Inter Scholarship Online

Inter Scholarship Online

Students Inform that go to ekalyan.bih.nic.in for Inter Scholarship Online For First Division Students Matric, Inter, Graduation e-kalyan.bih.nic.in.  Students of Bihar Board First Division will get ₹ 10000, Bihar Board will give a scholarship of up to ₹ 10000 for all their first-class passed students.

[su_box title=”Inter Scholarship 2020″ box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्रा द्वारा एनआईसी (NIC) के ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध कर दिया गया है सभी विद्यार्थी जाकर वहां पर चेक कर ले[/su_box]

 

Inter Scholarship Online

Inter Scholarship Online 2020

For this, online application is taking, as you have to apply online, today we will tell you about 80% of the students have passed this year in the tenth 10th examination conducted by Bihar Board. Students Will have to Go to E-Kalyan. (इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है जैसे आपको ऑनलाइन आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको बताएंगे बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित दसवीं परीक्षा में इस साल लगभग 80% छात्र छात्राएं पास हुए हैं )


Inter Scholarship Online | इंटर स्कॉलरशिप 2020 | 10,000 स्कॉलरशिप बिहार |Inter Scholarship Online |बिहार इंटर स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन 2020

किन Students को मिलेगा?

All the first-class students and students will have to apply online for the benefit of the scholarship to the students who have passed the first division and the government will give a scholarship of up to ₹ 10000 as incentive money. (जो भी छात्र और छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं उनको सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹10000 तक की छात्रवृत्ति देगी छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए सभी प्रथम श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा)


Inter Scholarship 2020

Inter Scholarship Online – इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए सभी छात्राओं को राशि उनकी ऑनलाइन डायरेक्ट DBT के माध्यम से उनके खाते में भेजे जाएंगे इसमें सभी छात्राओं जिन्हें ₹10000 की राशि मिलेगा सभी का लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिया गया है आपको कैसे चेक करना है स्टेप By स्टेप नीचे देखें जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में पास हुए सभी Category के छात्राओं को उनके जिला वाइज एवं संस्थान वार विवरण अपलोड कर दिया गया है चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देश का पालन करें सबसे पहले इस आर्टिकल के नीचे कल्याण का ऑफिशियल लिंक दिया है उस पर क्लिक कर दें करने के बाद ऑफिशल पेज पर खुल जाएगा जहां से आपको अपना लॉगइन करना होता है लॉग इन करने के पश्चात

योजना  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
वर्ष  2020
लाभार्थी  राज्य के अविवाहित छात्रा 
योग्यता  Inter Pass (12th)
राज्य  बिहार 
वेबसाइट edudbt.bih.nic.in/eduBihar.aspx

Inter Scholarship 2020 कैसे देखे

Inter Scholarship Online

Inter Scholarship Online – लॉग इन करने के लिए एनआईसी के वेबसाइट पर छात्राओं का पंजीयन संख्या और जन्मतिथि या इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल प्राप्तांक की आवश्यकता होती है यह तीनों जानकारी देकर आप लॉग इन कर सकते हैं लॉग इन करने के बाद यह ध्यान रखें कि बैंक खाता उस विद्यार्थी के नाम से ही खुला और रहना चाहिए तथा यह खाता किसी भी बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक

मान्यता प्राप्त या निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बिहार में अवस्थित किसी भी शाखा में खुला हुआ रहना चाहिए इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किए जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर करें यह जानकारी आप अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर आदि से प्राप्त कर सकते हैं.


How to Apply

All the information on the online application will be available in Ekalyan and also in this article. Students who pass the first class will be sent to the government. In the Scholarship scheme 2020, the incentive amount will send directly to the students and students in the bank account.

This time, the amount will be available to many students and students who have passed from the first class in the Bihar Board 10th examination, with the help of which they will use them in all their further studies. (इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए बहुत छात्र एवं छात्राओं को राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी मदद से वे अपने सभी आगे की पढ़ाई में उपयोग करेंगे कैसे आप को ऑनलाइन करना है आगे देखें)

Documents

Inter Scholarship Online What documents do you need During doing scholarships online? Students and students getting scholarship must have a certificate to pass in first-class, Aadhaar card should be a bank passbook, as well as an income certificate you have to upload while filling the form. is. (स्कॉलरशिप ऑनलाइन करते समय आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रथम श्रेणी में पास होने का सर्टिफिकेट रहना चाहिए आधार कार्ड रहना चाहिए बैंक पासबुक रहना चाहिए साथ ही साथ आय प्रमाण पत्र भी फॉर्म भरते समय आपको अपलोड करना पड़ता है)

  • Aadhar Card
  • Bank Account 
  • IFSC Code
  • Matric Pass out Certificate
  • Income Certificate

 

Important Links

Download Notice Click Here
Inter Scholarship Click Here
SC/ST Hostel Scheme Click Here
Official Website Click Here

Inter Scholarship online