IT Assistant Lekhapal Vacancy 2022: सरकारी नौकरी तलाशने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि जल्द ही बिहार सरकार के तरफ से पंचायतों में आरटीपीएस ऑफिस स्थापित करने जा रही है इससे जुड़ी जानकारी पहले से ही सरकार ने जारी कर दिया गया है अब इन पंचायतों में कार्य करने के लिए आरटीपीएस ऑफिस में आईटी असिस्टेंट एवं लेखापाल भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे आईटी असिस्टेंट एवं लेखापाल भर्ती हेतु प्रक्रिया बेल्ट्रॉन के तरफ से किया जाएगा
बिहार में अब आपको ब्लॉक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि सरकार ने जल्द ही लोक सेवा केंद्र (RTPS) के जरिए पंचायत में ही विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे- जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र एवं अन्य लोक सेवाओं अधिकार से संबंधित कार्य पंचायत में शुरू हो जाएंगे जिसके लिए 1-1 लेखापाल एवं आईटी सहायकों – IT Assistant Lekhapal Vacancy की नियुक्ति किया जाएगा पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने यह जानकारी 1 वर्ष कार्यकाल के उपलब्धि के दौरान स्पष्ट किया
IT Assistant Lekhapal Vacancy 2022
बिहार राज्य में जितने भी ब्लॉक हैं सभी में आईडी असिस्टेंट लेखापाल एवं ऑपरेटर सहित नियुक्ति से संबंधित सभी कार्य बेल्ट्रॉन के माध्यम से संपन्न किए जाते हैं बेल्ट्रॉन बिहार सरकार के अंतर्गत काम कर रहे हैं जो Operator को अच्छी तरह से तैयार करते हैं एवं उसे ब्लॉक में हो रहे कामकाज से अवगत कराते हैं उन्हें ट्रेनिंग देकर अपने पास उनका बायोडाटा रखते हैं यह सभी कार्य बेल्ट्रॉन के माध्यम से होता है जब सरकार को यह आवश्यकता होती है तो यह कार्य बेल्ट्रॉन को ही सौपता है और बेल्ट्रॉन अपनी माध्यम से अनुभवी ऑपरेटरों को एग्जामिनेशन से गुजार कर नियुक्ति की प्रक्रिया को संपन्न करता है
Post Name | IT Assistant Lekhapal Vacancy |
Department | Bihar State Electronics Development Corporation Limited |
Total Post | 8067 (Expected) |
Application Mode | Online |
Online Start date | Publish Soon… |
Online Last Date | Publish Soon… |
IT Assistant Vacancy Application
बिहार के 534 ब्लॉक है जिम्मी वेलकम के तरफ से समय-समय पर ऑपरेटर नियुक्त किए जाते हैं आने वाली वैकेंसी जिसमें आईटी असिस्टेंट और लेखापाल भर्ती IT Assistant Lekhapal Vacancy की प्रक्रिया भी बेल्ट्रॉन के माध्यम से किया जाएगा जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू हो जाते हैं हम आपको इसी लेख के अंतर्गत अपडेट देते रहेंगे इस वेबसाइट को समय-समय पर जरुर Visit करें

Apply Online | Available Soon |
FreeJobsfind | Home |