Inter 2nd Merit List Admission 2022: इंटर में नाम लिखवाने हेतु दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है यहां से डाउनलोड करें

Inter 2nd Merit List: इंटर में एडमिशन लेने के लिए दूसरा Merit List बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। इससे संबंधित अन्य जानकारी नीचे पढ़ें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से Session 2022-24 इंटर में Admission लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर यह है। कि 2nd Merit list 2 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा Second Merit list के अनुसार इंटर में Admission दो सितंबर से लेकर 7 सितंबर 2022 तक एडमिशन ले सकते हैं Intermediate 2nd Merit List से संबंधित अन्य जानकारी नीचे पड़े हैं। ताकि आप लोग आसानी से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकें।

Latest Update>> बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से इंटर में नामांकन हेतु Second Merit List आज जारी किया जाएगा परीक्षार्थी Intimation Later Download करके संबंधित कॉलेज में जाकर Admission ले

किस कॉलेज में मेरा नाम आया है यहाँ से देखें
Inter 2nd Merit List Admission 2022
Inter 2nd Merit List Admission 2022

Intermediate Second Merit List Bihar Board 2022-24

द्वितीय चयन सूची जारी करने की तिथि02.09.2022
महाविद्यालय द्वारा ओएफएसएस पोर्टल लोगिन कर सीट अपडेट किए जाने की अंतिम तिथि7.09.2022
नामांकन की तिथि02.09.2022 to 07.09.2022
विद्यार्थी द्वारा नामांकन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि02.09.2022 to 07.09.2022
तृतीय सूची के प्रकाशन की सूचना बाद में किया जाएगाAvailable Soon
अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो इस नंबर पर संपर्क करें0612-2230009

वैसे आवेदक जिनका First Merit List में हुआ था। और Slide Up के बाद Second List में नाम आया ऐसे विद्यार्थियों को यह सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा स्लाइड अप के लिए किए गए अनुरोध के आधार पर आपको दूसरी सूची मैं कॉलेज आवंटित किया गया है। अतः पहले के कॉलेज में आपके द्वारा लिए गए Admission को रद्द कर दिया गया तथा आपकी सीट को दूसरी विद्यार्थियों को आवंटित कर दिया गया इसीलिए आप से अनुरोध है। कि कृपया अपने सूचना पत्र में अंकित महाविद्यालय में अपना Admission 2 सितंबर 2022 से लेकर 7 सितंबर 2022 के बीच अवश्य करा लें अगर आपके द्वारा इस बीच नामांकन नहीं लिया जाता है तो आपका अभ्यार्थी तो रद्द कर दिया जाएगा।

Download Inter Intimation Latter Admission 2022-24 Bihar Board

BSEB Inter 2nd List

वैसे विद्यार्थियों से अनुरोध है कि जिनका चयन द्वितीय सूची में नहीं हुआ है क्योंकि उन्होंने BSEB Inter Admission के लिए जो भी विकल्प भरा था उनमें से उनके अंक प्रतिशत एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर उनका चयन उनके द्वारा दिए गए किसी भी विकल्प में संभव नहीं हुआ है। इसीलिए इसे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी द्वारा OFSS पर उपलब्ध सभी संख्याओं के सभी विषयों काSecond Cutt of List देखा जा सकता है। जिससे यह स्पष्ट होगा कि जिन महाविद्यालयों का आपने Choice भरा था उन सभी विद्यालयों का कटऑफ अंक आपके अंग से ज्यादा है।

Inter Intimation Latter Downlaod admission 2022
Inter Intimation Latter Downlaod admission 2022
Name of the BoardBihar School Examination Board
Name of the SystemFacilitation System for Students
Name of the ArticleInter 2nd Merit List 2022
Session2022  2024
Type of ArticleResults
Intermediate Courses1s. Arts
2nd. Science
3rd. Commerce
4th. Agriculture and
5th. Vocational etc.

अतः जिस किसी विद्यार्थी का Second (2nd) Merit List में नहीं हुआ है उन से अनुरोध है कि वह 2 सितंबर 2022 से 9 सितंबर 2022 के बीच अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से ओएफएसएस पोर्टल में लॉगिन कर नया विकल्प महाविद्यालय संघ तथा Merit List में उनके अंक एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर महाविद्यालय आवंटित किया जा सके। ऐसे विद्यार्थी को यह भी सुझाव दिया जाता है कि वह अपने महाविद्यालय समिति के वेबसाइट को खोलकर विभिन्न महाविद्यालयों के अलग-अलग विषयों का द्वितीय सूची देख ले।

Download Second (2nd) Merit List Bihar School Examination Board Patna Admission for Session 2022-24

  • Inter 2nd Merit List Download करने के लिए कंप्यूटर से अपना नामांकन पत्र की प्रति प्राप्त करने के लिए अपना कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रति एवं अपना मोबाइल नंबर जो उन्होंने ऑनलाइन करते समय दिए हैं वह अपने पास रखें।
  • सबसे पहले किसी ब्राउज़र में इस ofssbihar.in वेबसाइट को ओपन करें
  • उसके बाद होम पेज पर इंटरमीडिएट कक्षा में अपने चयन एवं नामांकन से संबंधित विद्यालय/ महाविद्यालय एवं संकाय की जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए लिंक पर क्लिक करें >>उसके बाद
  • आप एक अपना एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर बार कोड नंबर एवं जिस मोबाइल नंबर के माध्यम से उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं वह दर्ज करें आगे बढ़ने के बाद
  • आवेदक अपने द्वारा भरी गई सभी सूचना पुनः >जांच लें उसके बाद सबमिट करने पर
  • आवेदक डाउनलोड इंटीमेशन लेटर लिंक पर क्लिक करके अपना नामांकन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड एवं प्रिंट किए गए पत्र कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट
  • सभी अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति सभी दो-दो फोटो प्रतियां एवं अपना 6 प्रति फोटो लेकर संबंधित प्राचार्य से संपर्क कर अपना नामांकन कराएं
1st Division Scholarship Online Form
Download Inter 2nd Merit ListClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ

When will the Inter 2nd Merit List be released?

The second merit list will be released by the Bihar School Examination Committee on 2nd September 2022.

Last date for taking admission in Inter?

The last date as per the second merit list in Inter is kept till 7th September 2022

इंटर द्वितीय मेरिट सूची कब जारी की जाएगी?

दूसरी मेरिट सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी।

इंटर में एडमिशन लेने के लिए मेरिट लिस्ट डाउनलोड कैसे?

इंटर में एडमिशन लेने के लिए इंटीमेशन लेटर आप इस ofssbihar.in वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर आईडी, मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और डाउनलोड इंटीमेशन लेटर पर क्लिक करें इस तरह से आप इंटर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment