Download Inter Registration CardClick Here

11th Admission 2021 | Apply Online Bihar Inter Admission | Download Form of 11th for Admission | OFSS Bihar Inter Online Form

All 10th Pass Out Students Apply Online Form For Inter 11th Admission ofssbihar.in 11th Online 2021 Here Is All information Inter 11th Admission.

inter Admission Bihar 2021

इंटर नामाकन 2021-22 शुरू है यहाँ से लिस्ट डाउनलोड करे 

Bihar Inter (11th) Admission शुरू है

2021 में जितने विद्यार्थियों ने मैट्रिक पास किए हैं उन सभी स्टूडेंट ओं के लिए 11वीं Admission Online आज Admission Form Download शुरू  होगा इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर देखने को मिलेगा

BSEB OFSS 11th Admission 2021

Bihar Inter (11th) Admission Fee

इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :

आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |

  • डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
  • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
  • Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट

Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)

[su_box title=”BSEB Inter Admission Form 2021″ box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर में नामांकन को लेकर Process शुरू कर दिया है । Online Inter Admission के लिए बोर्ड की ओर से गुरुवार को Application Form एवं Admission का पूरा प्रारूप Website पर डाल दिया जा सकता है । इस वर्ष कालेज तथा 10+2 विद्यालयों में 17 लाख सीटों पर Admission होना है। बिहार बोर्ड कालेज व प्लस टू विद्यालयों को सीट आवंटित कर चुका है। छात्रों को एक आवेदन के लिए एक ही मोबाइल नंबर देना होगा। एक छात्र अपने नामांकन के लिए 20 कालेज का विकल्प चयन कर सकता है। इंटर में नामांकन के लिए 6000 से अधिक वसुधा केंद्रों को अधिकृत किया गया है। मैटिक के अंकों के आधार पर Students को बेस्ट कालेज व स्कूलों का Option मिलेगा। Mobile APK से भी छात्रों को Seat भरने की जानकारी दी जाएगी। जिस कॉलेज में छात्र पहला विकल्प देंगे, अंकों के आधार पर उन्हें उसी कालेज में नामांकन का मौका मिलेगा[/su_box]

Board Name Bihar School Examination Board
Type Inter Admission 2021
Category Education
Status Active
Updated 17/06/2021
Application Mode Online
Total 11th Seat 1700000

Bihar All College Cut off List

The most important thing is that if you want to take admission in Inter, in any college or school, first of all, you must see the cut-off of last year. Yes, this will let you know. How much science or  cut off goes to the college you will select and how much your route has come in matriculation

Accordingly, when you do online, select the college. Before taking admission in inter, I have told you much more important information. And at the same time, all the information related to the intermission has been told on the official website of OFSS, first of all, you download the form and different forms have come for all the students.

There is a separate form for the students of Bihar school, which is a separate form for the students who have passed the matriculation out of the Bihar school board, there is a separate form for the students who want to get admission in the sports inter. There is a separate form for them, you must see all those forms once, take them out and revise them, only after that, you should do online for admission in the inter online. has given

ofss inter 11th cutoff

Cutoff Percentage Marks – Streamwise 2019

सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आप इंटर में एडमिशन लेना चाहते हैं किसी भी कॉलेज में या स्कूल में सबसे पहले आप पिछले साल का कट ऑफ जरूर देखें आर्ट का कट ऑफ साइंस का कट ऑफ Inter में Admission लेने से पहले यह देखना बहुत ही विद्यार्थियों के लिए जरूरी है इससे आपको यह पता चल जाएगा

आप जो कॉलेज को सेलेक्ट करेंगे उस कॉलेज में साइंस या  का कट ऑफ कितना जाता है और आपका मार्ग मैट्रिक में कितना आया है

उस हिसाब से आप ऑनलाइन करते समय कॉलेज का सिलेक्शन करें इंटर में एडमिशन लेने से पहले और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारी मैं आपको बता दिया हूं

और साथ ही साथ ओएफएसएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर Inter 11th Admission से जुड़ी सारी जानकारी बता दिया गया है सबसे पहले आप फॉर्म डाउनलोड कर ले सभी स्टूडेंट के लिए अलग-अलग फॉर्म आया हुआ है

बिहार विद्यालय के स्टूडेंट जो है उनके लिए अलग फॉर्म है बिहार विद्यालय बोर्ड से बाहर जो विद्यार्थी पास किए हैं मैट्रिक उनके लिए अलग फॉर्म है खेलकूद कोटा से जो स्टूडेंट Inter में Admission लेना चाहते हैं

Inter (11th) Admission 2021

कैसे आप लोग 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर  इंफॉर्मेशन आपको जल्दी अपडेट किया जाएगा 11th ऐडमिशन 2021 ऑनलाइन फॉर्म

11th bihar Ofss Admission

इसे भी देखें 

 

How to Apply Online for 11th Admission

Bihar School Examination Board (BSEB) Students can check online facilitation system for students (OFSS).

inter 11th admission

11th में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बिहार बोर्ड ने online facilitation system for students (OFSS) का एक पोर्टल बनाया है जहां पर 11वीं एडमिशन के लिए लिंक प्रोवाइड किया जाता है अभी बिहार बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है जैसे OFSS वेबसाइट लॉन्च हो जाएगा हम आपको 11th ऐडमिशन की पूरी डिटेल यहां पर देखने को मिल जाएगा

All Steps Inter 11th Admission 2021

Students who have passed matriculation this year have started online in intermediate for those students who have started online application for admission in intermediate, here we will tell you the complete information about how to do online. (जो स्टूडेंट इस साल मैट्रिक में पास हुए हैं उन स्टूडेंट्स के लिए इंटरमीडिएट में ऑनलाइन स्टार्ट हो चुका है इंटरमीडिएट में एडमिशन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट है कैसे आपको ऑनलाइन करना है इसकी पूरी जानकारी यहां पर हम आपको बताएंगे Inter 11th Admissionऐडमिशन 2021)

11th bseb admission

Inter Addmission Step By Step

  1. फॉर्म संख्या 5 या फार्म संख्या 6 को डाउनलोड करके फॉर्म को भरें
  2. विद्यार्थी सभी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद Form के नीचे हस्ताक्षर करें
  3. सभी स्टूडेंट फॉर्म को अच्छी तरह से कैपिटल लेटर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ही फॉर्म को भरें
  4. फॉर्म भरने के पश्चात सभी विद्यार्थी फॉर्म अनुलग्नक ओं में नामांकन के विकल्प को जरूर भरें
  5. फॉर्म पूरी तरह से भरे जाने के पश्चात आवेदक को ऑनलाइन सेंटर या अगर आपको चेक कर रहे हैं उस ऑपरेटर को फॉर्म के साथ एक रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो भी अवश्य दें
  6. ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद ऑनलाइन केंद्र के ऑपरेटर को आवेदन का प्रीव्यू कंप्यूटर स्क्रीन पर जरूर स्टूडेंट खुद से देख लें
  7. ऑनलाइन केंद्र पर आवेदन में जिस विवरण इको भरा है उस से भरे हुए आवेदन को दोबारा जांच जरूर कर लें
  8. अगर Form में भरे सभी विवरण सही है तो ऑनलाइन सेंटर की ऑपरेटर CONFORM बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े
  9. अगर भरे हुए फार्म सही नहीं दिख रहा हो तो ऑनलाइन जो स्टूडेंट कर रहे हैं Modify है बटन को क्लिक जरूर करें
  10. जब ऑपरेटर मॉडिफाई बटन को क्लिक करेंगे तो आवेदन फॉर्म फिर से खुल जाएगा और ऑपरेटर गलतियों को सुधार सकेंगे
  11. जब ऑपरेटर कंफर्म बटन को क्लिक करेंगे तो सिस्टम से विद्यार्थी के निबंधित मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड OTP आएगा विद्यार्थी ऑपरेटर को ONE TIME PASSWORD (OTP) बताएंगे और पोर्टल में ओटीपी भरेंगे और तब विद्यार्थी का मोबाइल नंबर कंफर्म हो जाएगा
  12. सफलतापूर्वक पेमेंट के पश्चात सिस्टम से आवेदन स्वीकृत प्रति उपलब्ध हो जाएगी जिसे आप प्रिंटआउट करके सुरक्षित रसीद को रख लेंगे
  13. आवेदन सक्सेसफुल जमा होने के पश्चात विद्यार्थी Inter 11th Admission एडमिशन के यूजर आईडी और पासवर्ड उनके द्वारा दर्ज कराई गई मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी E-mail पर प्राप्त हो जाएगा
Application Fee 11th Addmission

जो विद्यार्थी Inter 11th Admissionएडमिशन के लिए आवेदन शुल्क ₹300 जमा किए बिना आवेदन स्वीकृत करते हैं तो उनका स्वीकृति नहीं माना जाएगा यह अनिवार्य है तो जो भी विद्यार्थी Inter 11th Admissionएडमिशन के लिए ऑनलाइन कर रहे हैं ₹300 आवेदन शुल्क जरूर जमा कर दें

The most important thing will be the same online with a mobile number and an email id. Before filling the enrollment form for.

Form Download का लिंक निचे है 

  • Download Form 5 for BSEB Students
  • Form 6 for Non-BSEB Students
  • DRCC Form 7 for BSEB Students
  • DRCC Form 8 for Non-BSSEB Student

bihar inter 2020

All the students, the list, and cut-off mark of all the inter colleges which were admitted through the OFSS website.

Last year on the website of OFSS Be sure to check first. So that you will know how the cutoff is released online. And you will also know which college or school you should take admission

Inter 11th Admission Important

(सबसे महत्वपूर्ण बात एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी से एक ही ऑनलाइन होगा सभी विद्यार्थियों को नामांकन प्रपत्र भरने के पहले पिछले वर्ष OFSS के वेबसाइट के माध्यम से जितने भी Inter 11th Admissionकॉलेज में एडमिशन लिए हुए थे

उसका सूची एवं कट ऑफ मार्क ओएफएसएस के वेबसाइट पर पहले अवश्य देखें ताकि यह आपको पता चल जाएगा कि कैसे ऑनलाइन करने के बाद कटऑफ जारी किया जाता है और आपको यह भी पता चल जाएगा कि किस कॉलेज में या विद्यालय में आपको एडमिशन लेना चाहिए)

All students should know that the Admission Inter 11th Admission should be done well online because the form is being filled through OFSS and below also you will get to see the link online, they will not be changed during the enrollment process of Inter 11th Admission. Carefully fill in the forms well.

(सभी विद्यार्थियों को यह जान लेना चाहिए एडमिशन Inter 11th Admissionका एडमिशन अच्छी तरह से ऑनलाइन करें क्योंकि ओएफएसएस के माध्यम से फॉर्म भरा जा रहा है और नीचे भी आपको ऑनलाइन का लिंक देखने को मिल जाएगा Inter 11th Admission एडमिशन की नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा इसलिए सावधानी पूर्वक अच्छी तरह से फॉर्म भरे)

Important Document

  1. Matric Admit Card
  2. Cast Certificate
  3. Residential Certificate
  4. Income Certificate
  5. Aadhar Card
  6. Mobile Number
  7. Active E-mail ID
  8. Passport Size Photo &…So on

Important Note 11th एडमिशन महत्वपूर्ण  निर्देश 

  • आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर ही करें 
  • आवेदन के लिए Common Application Form डाउनलोड करना होगा
  •  छात्रों की सुविधा के लिए कॉमन प्रॉस्पेक्टस दिया गया है।  
  • आवेदन करने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ही ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करें
  • OFSS में पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स को देखकर ही नामांकन के लिए आवेदन भरें 
  • OFSS पोर्टल पर एक बार आवेदन करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा 
  • एक विद्यार्थी पांच से 20 कॉलेज और स्कूलों का विकल्प दे सकते है

Inter 11th Admissionनामांकन में आरक्षण एवं कोटी  (May be changes)

Category (कोटि) Reservation (आरक्षण )
Scheduled Castes (SC) 16%
Scheduled Tribes (ST) 1%
Extremely Backward Class (EBC) 18%
पिछड़ा वर्ग  12%

Inter 11th Admission 2021 Registration

The student will fill the registration application form and give it to the concerned college or school. The application form submitted by the students has to be filled by the school college on the online board website. For registration, regular students have to pay a total fee of Rs 300.

Apply Online from Mobile APK

[su_button target=”blank” background=”#0d169e” color=”#ffffff” size=”6″ center=”yes” radius=”round” icon=”icon: mouse-pointer” icon_color=”#ff760b” text_shadow=”0px 0px 0px #d15119″]Applications will also be filled through mobile apps The Bihar board has also prepared a mobile app for nomination. The app is available in the Google Play Store called OFSS the board has also created a help center. for the students to avoid any problems in filling the common application form Students can contact number 612-2230009.[/su_button]

Impont Links

Apply Online Click Here
Login Click Here
Download form 5 (BSEB) Click Here
Download form 6 (Non BSEB) Click Here
DRC Form 7 Click Here
DRCC Form 8 Click Here
Inter Cut-off 2019 (1st Round) Click Here
Inter Cut-off 2019 (2nd Round) Click Here
Inter Cut-off 2019 (3rd Round) Click Here
Inter College List Click Here
Download Notice Click Here
Official Website Click Here

 

2021 में जितने भी स्टूडेंट मैट्रिक पास किए हैं उन्हें Inter 11th Admission में एडमिशन के लिए जल्द ही बिहार बोर्ड की तरफ से ऑफिस वेबसाइट लांच किया जाएगा जहां पर आप लोग 11th में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे

इसकी पूरी जानकारी आपको Officialy प्रोवाइड किया  गया है यहां पर जितने भी जानकारी आपको दिखाए जा रहे हैं Officialy Published किया गया है आप निचे से Download कर लें  2021 11वीं में एडमिशन के लिए जैसे ऑफिसली पब्लिश्ड हो जाएगा इसी साइट पर इसी पेज पर आपको 11th से जुड़ी सारी जानकारी आपको देखने को मिलेगा यह जानकारी पिछले साल के जानकारी पर आधारित है

#Inter_Addmission_2021 #OFSSInterAddmission #Bihar11thAddmission_Online #OnlineInterAddission #Bihar_Board_Inter(11th)Admission, #BSEB_11th_Admission_2021_Apply_Online