैसे कि अगर आप आपने 25 का उम्र सीमा क्रॉस कर लिया है तो फिर आप उनको नहीं कर सकते हैं लेकिन IGNOU से आप किसी भी कोर्स को कर सकते हैं इसमें एज लिमिट नहीं है आपकी एज लिमिट चाहे कितनी भी है आप कर सकते हैं  |

जैसे कि मान लीजिए कि आप अपने बीच में पढ़ाई का ज्ञात कर लिया है या कोई जॉब कर रहे हैं बीच में और आप सोच रहे हैं कि फिर से हम पढ़ाई Start करें और आपने सिर्फ 12th कक्षा करके सिर्फ छोड़ दिए हैं तो दुबारा पढ़ना है और आपका उम्र भी बहुत हो चुका है तो कोर्स कर सकते है | जैसे 32 वर्ष से 40 वर्ष हो गया है तब भी आप IGNOU से कोई सा भी कोर्स IGNOU से कर सकते हैं जिसमें आप Admission लेना चाह रहे हो तो | आप यहां पर जान गए होंगे कि यहां पर ना ही कोई Marks लिमिट होता है ना ही कोई एज लिमिट होता है जहां से आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं और आपको सिर्फ एग्जामिनेशन देना होगा

IGNOU से Degree लेने से हर जगह वैल्यू होगा कि नहीं

इसके बाद हम बात करते हैं कि रिकॉग्नाइज के बारे में जो IGNOU है यह फुली रिकॉग्नाइज्ड है इसे मान्यता प्राप्त है यहां से अगर आपको कोई Degree मिलता है तो इसकी वैल्यू कहीं भी होगा इसके बाद हम बात करेंगे फूल Cirtificate वैल्यू के बारे में कुछ लोगों का ऐसा मानना होता है

जो रेगुलर Degree करते हैं जिनके पास रेगुलर Degree के Cirtificate होता है वह ज्यादा वैल्युएबल होता है और जो ओपन Degree का जो Cirtificate होता है वह काम वैल्युएबल होता है तो ऐसा कुछ भी नहीं है एक गुन्नू से अगर आप कोई भी Degree करते हैं तो उस Degree का जो Cirtificate आपको मिलता है उसका वैल्यू उतना ही वैल्यू होगा जितना एक रेगुलर से करने वाले स्टूडेंट को Cirtificate मिलता है उसके बराबर तो आप जान गए होंगे कि दोनों Cirtificate के भेजो सामान होगा

क्योंकि यह फुली रिकॉग्नाइज्ड है इसलिए सेम वैल्यू होगा तो जब आप IGNOU से कोई भी कोर से कर लेते हैं तो फिर आपको Degree मिल जाता है और आप जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं और जॉब के लिए कहीं भी जा सकते हैं और वहां पर जो आपकी जो Degree होगी पूरी भर ली होगी जितना कि एक रेगुलर से करने वाले स्टूडेंट्स की वैल्यू होगी टाइम मैनेजमेंट के बारे में हम बात करेंगे।

Distance Education

मान लीजिए आपके पास समय नहीं है और आप नौकरी भी कर रहे हैं और आपको पढ़ना भी है आपको Degree भी हासिल करना है तब आप इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन कर सकते हैं आपके पास एक मौका होता है अपना जॉब भी करने का और साथ में अपनी पढ़ाई भी पूरी करने का ओपन University से करने से एक यही फायदा है कि आप नौकरी भी कर सकते हैं और Degree भी ले सकते हैं और जो IGNOU जो है एक सेंट्रल University है केंद्रीय विश्वविद्यालय है और इसका जो मेन ब्रांच है वह दिल्ली में है।

IGNOU में आप ऑनलाइन Admission ले सकते हैं ऑनलाइन बुक भी ले सकते हैं ऑर्डर कर सकते हैं और ऑनलाइन लेक्चर भी अवेलेबल होती है उसे आप देख सकते हैं इसके बाद अगली बार अगर आपके पास टाइम है और फाइनेंसियल कंडीशन भी कमजोर है और आप नौकरी भी नहीं कर रहे हैं तो फिर आप को ओपन से Degree ना करके रेगुलर से ही करना चाहिए | जब आपके पास समय है फिर आप रेगुलर से ही कीजिए।

अगर आप नौकरी भी नहीं कर रहे हैं और आप Daily कॉलेज जा सकते हैं तो आप ही रेगुलर से ही कीजिए लेकिन अगर आप जॉब कर रहे हैं और आपके पास Daily कॉलेज जाने का समय नहीं है आप Daily कॉलेज नहीं जा सकते हैं लेकिन आपको अपनी Degree भी पूरी करनी है तो आप फिर कोई भी ओपन University से Degree ले सकते हैं

  • Admission
  • Helpline

Diploma and Profestional Course

और अगली बात यह है कि ओपन University से कौन से विद्यार्थी Degree करते हैं अगर आप कोई डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं कोई भी प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं या फिर यूपीएससी या एसएससी या फिर किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आप अपने ग्रेजुएशन की Degree Distance से ही कीजिए क्योंकि आप जब ओपन से Degree करते हैं तो फिर आपके पास Degree भी हो जाती है और साथ में आपका समय भी बच जाता है और उस समय को आप उपयोग कर लेते हैं उस एग्जामिनेशन की तैयारी करने में और उस एग्जामिनेशन की कोचिंग कर सकते हैं तो उस समय का आप सही उपयोग कर सकते हैं

इग्नू में नामाकन (Egnu Admission)

अगर आप कोई डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं या कोई प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं या फिर किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ओपन से ही आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं IGNOU में नामांकन के लिए साल में दो बार होता है अगर मान लीजिए आपने एक मौका गवा दिए हैं तो फिर आप को 1 साल का Wait नहीं करना पड़ेगा।

केवल 6 महीने के बाद ही आप फिर से एक मौका मिलेगा Admission करने का | तो इसमें एक बार Admission होता है मई और जून महीने के आसपास और दूसरी बार Admission होता है दिसंबर और जनवरी के आसपास तो आपको दो मौका मिलता है Admission लेने के लिए अगर आप एक बार Admission नहीं करा पाते हैं

किसी वजह से तो दूसरी बार आप कोशिश कर सकते हैं तो इसलिए आपको 1 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और और ना ही 6 महीने का इंतजार करना होगा | अगर आप IGNOU में नामांकन लेने की ज्यादा जानकारी लेना चाह रहे हैं तो इसके आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं | यहां पर आपको Admission और एग्जामिनेशन और Courses से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगा ।

IGNOU Fees

अगर बात किया जाए IGNOU में एग्जामिनेशन Fees तो अगर आप जो रेगुलर से Degree करते हैं उससे आपको कम ही फीस लगेगा, इसमें थोड़ा कम फीस लगता है जब आप कोई भी Degree आप रेगुलर से करते हैं तो आपके पास Degree के साथ-साथ ज्ञान भी होता है यानी कि आपके पास लर्निंग और अनुभव तो है और आपके पास समय है तो आप कॉलेज जा सकते हैं रेगुलर से ही पढ़ सकते हैं अगर टाइम नहीं है तो फिर आप डिस्टेंस से ही करें।

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर कोई ओपन से Degree करता है तो उनके पास नॉलेज नहीं होता या फिर उसके पास लर्निंग एक्सपीरियंस नहीं होता आपके पास भी नॉलेज और लर्निंग एक्सपीरियंस हो सकता है अगर आप ओपन से Degree करने के बाद घर बैठ कर पढ़ाई करते हैं तो अगर आप नहीं पढ़ेंगे तो आपके पास लर्निंग अनुभव नहीं होगा तो अगर आप ओपन से भी Degree कर रहे हैं लेकिन आप घर बैठे पढ़ रहे हैं तो आपके पास लर्निंग एक्सपीरियंस भी उतना ही होगा जितना कि एक रेगुलर विद्यार्थी के पास होता है या उससे ज्यादा भी हो सकता है अगर आप Hard Work करेंगे |

Open Degree and Regular Degree

ओपन से Degree करने में आपको हफ्ते में एक बार कॉलेज जाना होगा जबकि रेगुलर Degree करने वाले विद्यार्थियों को हफ्ते में चार से पांच बार कॉलेज चले जाते हैं तो अगर आप ओपन से Degree कर रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है और आप कीजिए और साथ में और घर पर भी जरूर पड़ जाएगा ताकि आपके पास लर्निंग एक्सपीरियंस हो सके।

जब आप कोई टेक्निकल Cours करना चाहते हैं तब आप हमेशा इस बात का ध्यान रखिएगा कि आप उस कोर्स को रेगुलर से ही कीजिए क्योंकि टेक्निकल कोर्स में एक्सपीरियंस की बहुत ही जरूरत होती है बहुत ही आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास एक्सपीरियंस होना चाहिए अगर आप टेक्निकल कोर्स कर रहे हैं तो तब ही आप कहीं पर भी इंटरव्यू देने जाएंगे तो आप इंटरव्यू दे पाएंगे आप इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का आंसर दे पाएंगे जब आपके पास नॉलेज होगा तभी तो अगर आप कोई भी टेक्निकल कोर्स करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिए।

  • Prospectus
  • Downlaod

Learnig Expreance

रेगुलर से करने का और अगर आप ही भी रेगुलर से नहीं कर पा रही हैं नहीं मैंने जो पा रहा है फिर आप फिर आप ओपन से ही बेशक कीजिए लेकिन घर बैठकर जरूर पढ़ाई करें ताकि आपके पास एक्सपीरियंस होगा Degree के साथ साथ एक्सपीरियंस हो ना अभी बेहद जरूरी है तो फाइनली IGNOU के बारे में हम कह सकते हैं अगर आप अपने University से स्टडी करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है इसलिए अगर आप घर बैठे पढ़ते नहीं है तो यह गलत है क्योंकि अगर आप पढ़ेंगे नहीं तो आपके पास नॉलेज नहीं होगा लर्निंग एक्सपीरियंस नहीं होगा फिर जो स्टूडेंट रेगुलर से कर रहे हैं उनके पास आप के मुकाबले ज्यादा नॉलेज होगा ।

Important Documenst for Ignou Admission

अगर आप इग्नू में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे हैं और रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में अवश्य रखें:-

दस्तावेज का प्रकार डॉक्यूमेंट का आकर (Less than)
हाल में खींचा हुआ फोटो  100 KB
अपना सिग्नेचर 100 KB
आयु प्रमाण पत्र 200 KB
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 200 KB
अनुभव प्रमाण पत्र 200 KB
बीपीएल प्रमाण पत्र 200 KB
जाती प्रमाण पात्र 200 KB

आवेदन फॉर्म की फीस का भुगतान कैसे करें?

इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय (IGNOU) के तरफ से एडमिशन का फीस ऑनलाइन भुगतान करने का व्यवस्था किया गया है।

  • आप क्रेडिट कार्ड या मास्टरकार्ड या वीजा।
  • डेबिट कार्ड /रूपए या नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का निर्देश

यदि आप पहली बार आवेदक हैं तो आपको ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम के होमपेज पर उपलब्ध प्रोग्राम टैब पर क्लिक करने की सलाह दी जाती है और वांछित कार्यक्रम का चयन करें और पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि, आदि सहित कार्यक्रम के विवरण को ध्यान से पढ़ें।

IGNOU Admission

  • आपसे यह भी अनुरोध है कि कॉमन प्रॉस्पेक्टस को डाउनलोड करें और सामान्य प्रोस्पेक्टस में उल्लिखित विश्वविद्यालय के नियम (धारा 06) को ध्यान से पढ़ें । आप अनुभाग 1, 7, 8, 9, 12 और 13 भी पढ़ सकते हैं।
  • आवेदक लॉगिन क्षेत्र में दिखाई देने वाले बटन New Registration पर क्लिक करें और आवश्यक पंजीकरण विवरण भरें
  • याद रखें, अपना User Name चुनते समय 8 से 16 वर्णों के बीच होना चाहिए।
  • अपना पासवर्ड चुनते समय यह Alfanumeric और 8 से 16 वर्णों के बीच लंबा होना चाहिए।
  • Important  जानकारी भरने के बाद “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका उपयोगकर्ता नाम तुरंत आपको ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।
  • बाद के लॉगिन के लिए अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड याद रखें।
  • यदि आपने पहले ही पंजीकरण कर लिया है तो आप एक मौजूदा उपयोगकर्ता हैं “Login” बटन पर क्लिक करें।

How to Dowanload Ignou Hall Ticket/Admit Card?

IGNOU Hall Ticket Admit card

  • और एडमिट कार्ड पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही लेटेस्ट हॉल टिकट जो अधिकारिक तौर से रिलीज किया गया है उसका लिस्ट दिखाई देगा
  • क्लिक करने के बाद अगला होम पेज खुलेगा
  • जहां पर आप अपना इनरोलमेंट नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें

Enter Enrollment Number Admit Card of IGNOU

 

IGNOU Courses

इग्नू में जितने भी कोर्सेज उपलब्ध है सभी कोर्सेज का लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं यहां पर हम आपको मेन कोर्स के बारे में बताएं हैं और सभी कोर्स के अंदर अलग-अलग विषयों का अध्ययन कर सकते हैं जैसे M.Phil के लिए 11 कोर्स अवेलेबल है, पीजी सर्टिफिकेट के लिए 02, पीजी डिप्लोमा के लिए 9, डॉक्टर डिग्री के लिए 44 विषयों से, मास्टर डिग्री के 41 विषय से मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं, डिप्लोमा में 24, पीजी एंड एडवांस सर्टिफिकेट के लिए 13 विषयों से, बैचलर डिग्री के लिए 31 विषयों से,  कर सकते हैं उसी प्रकार पीजी एंड एडवांस डिप्लोमा के लिए 39 विषयों से कर सकते हैं, सर्टिफिकेट में आप 71 प्रकार के सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं, उसके बाद भी अन्य Courses है जैसे नान क्रेडिट प्रोग्राम, एप्रिसिएशन प्रोग्राम, अवेयरनेस प्रोग्राम

  • डॉक्टर की डिग्री (Doctoral Degree)
  • एम.फिल प्रोग्राम (M.Phil Programme)
  • स्नातकोत्तर उपाधि (Master’s Degree)
  • स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree)
  • डिप्लोमा (Diploma)
  • PG Diploma
  • पीजी और एडवांस डिप्लोमा (PG and Advance Diploma)
  • PG और एडवांस सर्टिफिकेट (PG and Advance Certificate)
  • प्रमाणपत्र (Certificate)
  • गैर-क्रेडिट कार्यक्रम (Non-Credit Programmes)
  • ऑनलाइन कार्यक्रम (Online Programmes)

EGNOU Courses List

Download Assignment of IGNOU

IGNOU में अगर आपका एडमिशन हुआ है और किसी विषय का Assignment या प्रोस्पेक्टस डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो निम्नलिखित प्रोसेस अपनाएं

IGNOU Assignment

  • सर्वप्रथम अधिकारी वेबसाइट पर चले जाएं
  • यहां पर जाने के बाद बाएं साइड में विभिन्न प्रकार के प्रोस्पेक्टर्स का लिस्ट दिखाई देगा इसमें से आपको Assignment पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद सभी विषयों का Assignment आपके सामने दिखाई देगा
  • ब्लू अक्षर पर क्लिक करके आप डाउनलोड असाइनमेंट कर सकते हैं

Assingment and Prospectus of Egnu

राशन कार्ड स्टेटस देखे 

How to check IGNOU Admission status?

  • अगर आप इग्नू में किसी भी विषय से नामांकन लिए हैं और अपने Admission Status देखना चाहते हैं तो स्थिति देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट इस पर जाएं |
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर एडमिशन स्टेटस पर क्लिक करें |
  • और अपना इनरोलमेंट नंबर और किस प्रोग्राम के लिए आप एडमिशन लिए हैं वह सिलेक्ट करें |
  • और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें |

egnu admission status

How to Download IGNOU Prospectus?

अगर आप इग्नोर यूनिवर्सिटी में किसी विषय में एडमिशन लेना चाह रहे हैं और उस विषय का Prospectus Downlaod करना चाह रहे हैं ताकि आपको उस विषय से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएं तो IGNOU Prospectus Download करने का निम्नलिखित प्रोसेस आप अपना सकते हैं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट इस पर चले जाएं
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर स्टूडेंट सपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करें
  • और डाउनलोड पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद अगला होम पेज खुलेगा जहां से आप किसी भी विषय का प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं |
  • डाउनलोड करने के लिए उस विषय को dropdown-menu से सेलेक्ट करें और डाउनलोड करें |

IGNOU Prospectus Downlaod

How to Check IGNOU Result?

  • किसी भी एग्जामिनेशन का रिजल्ट देखने के लिए इग्नू के अधिकारिक वेबसाइट इस पर चले जाएं
  • इग्नू रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट सेक्शन पर क्लिक करें
  • और रिजल्ट पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद एग्जामिनेशन जो सिलेक्ट किए हैं उस पर क्लिक करें
  • और अपना इनरोलमेंट नंबर दर्ज करें

Enter Enrollment Number Admit Card of EGNOU

Helpline

  • अगर आपको इग्नू में नामांकन एडमिशन रिजल्ट देखने या किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो आप इग्नू के संपर्क सेक्शन में जाके कांटेक्ट कर सकते हैं
  • कांटेक्ट का प्रकार इस तरह से आप निकाल सकते हैं अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • और कांटेक्ट पर क्लिक करें
  • पीडीएफ फाइल खुलेगा इसे डाउनलोड करके आप संपर्क नंबर ले सकते हैं