Jharkhand Corona Sahayata App Download Get 1000

Jharkhand Corona Sahayata App Download Jharkhand CM Hemant Soren has launched a mobile App Official Link covid19Help.jharkhand.gov.in for corona app Download. To help workers trapped due to lockdown outside the state. Jharkhand Corona Sahayata App Download from Official Site.

How to Download Corona Sahayata App

Corona Sahayata App इस एप को covid19help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।


How Many Rupees Give

Lockdown period, migrant laborers will provide financial assistance up to Rs 1000 the state government. The CM told us that this is an attempt to reach the migrant laborers through the mobile app and that it is our goal to provide assistance to all workers within a week.

 


मुख्यमंत्री राहत कोष , झारखंड से, झारखंड सरकार के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत झारखंड से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि दी जाएगी | इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता झारखंड[Jharkhand Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें |

यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो झारखंड राज्य के निवासी है तथा झारखंड राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है | इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है

  1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
  2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो झारखंड राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो

 

अन्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
  2. एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा |
  3. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा |
  4. इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा 

Jharkhand Corona Sahayata App

[su_heading]Sahayata App Jharkhand झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के बाहर लॉकडाउन के कारण फंसे श्रमिकों की सहायता हेतु मोबाइल एप लांच किया। इस एप को covid19help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को राज्य के प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए झारखंड मुख्यमंत्री विशेष सहायता मोबाइल एप लांच किया।[/su_heading]

 

[su_box title=”कितने राशी दिए जायेंगे “]इस मोबाइल एप से प्रवासी मजदूरों का डेटाबेस तैयार करने में मदद मिलेगी। लॉकडाउन की अवधि में प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार के द्वारा 1000 रुपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम ने इसे मोबाइल ऐप के जरिये प्रवासी मजदूर भाईयों तक पहुंचने का प्रयास बताते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी श्रमिकों को सहायता राशि उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। [/su_box]

 

[su_box title=”CM ने कहा “]मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर राज्य के वैसे मजदूर जो देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हैं उन्हें चिन्हित कर झारखंड सरकार आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराएगी। यह राशि प्रवासी मजदूरों को सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। यह राशि कम से कम एक हजार रुपए होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड विशेष सहायता योजना Mobile app से प्रवासी मजदूर भाईयों तक पहुंचने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया गया है।[/su_box]

Today Announced CM Hemant Soren

इस ऐप के माध्यम से प्रवासी मजदूर भाइयों को आर्थिक सहायता पहुंचायी जाएगी

उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित झारखंड विशेष सहायता योजना मोबाइल ऐप के उद्घाटन अवसर पर कही।

Download App Click Here
User Guide Click Here
Official Website Click Here

 

Important Information

  • The app can be downloaded by visiting the website’covid19Help.jharkhand.gov.in
  • Some facts will be confirmed during the application through the app. For example, the geo-location of the applicant should be outside the state.
  • The name of the applicant should match the name mentioned in its Aadhaar data.
  • The bank details given by the applicant should be from the state of Jharkhand.
  • Apart from this, the following data will be entered by the applicant. Applicant’s Home District, Block, Panchayat. Applicant’s name, father’s name, Aadhar number, bank details and current state and district where they are stranded Mobile number.
  • Identification will be verified from Aadhaar data and OTP of mobile number. Applicant will also have to upload his Aadhar card photograph and selfie