Inter Online Admission Bihar बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू है जो स्टूडेंट Session 2023-2025 इंटर में नामांकन करवाना चाहते हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए अच्छा अपॉर्चुनिटी है 17 मई 2023 से लेकर 26 मई 2023 तक इंटर में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन होगा ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है आवेदन करते समय आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा एवं आवेदन कैसे करना है अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को नीचे तक पढ़े
OFSS क्या है?
OFSS का मतलब होता है ऑनलाइन छात्रों के लिए सुविधा प्रणाली। यह भारत में बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल है। OFSS छात्रों को इंटरमीडिएट (11वीं) और स्नातक (डिग्री) पाठ्यक्रमों में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

इस प्रणाली का उद्देश्य छात्रों को आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने और उनकी पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करने की सुविधा प्रदान करना है। यह छात्रों के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली प्रदान करता है, जिसके माध्यम से वे अलग-अलग संस्थानों के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं बिना प्रत्येक संस्थान को व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता के बिना। एक बार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर, प्रणाली छात्र की पसंद और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एक मेरिट सूची उत्पन्न करती है।

Important Documents for 11th Admission 2023-25
अंतर कक्षा (इंटरमीडिएट) में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित हो सकती है, हालांकि यह आवश्यकताएं प्रदेश और विश्वविद्यालय के नियमों और विनियमों पर भी निर्भर करती हैं। नीचे दी गई सूची आपको आम दिशानिर्देश प्रदान करेगी:
Required Documents |
---|
Proof of Identity (Any one) |
– Birth Certificate |
– Aadhaar Card |
– Student ID Card |
– Voter ID Card |
– Ration Card |
Student Identification Document |
– Admit Card/Enrollment Card |
– Scholarship Card |
Application Form |
Academic Documents |
– Marksheet |
– Certificate |
– Pass Certificate |
Photocopies of All Documents |
Hostel Certificate (if applicable |
यह एक आम दस्तावेज सूची है और विशेष प्रक्रिया में बदलाव की संभावना है, इसलिए आपको संबंधित विश्वविद्यालय या प्रदेश के निर्देशों को सत्यापित करना चाहिए।
Read Instructions Before Applying Form
- OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
- आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
- इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो की निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
Bihar School Examination Board Patna Inter Admission 2023
- आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं |
- Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Offline Payment through Bank Challan (बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती HDFC Bank Ltd. अथवा Axis Bank की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
- आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
- आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
- अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
- यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है की आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |

Who Can Apply?
Students who have passed the matriculation or equivalent Examination from Bihar School Examination Board (BSEB), Central Board for Secondary Education (CBSE), Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) or any other national/ state boards are eligible to apply online for admission.
Students can apply in on‐line Common Application Form (CAF) available on https://ofssbihar.in and can be accessed from any place where Internet facility is available. The application fee for the online admission is Rs. 350/‐ only and the mode of payment has been described in Common application form (CAF).
This system makes the entire admission process transparent, reliable, hassle free and cost effective thereby reducing the anxiety of applicants/parents regarding the selection and related queries.

Apply Online | Click Here |
Login | Click Here |