Jamin Rasid Kaise Kate: जमींन का रसीद काटे, खाता खेसरा, जामाबंदी, चौहदी

Jamin Rasid Kaise Kate: अगर आप अपनी जमीन का रसीद काटना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी मदद करेंगे बिहार राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से जमीन संबंधी प्रक्रिया ऑनलाइन डिजिटल कर दिया गया है यहां आपको अपनी जमीन का खाता, खेसरा, जमीन का रकबा एवं जमाबंदी जानने की प्रक्रिया बताऊंगा |

अगर आपको अपनी जमीन से संबंधित किसी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो अपनी समस्या या जमीन का रसीद या जमाबंदी अपडेट हमसे करवा सकते है अगर आप अपनी जमीन का रसीद काटना चाहते हैं Jamin Rasid Kaise Kate तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर आप अपनी समस्या भेजें संभवतः आपको मदद की जाएगी

Know More Jamabndi, Khata, Khesra, Rakwa

Land Record Details Jamin Ki Sabhi Jankari

सरकार ने अधिक संख्या में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से कर्मचारियों की बहाली की गई अब वह सभी कर्मचारी प्रत्येक जिलों में जमीनों का सर्वे कार्य पर लगे हुए हैं सभी जमीन की जमाबंदी, खाता, खेसरा, रखवा, भूमि का नक्शा एवं चौहद्दी अपडेट किया जा रहा है इसीलिए आप जल्द से जल्द अपनी जमीन की बायोडाटा जरूर अपडेट करवा ले अपने या अपने पंचायत के कर्मचारी से संपर्क करके सभी के लिए महत्वपूर्ण है

Latest Update>> जमीन की सभी जानकारी ऑनलाइन अपडेट करना आवश्यक है इसीलिए जल्द से जल्द अपनी जमीन का रसीद काटी जमाबंदी खाता खेसरा जरूर अपडेट करा ले

jamin ka rasid kaise kate
jamin ka rasid kaise kate
KeywordJamin Rasid Kaise Kate
Department NameRevenue and Land Reforms Department,
StateBihar
Application ModeOnline
Official Websitehttp://biharbhumi.bihar.gov.in

Benefits- Jamin Rasid Kaise Kate जमीन का रसीद काटने का फायदा

सरकार सर्विस जमींदारों को प्रत्येक वर्ष समय-समय पर जमीन का लगान वसूल किया जाता है लेकिन अगर आप समय से पहले या लंबे समय तक अपनी Jamin का लगान सरकार को नहीं देते हैं रसीद नहीं कटवाते हैं तो आपका जमीन नीलामी भी हो सकता है इसीलिए अपनी जमीन को समय पर Rasid जरूर Kata लेना चाहिए यह प्रक्रिया अब Online कर दिया गया है अगर आप समय पर रसीद कटवा ते हैं तो

  • आपके जमीन का मालिकाना हक बना रहेगा
  • आपको कभी भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देने होंगे और
  • सरकार के द्वारा किसानों के लिए लाई गई योजनाओं का समय पर मिलेगा

यह भी जरूर जानेअपनी जमीन का दाखिल ख़ारिज कैसे ऑनलाइन करें

What is Khata Khesra, Jamabandi, Khatian- क्या होता है खाता खेसरा,जमाबंदी,खतियान

अगर आप अपने जमीन के बारे में नहीं जानते हैं तो जरूर जान लेना चाहिए आप अपने दादा यहां पर दादा के जमीन पर रहते होंगे वह अपने जमीन को अपने अधिकार स्वरूप अभी तक रखा है बिहार सरकार ने जमीनी विवाद को देखते हुए इन पर अधिक काम का शुरुआत कर दिया गया है लेकिन सिर्फ सरकार के योगदान से यह सफल नहीं होगा सभी आम नागरिक को अपने जमीन की जानकारी सरकार को देने होंगे ताकि वह अच्छे से आपके जमीन के डाटा को अपलोड कर सकें

Bhumi Jankari Bihar
  • खाता– वहा होता है जिसमे आपकी जमीन मौजूद रहता है
  • एक खाता संख्या में अनेकों खेसरा संख्या/प्लॉट नंबर मौजूद रहते हैं जिस प्रकार से आपके बैंक खाते में अनेकों तरह से पैसा आने का रिकॉर्ड रहता है
  • खेसरा संख्या- खेसरा संख्या वह होता है जो आपके खेत का नंबर या आपके वास गृह का नंबर होता है
  • प्रत्येक चीज के के लिए उसका नाम या नंबर से संबोधित किया जाता है
  • उसी प्रकार आपके जमीन जिस पर आप रह रहे हैं खसरा संख्या से पह्चानित किया जाता है
  • जमाबंदी- जमाबंदी के अंतर्गत इसके अंदर में खाता संख्या, खेसरा संख्या मौजूद रहता है एक जमाबंदी के अन्दर अनेको खाता और खेसरा मौजूद रहते हैं

Jamin Rasid Kaise Kate Ki Prakriya- अपनी जमीन का रसीद कैसे काटे

अगर आप अपनी जमीन का रसीद कटवाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं मैं आपको आपके जमीन का रसीद काटकर आपके व्हाट्सएप पीडीएफ सेंड कर दूंगा जमीन का रसीद काटने की प्रक्रिया निचे देखें

  • जमीन का रसीद काटने के लिए राजस्व भूमि सुधार वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर ऑनलाइन लगान भुकतान पर क्लिक करें
  • अपना जिला चुने>> ब्लाक चुने>> पंचायत चुने
  • जमींन का भाग संख्या दर्ज करें>> खाता संख्या दर्ज करें
  • उसके बाद व्यू बटन पर क्लिक करें
  • अपने नाम पूरा पता लिखे और पेमेंट करें
Jamin Rasid Kaise KateClick Here
जमीन का रसीद कहां काटे हैं?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर लगान भुकतान पर क्लिक करके Jamin Rasid Kaise Kate अपने जमींन का रसीद काट सकते है |

जमीन का नक्शा कहां से डाउनलोड करें?

अपनी Jamin का नक्शा मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन देख सकते हैं अभी बिहार के सभी जिलों का नक्शा ऑनलाइन देखा नहीं जा सकता है लेकिन कुछ गांव का नक्शा पूरी तरह से अपडेट कर दिया गया है इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं

Leave a Comment